यहां मिलेंगे खूबसूरती के वो नुस्खे, जिन्हें किताबों ने नहीं, दादी-नानी ने पीढ़ियों से संजोकर आगे बढ़ाया और लोगों ने खुद आजमाया
खूबसूरत और स्वस्थ त्वचा हर किसी की चाहत होती है। लेकिन, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी त्वचा की पर्याप्त देखभाल नहीं कर पाते हैं। इसकी वजह से त्वचा पर सामान्य या गंभीर समस्याएं होनी शुरू हो जाती हैं। मुंहासे, दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स आदि त्वचा की सामान्य समस्याओं में आते हैं, जिनसे आमतौर पर अधिकतर लोग परेशान हैं। वहीं, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याएं त्वचा से जुड़ी गंभीर बीमारियां हैं, जिनके इलाज के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है। आम समस्याओं यानी मुंहासों, झुर्रियों, झाइयों, चेहरे के दाग-धब्बों, दानों आदि से छुटकारा पाने के लिए दादी-नानी के जमाने से चले आ रहे कई तरह के फेस पैक, DIY क्रीम, DIY सीरम और घरेलू नुस्खे आदि भी असरदार साबित हो सकते हैं।
Onlymyhealth के इस 'स्किन केयर डायरीज' सीरीज में हम आपके साथ ऐसे लोगों के स्किन केयर के अनुभव शेयर करते हैं, जिन्होंने अपनी किसी त्वचा समस्या के लिए या अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए किसी उपाय का प्रयोग शुरू किया और किसी निष्कर्ष पर पहुंचे। इसलिए यहां आपको कुछ लोगों के सकारात्मक अनुभव पढ़ने को मिलेंगे, तो कुछ लोगों के नकारात्मक अनुभव। यही नहीं, इस सीरीज में हम आपको लोगों के स्किन केयर रूटीन, उनके नए जमाने के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स या या डर्मेटोलॉजिकल ट्रीटमेंट्स के अनुभव भी शेयर करते हैं। लोगों के इन अनुभवों को पढ़कर आप भी अपनी त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने के बारे में जानकारी पा सकते हैं। इसमें आपको ड्राई स्किन, ऑयली स्किन और सेंसिटिव स्किन आदि सभी तरह की स्किन टाइप के लिए उपयुक्त Tried and Tested नुस्खे मिलेंगे।