Coconut Curd Chach Benefits: गर्मियों में तापमान बढ़ने के कारण हमारे शरीर का तापमान भी बढ़ने लगता है। इसलिए इस दौरान तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करना चाहिए। गर्मियों में तापमान बढ़ने के कारण बॉडी डिहाइड्रेट जल्दी हो जाती है। ऐसे में शरीर को ठंडा रखने वाली वाली चीजें जैसे गोंद कतीरा, दही, लस्सी और छाछ का सेवन करना चाहिए। गर्मियों के दौरान नारियल के दही से बनी छाछ पीना भी फायदेमंद माना जाता है। पहले नारियल के दूध से दही बनाया जाता है। फिर इससे छाछ तैयार की जाती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं इसके सेवन से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं? आइये लेख में जानें गर्मियों में इसका सेवन करना कैसे फायदेमंद है।
गर्मियों में नारियल के दही से बने छाछ के फायदे- Benefits of Consuming Coconut Curd Chaach
शरीर को ठंडा रखता है- Keep Body Cool
नारियल के दही से बनी छाछ गर्मियों में शरीर को ठंडा रखती है। नारियल के दही में शरीर को ठंडा रखने वाले गुण मौजूद होते हैं। इसके सेवन से बॉडी हीट कम होती है और गर्मियों में होने वाली समस्याएं भी कम होती हैं। इसके सेवन से हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन नहीं होता है।
इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस रहता है- Balance Electrolytes
गर्मियों में हीट बढ़ने के कारण इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है। इसके कारण कमजोरी, उल्टी और चक्कर आने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। लेकिन, नारियल की छाछ पीने से बॉडी में पोटेशियम, मैग्नीशियम और सोडियम लेवल मेंटेन होता है। इससे बॉडी को हाइड्रेट रहने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- पानी में नेचुरल तरीके से इलेक्ट्रोलाइट्स बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, दिनभर रहेगी एनर्जी
पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है- Improve Digestion
गर्मियों में लोगों को पाचन संबंधित समस्याएं ज्यादा होती हैं। ऐसे में, नारियल की छाछ पीने से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है। इसमें प्रोबायोटिक्स भी मौजूद होते हैं, जो डाइजेशन इम्प्रूव करने में मदद करते हैं। इसके सेवन से एसिडिटी व ब्लोटिंग कम होती है और गट हेल्थ इम्प्रूव होती है।
जल्दी पच जाती है- Digest Easily
डेरी प्रोडक्ट्स को पचा पाना कुछ लोगों के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में नारियल के दही ही छाछ बेस्ट ऑप्शन होती है। नारियल के दही की छाछ हल्की होती है और पचने में आसान होती है। गर्मियों में जिन लोगों को भूख कम लगती है वो नारियल की छाछ का सेवन कर सकते है। गर्मियों में लाइट मील के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें- शरीर में इलेक्ट्रॉलाइट बैलेंस करने के लिए अपनाएं ये 4 आयुर्वेदिक उपाय
बॉडी डिटॉक्स होती है- Detox Body
नारियल की छाछ पीने से बॉडी डिटॉक्स होने में मदद मिलती है। इससे लिवर फंक्शन इम्प्रूव होता है और बॉडी डिटॉक्स होती है। ये बॉडी को हाइड्रेट करती है जिससे शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं। इसके सेवन से एक्टिव और एनर्जेटिक रहने में मदद मिलती है।
एनर्जी बनी रहती है- Maintain Energy
गर्मियों में बॉडी डिहाइड्रेट होने से एनर्जी लेवल कम होने लगता है। ऐसे में, बॉडी को एक्टिव और एनर्जेटिक रखने के लिए नारियल की छाछ बेहतर ऑप्शन है। नारियल की छाछ में हेल्दी फैट्स मौजूद होते हैं, जो बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी देने में मदद करते हैं।
स्किन हेल्थ इम्प्रूव होती है- Improve Skin Health
नारियल की छाछ पीने से स्किन हेल्थ इम्प्रूव होती है। ये बॉडी को हाइड्रेट रखती है जिससे स्किन हेल्थ को भी फायदा होता है। इससे गर्मियों में एक्ने-ब्रेकआउट की समस्या नहीं होती है। यह स्किन ड्राईनेस और स्किन इरिटेशन कम करती है।
निष्कर्ष
नारियल की छाछ पीने से ओवरऑल हेल्थ को फायदा होता है। इसके सेवन से बॉडी हीट कम होती है और डाइजेशन इम्प्रूव होता है। इसके सेवन से बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस होता है और बॉडी एक्टिव रहती है। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।