बालों को सॉफ्ट और स्ट्रेट बनाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, बढ़ेगी खूबसूरती

Soft Hair Tips in Hindi: रूखे और बेजान बाल बहुत खराब लगते हैं। ऐसे में आप अपने बालों को सॉफ्ट, स्ट्रेट बनाने के लिए कुछ उपाय आजमा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को सॉफ्ट और स्ट्रेट बनाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, बढ़ेगी खूबसूरती

How to Make Hair Soft and Straight at Home: लंबे, घने, मुलायम और चमकदार बाल महिलाओं की खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं। लेकिन वहीं रूखे, बेजान और डैमेज बाल पूरे लुक का खराब भी कर देते हैं। यहीं वजह है कि महिलाएं अकसर अपने बालों को सॉफ्ट, स्ट्रेट बनाने के लिए तरह-तरह के हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं, लेकिन ये काफी खर्चीला होता है। अगर आप भी अपने बालों को सॉफ्ट, शाइनी और स्ट्रेट बनाना चाहती हैं, तो कुछ उपाय आजमा सकती हैं।

तो चलिए जानते हैं बालों को सॉफ्ट कैसे करें (How to Make Hair Soft)

1. नारियल का दूध (Coconut Milk for Hair)

नारियल का दूध बालों के लिए के लिए काफी लाभकारी होता है। इससे बाल मुलायम और सीधे बनते हैं। 

  • इसके लिए आप एक कटोरी में नारियल का दूध लें।
  • इसमें नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें। 
  • इसे रातभर फ्रिज में रख दें।
  • सुबह इस पेस्ट को अपने बालों, जड़ों पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • 30 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
  • इसके लिए ठंडा पानी और माइल्ड सल्फेट फ्री शैंपू का यूज करें।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप हफ्ते में 1 बार इसे अप्लाई कर सकते हैं।  

नींबू का रस बालों को सीधा करने में मदद करता है। साथ ही स्कैल्प की गंदगी को भी हटाता है। नारियल पानी बालों की कंडीशनिंग करता है। इसे लगाने से आपके बाल सॉफ्ट और स्ट्रेट नजर आने लगेंगे।

soft hair tips

2. गर्म तेल से बालों की मालिश (Hot Oil Massage for Hair)

गर्म तेल से बालों की मालिश करें? बालों की मालिश करने से बाल सॉफ्ट और लंबे बनते हैं। इससे बालों में नमी बनी रहती है।

  • इसके लिए आप 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल लें।
  • 1 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल भी लें।
  • इन दोनों को गर्म कर लें। फिर थोड़ा गुनगुना होने पर इससे बालों की मालिश करें।
  • तेल को बालों, स्कैल्प और जड़ों पर अच्छी तरह से लगाएं। 
  • इससे लगभग 15 मिनट तक बालों की मालिश करें। 
  • आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 
  • आपको हफ्ते में एक दिन बालों की गर्म तेल से मालिश जरूर करनी चाहिए।

गर्म तेल से बालों की मालिश करने से बाल मुलायम बनते हैं, हाइड्रेट होते हैं और फ्रिजी होने से बचते हैं। साथ ही इससे बालों में चमक आती है। बाल लंबे और स्ट्रेट बनते हैं।

3. दूध और शहद (Milk and Honey for Hair Straightening)

दूध और शहद का कॉम्बिनेशन बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। इन दोनों को बालों पर एक साथ लगाने से बाल मुलायम बनते हैं, लंबे और सीधे भी होते हैं।

  • इसके लिए आप आधा कप दूध लें। इसमें 2 चम्मच शहद डाल दें।
  • इसके बाद इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं। 
  • इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं।
  • लगभग 2 घंटे बाद बालों को साफ पानी, माइल्ड शैंपू से धो लें। 

दूध में मौजूद प्रोटीन बालों को पोषण देता है, इससे बाल मजबूत बनते हैं। वहीं शहद बालों की नमी को सील करने का काम करता है। इससे बाल सॉफ्ट और स्ट्रेट बनते हैं। बालों में शाइन भी आती है।

4. केला और पपीता (Banana and Papaya Hair Mask)

  • बालों को सीधा करने के लिए आप केला और पपीते का मास्क भी लगा सकते हैं। इससे बाल चमकदार भी बनेंगे।
  • इसके लिए आप 1 पका हुआ केला लें और आधा पपीता लें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • फिर इसे अपने सभी बालों, स्कैल्प पर लगाएं। 
  • मास्क को सूखने दें, फिर बालों को पानी से धो लें।

केला और पपीता हेयर मास्क लगाने से बालों को पोषण मिलता है। बालों की कंडीशनिंग होती है। साथ ही बाल मुलायम, चमकदार और हेल्दी भी बनते हैं।

How to Make Hair Soft and Straight: आप भी अपने बालों को सॉफ्ट और स्ट्रेट बनाने के लिए नारियल दूध, नींबू का रस, शहद और दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही बालों की गर्म तेल से मालिश करना भी जरूरी है। 

Read Next

बालों की कई समस्याओं को दूर करता है आर्निका का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer