Hair Straightening Tips: इन दिनों लड़कियों के बीच स्ट्रेट बालों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बालों को स्ट्रेट करने के लिए कुछ लड़कियां पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च करती हैं और हेयर्स में स्ट्रेटनिंग ट्रीटमेंट करवाती हैं। पार्लर के प्रोडक्ट्स से बाल कुछ महीनों तक तो स्ट्रेट रहते हैं, लेकिन बाद में बारिश के पानी, धूप और धूल से खराब हो जाते हैं। अगर आप भी बालों को स्ट्रेट करने की ख्वाहिश रखती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने से 5 तरीकों (Straighten Hair Naturally) के बारे में।
अंडे और चावल के आटे से बालों को बनाएं स्ट्रेट - Egg And Rice Flour For Straight Hair
बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने का सबसे आसान तरीका है अंडा और चावल का आटा। अंडे में पाया जाने वाला प्रोटीन और चावल के पोषक तत्व बालों को पोषण देते हुए स्ट्रेट करने में मदद करते हैं। आप बालों में अंडे और चावल के आटे का हेयर मास्क लगा सकते हैं।
अंडे और चावल के आटे का हेयर मास्क कैसे बनाएं
बाउल में 1 अंडे की सफेद जर्दी, 1/4 कप चावल का आटा डालकर अच्छे से मिक्स करें।
इस मिश्रण में 1/4 मुल्तानी मिट्टी डालकर मिश्रण बनाएं।
इस मिश्रण बालों को स्ट्रेट करते हुए एक-एक हिस्सों में बांटकर लगाएं।
बालों पर कम से कम 1 घंटे तक इसे लगा रहने दें।
जब ये पेस्ट अच्छे से सूख जाए तो सल्फेट-फ्री शैंपू का उपयोग कर बालों को अच्छे से धो लें।
बालों को सुखाने के बाद स्ट्रेटनिंग मशीन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
सप्ताह में 2 बार ही ऐसा करने से आपको बालों में फर्क महसूस होने लगेगा।
दूध और शहद - Milk And Honey For Straight Hair for Straight Hair
दूध और शहद बालों को स्ट्रेट करने के लिए बेस्ट माना जाता है। दूध और शहद में मौजूद केराटिन और प्रोटीन के पोषक तत्व बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने में मदद करते हैं। बालों को स्ट्रेट करने के लिए आप दूध और शहद का हेयर मास्क बालों में अप्लाई कर सकते हैं।
दूध और शहद का हेयर मास्क कैसे बनाएं
दूध और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच शहद और 1 कप दूध डालकर अच्छे से मिलाएं।
इस मिश्रण को बनाने के बाद एक स्प्रे बोतल में इसे डालें।
दूध और शहद के मिश्रण को बालों पर लगाने से पहले बालों को शैंपू से धो लें।
फिर इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं।
इसे अपने बालों में 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें।
इसके बाद बालों को बिना शैम्पू के नॉर्मल पानी से धो लें।
कुछ ही सप्ताह में आपको बालों पर शहद और दूध का असर दिखने लगेगा।
इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर लगाएं दालचीनी और तेजपत्ते का फेस पैक, एक्ने और पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा
एलोवेरा जेल और दही से बालों को बनाएं स्ट्रेट - Aloe vera gel and dahi for Straight Hair
एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फोलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है, जो बालों को टूटना और गिरना रोकता है। वहीं दही के पोषक तत्व बालों को पोषण देने का काम करते हैं। बालों को स्ट्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल और दही का इस्तेमाल किया जा सकता है।
एलोवेरा जेल और दही का हेयर मास्क कैसे बनाएं
एलोवेरा जेल और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच दही और एलोवेरा जेल डालें।
इस मिश्रण को तब तक अच्छे से मिलाएं जब तक की स्मूथ पेस्ट तैयार न हो जाए।
इस पेस्ट को बालों में लगाने से पहले कंघी से बालों को हिस्सों में बांट लें।
इसके बाद कंघी में पेस्ट को डुबोकर बालों के हिस्सों में बांटकर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक इसे छोड़ दें।
एलोवेरा जेल और दही का हेयर मास्क क्लीन करने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।
सप्ताह में 2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।
Image Credit- freepik