स्ट्रेट बाल सभी को बहुत लुभाते हैं। इन दिनों कई ऐसी महिलाएं हैं, जो अपने बालों को स्ट्रेट करवाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स और हीट ट्रीटमेंट का यूज करती हैं। यही नहीं, अपने बालों की अच्छी तरह देखभाल भी करती हैं, ताकि ट्रीटमेंट लंबे समय तक चल सके। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं स्ट्रेट बालों की ट्रेंड किस तरह युवा महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वहीं, अगर हम स्ट्रेट बालों की देखभाल करने की बात करें, तो इन्हें स्पेशल केयर की जरूरत होती है। अगर आप सही तरह से बालों की केयर नहीं करते हैं, तो इससे बालों को नुकसान हो सकता है, बाल कमजोर होकर झड़ सकते हैं। यहां हम आपको सही गाइडेंस दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप बालों की केयर कर सकते हैं।
माइल्ड शैंपू का यूज करें (Use Mild Shampoo)
स्ट्रेट बालों की केयर करने के हमेशा माइल्ड यानी लाइट शैंपू का यूज करना चाहिए। माल्ड शैंपू यानी ऐसा शैंपू, जिसमें सोडियम लॉरेथ सल्फेट न हो। इस तरह के शैंपू से स्ट्रेट बाल रूखे हो जाते हैं और कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों को सॉफ्ट और स्ट्रेट बनाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, बढ़ेगी खूबसूरती
बालों को उलझने न दें (Detangle Hair)
अगर आपके स्ट्रेट बाल बहुत ज्यादा उलझने लगे हैं, तो समझ जाइए कि आपके बालों की केयर प्रॉपर तरीके से नहीं हो रही है। आपको चाहिए कि अपने स्ट्रेट बालों को आपस में उलझने न दें। उलझने से बचाने के लिए आप शैंपू के बाद कंडीशनर का यूज कर सकती हैं। इससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे और उलझने से बचे रहेंगे। इसके अलावा, बालों को उलझने से बचाने के मोटे दांतों वाली कंघी से पहले कंघी करें, इसके बाद पतले दांतों वाली कंघी का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें: घुंघराले से घुंघराले बाल हो सकते हैं सीधे, बालों को स्ट्रेट करने के लिए अपनाएं ये 3 नुस्खे
सही कंडीशनर का यूज करें (Use Right Conditioner)
यह सही है कि स्ट्रेट बालों की केयर के लिए कंडीशनर का उपयोग करना बहुत जरूरी है। लेकिन बालों के टेक्सचर और टाइप के अनुसार कंडीशनर का उपयोग करना चाहिए। आप किसी एक्सपर्ट की मदद से यह जान लें कि आपके बालों पर किस तरह का कंडीशनर सूट करता है। कंडीशनर की मदद से बाल मॉइस्चराइज होते हैं।
इसे भी पढ़ें: Hair Care: इन 7 स्टेप्स के साथ करेंगे बालों को स्ट्रेट तो मिलेगा मनचाहा लुक और डैमेज भी नहीं होंगे आपके बाल
गीले बालों को कंघी न करें (Avoid Combing Wet Hair)
गीले बालों को कभी भी सुलझाने की कोशिश न करें। ध्यान रखें, गीले बाल कमजोर होते हैं और उन्हें जबरदस्ती सुलझाने की कोशिश से ये टूटने लगते हैं। जब बाल प्राकृतिक रूप से सूख जाए, इसके बाद ही कंघी का उपयोग करें। इसके साथ, जैसा कि पहले भी कहा गया है कि बालों को सुलझाने के लिए मोटे दांतों वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें।
सिंपल हेयर स्टाइल अपनाएं (Keep Styling Simple)
स्ट्रेट हेयर में कभी भी ऐसे हेयर स्टाइल न अपनाएं, जिसके लिए आपको इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करना पड़े। इसके लिए, जरूरी है कि बालों की स्टाइलिंग सिंपल करें। यही नहीं, अपने स्ट्रेट बालों को कभी भी ओवर हीट न करें। बालों पर स्ट्रेटनर या ड्रायर का यूज करने से बाल कमजोर होकर झड़ने लग सकते हैं। इससे बाल कमजोर भी हो जाते हैं।
दो मुंहे बालों को काटें (Trim Your Split Ends)
स्ट्रेट बालों को समय-समय पर ट्रिम करते रहना चाहिए। अगर आपके बाल दो मुंहे हैं, इससे बाल कमजोर होने लगते हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो प्रत्येक चार से छह सप्ताह में एक बार स्प्लिट एंड्स कटवाते रहना चाहिए। इससे बालों की ग्रोथ बनी रहती है और दो मुंहे बालों से छुटकारा भी मिल जाता है।
image credit: freepik