World IVF Day 2025: क्यों मनाया जाता है विश्व आईवीएफ दिवस? जानें इस साल की थीम, इतिहास और महत्व के बारे में

World IVF Day 2025 इस साल की थीम "Celebrating Hope" रखी गई है। इस थीम को आसान शब्दों में समझें तो इस थीम को आईवीएफ की उम्मीद पर फोकस किया गया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
World IVF Day 2025: क्यों मनाया जाता है विश्व आईवीएफ दिवस? जानें इस साल की थीम, इतिहास और महत्व के बारे में


World IVF Day 2025: आईवीएफ नैचुरल तरीके से कंसीव नहीं कर पाने वाले लोगों के लिए किसी उम्मीद से कम नहीं है। आईवीएफ के जरिए आज लाखों कपल माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं। आईवीएफ एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके जरिए अब मां बनने काफी आसान हो गया है। आईवीएफ के जरिए महिलाओं में एंब्रियो इंप्लांट किया जाता है, जिससे महिलाएं कंसीव कर सकती हैं।

हर साल 25 जुलाई को विश्व आईवीएफ दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे का मकसद और उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों को आईवीएफ के बारे में बताना और इसके प्रति जागरूक करना है। इस दिवस को मनाकर लोग आईवीएफ द्वारा जन्मे बच्चों के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हैं। आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं को कई सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि आपको कंसीव करने में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

World IVF Day 2025 की थीम

World IVF Day 2025 इस साल की थीम "Celebrating Hope" रखी गई है। इस थीम को आसान शब्दों में समझें तो इस थीम को आईवीएफ की उम्मीद पर फोकस किया गया है। दरअसल, बहुत से लोग आईवीएफ कराने के दौरान यह उम्मीद रखते हैं कि उनकी प्रेग्नेंसी भी सामान्य होगी और वह आईवीएफ द्वारा एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देंगी। इस थीम का कहना है कि आईवीएफ कराने वाले लोगों को इस प्रक्रिया के प्रति एक सकारात्मक उम्मीद रखनी चाहिए। 

World IVF Day 2025 का इतिहास

विश्व आईवीएफ दिवस (World IVF Day 2025 History) का इतिहास काफी पुराना रहा है। आईवीएफ की प्रक्रिया भले ही लोगों में आज या कुछ सालों पहले प्रचलित हुई हो, लेकिन वास्तव में आईवीएफ प्रक्रिया दशकों पुरानी है। दरअसल, सबसे पहली बार 25 जुलाई 1978 को लुईस जॉय ब्राउन नाम की बच्ची आईवीएफ प्रक्रिया द्वारा जन्मी थी। यह दुनिया का सबसे पहली आईवीएफ डिलीवरी थी। खास बात यह थी कि आईवीएफ से जन्मी यह बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ थी। इस दिन के बाद से ही दुनियाभर में आईवीएफ दिवस को जोर-शोर से मनाया जाने लगा।

विश्व आईवीएफ दिवस का महत्व

विश्व आईवीएफ दिवस अपने आप में काफी महत्व रखता है। विश्व आईवीएफ दिवस को दुनियाभर में मनाकर आईवीएफ ट्रीटमेंट को और ज्यादा प्रचलित किया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य और महत्व (IVF Day Significance) है कि आईवीएफ द्वारा जन्मे बच्चों और उनके माता-पिता का उत्साह बढ़ाया जाता है। इस दिन अच्छी खासी संख्या में लोग आईवीएफ दिवस के तौर पर आयोजित हुए कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। इस दिन हेल्थ केयर प्रोफेश्नल्स और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोग जगह-जगह पर आईवीएफ के तमाम कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित करते हैं। 

इसे भी पढ़ें - क्या आईवीएफ के दौरान महिलाएं नैचुरल रूप से प्रेग्नेंट हो सकती हैं? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर 

आईवीएफ कराने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

  1. आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने से पहले आपको अपने लाइफस्टाइल को अच्छा और हेल्दी रखना चाहिए।
  2. ट्रीटमेंट से पहले आपको योग, मेडिटेशन करना चाहिए और अपने मन को शांत रखना चाहिए।
  3. ऐसे में आपको नींद पूरी करने के साथ ही अपने वजन पर भी ध्यान देना चाहिए।
  4. आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने से पहले घबराएं नहीं और तनाव से बचें।
  5. इसके लिए आपको फल, सब्जियों को डाइट में शामिल करना चाहिए।

Read Next

IVF से जुड़े आम समझे जाने वाले ये 5 सवाल करते हैं सबको परेशान, डॉक्टर शोभा गुप्ता से जानें जवाब

Disclaimer

TAGS