गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में इम्यूनिटी कमजोर रहती है। कई लोग मानते हैं कि सर्दियों में खाया गर्मियों में काम आता है। इसलिए सर्दियों में डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सर्दी के मौसम में अगर आप कोई हर्बल टी डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है। दूध की चाय के बजाय अगर आप हर्बल टी पीते हैं, तो इससे सर्दियों में वजन बढ़ने का खतरा भी कम होता है। ऐसे में मेथी दाने की चाय पीना भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद मिनरल्स और विटामिन्स कई स्वास्थ्य समस्याओं में आराम देते हैं। सर्दियों में होने वाली कई समस्याएं मेथी की चाय पीने से ठीक होती है। आइये लेख में जानें सर्दियों में मेथी की चाय पीने से मिलने वाले फायदे।
सर्दियों में मेथी की चाय पीने से क्या फायदे मिलते हैं? Fenugreek Tea Benefits In Winter
इम्यूनिटी बूस्ट होती है- Boost Immunity
सर्दियों में खांसी-जुकाम और फ्लू से बचाने के लिए मेथी की चाय फायदेमंद है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ विटामिन सी भी पाया जाता है। इसके सेवन से इम्यून सिस्टम हेल्दी रहता है। मेथी की चाय की तासीर गर्म होती है। इससे शरीर में गरमाहट रहती है और बीमारियों का खतरा कम होता है।
पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है- Good For Digestion
सर्दियों में लोगों को पाचन संबंधित समस्याएं ज्यादा रहती हैं। ऐसे में लोगों को कब्ज, ब्लोटिंग और एसिडिटी ज्यादा होती हैं। लेकिन मेथी की चाय पीने से इन समस्याओं में आराम मिल सकता है। मेथी में डायजेस्टिव प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे डाइजेशन ठीक रहता है।
इसे भी पढ़ें- डायबिटीज में पिएं मेथी की चाय, तेजी से घटेगा ब्लड शुगर
खांसी-जुकाम में आराम दे- Cold and Cough
सर्दियों में खांसी-जुकाम होना आम बात है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मेथी की चाय अच्छा विकल्प है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो इंफेक्शन दूर करने में मदद करते हैं। इसके सेवन से गले को आराम मिलता है और समस्या कम होती है।
ब्लड शुगर कंट्रोल रहती है- Control Blood Sugar
मेथी दाना ब्लड शुगर बैलेंस रखने के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए शुगर के पेशेंट को यह चाय पीने की सलाह दी जाती है। सर्दियों में डाइट में बदलाव होने से ब्लड शुगर लेवल में फर्क आ सकता है। इसलिए इसे कंट्रोल रखने के लिए मेथी की चाय जरूर पीनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- जामुन की पत्ती, नीम और मेथी की चाय पीने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानें रेसिपी और फायदे
वजन कम होता है- Helps In Weight Lose
वजन कम करने के लिए भी मेथी की चाय फायदेमंद है। इसके सेवन से इंफ्लेमेशन कम होती है। यह बॉडी में जमा एक्स्ट्रा फैट कम करने में मदद करती है। इसलिए वेट लॉस के लिए इसे डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
दिनभर में आप एक कप मेथी की चाय पी सकते हैं। अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या की दवा लेते हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह पर इसका सेवन करें।