यहां मिलेगी IVF से जुड़ी हर जानकारी, ताकि दूर हों आपके मन के सारे कंफ्यूजन और आपके घर में भी गूंजे खुशियों की किलकारी
IVF यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन, आज के समय में निःसंतान दंपत्तियों के लिए एक वरदान बन चुका है। इस प्रक्रिया द्वारा सालों से जिन घरों में बच्चे की किलकारियां नहीं गूंजी हैं, उन दंपत्तियों को आशा की एक नई किरण मिली है। पिछले एक-दो दशकों में पूरी दुनिया में युवा लोगों में इंफर्टिलिटी की समस्या तेजी से बढ़ी है और वैज्ञानिकों ने आगे इसके और ज्यादा बढ़ने की आशंका जताई है। इसलिए आईवीएफ पिछले एक दशक में काफी पॉपुलर हुआ है। लेकिन आज भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो कई तरह के मिथकों और धारणाओं के कारण या आधी-अधूरी जानकारी के कारण IVF को गलत मानते हैं। ऐसे में विज्ञान के इस वरदान के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से Onlymyhealth ने 'खुशखबरी विद IVF' कैंपेन शुरू किया। इस कैपेन के अंतर्गत आपको न सिर्फ बहुत सारे लोगों के आईवीएफ से जुड़े अनुभवों के बारे में पढ़ने को मिलेगा, बल्कि आईवीएफ की प्रक्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। ये जानकारियां हम देश के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स, फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट, हेल्थ एक्सपर्ट्स और डाइट एक्सपर्ट्स से बात करके आप तक पहुंचाते हैं। आईवीएफ एक सुरक्षित प्रक्रिया है, जिसका लाभ दुनियाभर के करोड़ों दंपत्ति उठा रहे हैं। ऐसे में अगर आपके मन में भी आईवीएफ से जुड़ा कोई मिथक या सवाल है या आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं, तो ये सब आपको यहां मिलेगा।