झड़ चुके बालों को दोबारा पाने और बालों को घना बनाने के लिए घर पर बनाएं ये खास हेयर ग्रोथ ऑयल, जानें तरीका

बालों के झड़ने और टूटने से परेशान हैं, तो घर पर बनाएं ये खास हेयर ग्रोथ टॉनिक, जो आपकी खोपड़ी पर नए बाल उगाएगा और बालों का झड़ना-टूटना बंद करेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
झड़ चुके बालों को दोबारा पाने और बालों को घना बनाने के लिए घर पर बनाएं ये खास हेयर ग्रोथ ऑयल, जानें तरीका

बालों का झड़ना या टूटना (Hair Fall or Hair Breakage) हर किसी को दुखी करता है। यूं तो हर दिन लगभग 100 बाल सभी के टूटते हैं। लेकिन अगर आपके बाल ज्यादा तेजी से टूटें और नए बाल न उगें, तो खोपड़ी (स्कैल्प) थोड़े दिन में खाली नजर आने लगती है। अगर बालों का झड़ना तुरंत न रोका (Stop Hair Fall) जाए और नए बालों को उगाने (New Hair Growth) की गति जल्दी से न बढ़ाई जाए, तो व्यक्ति जल्द ही गंजा नजर आने लगता है। बालों के गिरने के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं, जैसे- प्रदूषण, गलत हेयर केयर रूटीन, शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी या फिर अनुवांशिक कारणों से। इसलिए इसके सही कारण का पता लगाकर बालों को टूटने से रोकना जरूरी है। नए बाल उगाने के लिए और पुराने बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए हम आपको बता रहे हैं एक खास हेयर ग्रोथ टॉनिक (Hair Growth Oil), जिसे आप आसानी से अपने घर में बना सकते हैं।

hair fall and hair breakage

जरूरी सामग्री

  • सरसों का तेल
  • मेथी के बीज

कैसे बनाएं ये खास हेयर ग्रोथ ऑयल या टॉनिक?

  • सबसे पहले एक पैन में आधा लीटर शुद्ध सरसों का तेल लीजिए।
  • अब इसमें एक मुट्ठी के करीब मेथी के दाने को डालिए।
  • अब इस पैन को गैस पर रखिए और धीमी आंच पर गर्म होने दीजिए।
  • तेल को तेज आंच पर मत रखिए क्योंकि इसे उबालना नहीं है।
  • आपको धीमी आंच पर तेल को तब तक पकाना है, जब तक मेथी के दाने हल्के काले न पड़ जाएं। इसमें लगभग 15-20 मिनट लगेंगे।
  • अब आंच बंद कर दीजिए और तेल को ठंडा होने के लिए लगभग आधा घंटा रख दें।
  • ठंडा हो जाने के बाद इस तेल को छानकर किसी बॉटल में भर लें और मेथी के बीजों को फेंक दें।
  • आप देखेंगे कि सरसों के तेल का रंग थोड़ा गहरा हो गया है, बदल गया है। इसके अलावा इसकी खुश्बू में भी मेथी के दानों की महक आ जाएगी।

कैसे करना है इस हेयर ग्रोथ ऑयल का प्रयोग

सरसों के तेल और मेथी के बीजों के अर्क से बना ये तेल आपके बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है। इस तेल को रेगुलर लगाने से आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे, झड़ना बंद हो जाएंगे और बाल घने हो जाएंगे। आपको इस तेल को रात में इस्तेमाल करना है। सोने से 1 घंटे पहले बालों की जड़ों में इस तेल को लगाएं और अच्छी तरह मसाज करें। इसके बाद सुबह उठकर बालों को हर्बल शैंपू से धो लें। ध्यान रखें कि आपको हर 3 दिन में ये तेल लगाना है।

इसे भी पढ़ें: बालों और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं अलसी के बीज, जानें 5 ऐसे फायदे जिनके बारे में कम जानते हैं लोग

hair growth tonic

अपनी समस्या के अनुसार बदल सकते हैं तेल

  • मेथी के दानों को आप सरसों के तेल में गर्म पकाकर लगाएंगे, तो आपके नए बाल उगेंगे और पुराने बाल मजबूत होंगे।
  • अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं, ऊपर बताई गई विधि से बनाया गया मेथी का तेल तो लगाएं ही, साथ ही हर दूसरे दिन आंवला का तेल लगाएं।
  • अगर आपको बालों की लंबाई बढ़ानी, घनापन बढ़ाना है और बालों को चमकदार खूबसूरत बनाना है, तो आप सरसों के तेल की जगह ऑलिव ऑयल का भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे बालों का वॉल्यूम बढ़ेगा।

Read More Articles on Hair Care in Hindi

 

Read Next

For Hair: बेजान बालों में जान डाल देते हैं ये 8 फूड, डाइट में जरूर करें शामिल

Disclaimer