ESR High in Hindi: ईएसआर (Erythrocyte Sedimentation Rate) एक ब्लड टेस्ट है। इस टेस्ट को शरीर में सूजन है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए करवाया जाता है। यह सूजन प्रतिरक्षा प्रणाली की चोट, संक्रमण या फिर किसी अन्य स्थिति की प्रतिक्रिया की वजह से हो सकती है। इसमें प्रतिरक्षा प्रणाली विकार, कुछ प्रकार के कैंसर या फिर रक्त विकार शामिल हो सकते हैं। जब ईएसआर का टेस्ट करवाया जाता है, तो इसका रिजल्ट कम या अधिक दिख सकता है। यानी कुछ लोगों में ईएसआर सामान्य होता है, तो कुछ में इसका कम या अधिक स्तर दिख सकता है। ईएसआर का कम या अधिक होना, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की ओर संकेत दे सकता है। आपको बता दें कि ईएसआर से सिर्फ सूजन का पता लगाया जा सकता है, लेकिन सूजन के कारण का पता नहीं चल सकता है। इस लेख में हम ईएसआर का स्तर अधिक होने के लक्षणों और कारणों (High ESR Symptoms and Causes in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे।
ईएसआर लेवल बढ़ने का क्या मतलब है?- High ESR Means in Hindi
ईएसआर यानी एरिथ्रोसाइट अवसादन दर (Erythrocyte Sedimentation Rate) एक ब्लड टेस्ट है। लाल रक्त कोशिकाएं, ब्लड सैंपल से कितनी जल्दी अलग हो रही है, यह इसे मापता है। जिससे रक्त का थक्का यानी ब्लड क्लॉट नहीं बनाता है। जब ईएसआर का स्तर अधिक होता है, तो इसका मतलब है कि लाल रक्त कोशिकाएं यानी रेड ब्लड सेल्स डूब रही हैं। यह स्थिति सूजन या कोशिका क्षति का कारण बन सकती है। जितनी तेजी से लाल रक्त कोशिकाएं डूबती हैं, ईएसआर का स्तर उतना ही अधिक होता है।
विस्तार में समझने के लिए आपको बता दें कि ईएसआर टेस्ट के लिए रक्त के एक नमूने को प्रयोगशाला में भेजा जाता है। रक्त के इस नमूने को एक लंबी और पतली टेस्ट ट्यूब में रखा जाता है। इसमें पता लगाया जाता है कि लाल रक्त कोशिकाएं कितनी जल्दी ट्यूब के नीचे बैठ या डूब रही हैं। आमतौर पर लाल रक्त कोशिकाएं ट्यूब पर धीरे-धीरे डूबती हैं, लेकिन सूजन की स्थिति में रेड ब्लड सेल्स एक साथ चिपक जाती हैं और तेजी से डूबने लगती हैं। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर में एक सक्रिया रोग की वजह से हो सकता है।
ईएसआर बढ़ने के लक्षण- High ESR Symptoms in Hindi
जब शरीर में ईएसआर का स्तर बढ़ता है, तो कुछ लक्षणों का अनुभव हो सकता है। इनमें शामिल हैं-
- जोड़ों में दर्द
- जोड़ों में अकड़न
- दृष्टि में परिवर्तन
- गंभीर सिरदर्द
- लगातार वजन कम होना
- कंधे और गर्दन में दर्द
- पाचन संबंधी समस्याएं (कब्ज या दस्त)
- बुखार
- मल में खून निकलना
- भूख कम लगना
- हीमोग्लोबिन का स्तर कम होना

ईएसआर बढ़ने के कारण- High ESR Causes in Hindi
अगर ईएसआर का स्तर अधिक आया है, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में सूजन की स्थिति पैदा हो रही है। यह सूजन निम्न कारणों की वजह से हो सकती हैं-
- आर्टरी रोग
- गठिया या अर्थराइटिस
- सिस्टमैटिक वैस्कुलिटिस
- पोलिमेल्जिया रुमेटिका
- इंफ्लेमेटरी बाउल सिंड्रोम
- किडनी रोग
- इंफेक्शन
- ऑटोइम्यून रोग
- दिल की बीमारी
- कुछ प्रकार के कैंसर
अगर आपके ईएसआर टेस्ट का रिजल्ट सामान्य नहीं है, तो इसका मतलब है कि यह एक चिकित्सीय स्थिति है। इसके लिए आपको उपचार की जरूरत होती है। लेकिन कुछ मामलों में गर्भावस्था, उम्र बढ़ने या फिर मोटापे की वजह से भी ईएसआर का स्तर प्रभावित हो सकता है। इस स्थिति में आपको डॉक्टर से कंसल्ट करने की जरूरत होती है।