बालों में लगाएंं नीम का पानी, म‍िलेंगे ये 5 बेहतरीन फायदे

Neem Water for Hair: बालों में इंफेक्‍शन हो या गंजेपन की समस्‍या। नीम के पानी से बालों की इन समस्‍याओं को दूर क‍िया जाता है। जानें अन्‍य फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों में लगाएंं नीम का पानी, म‍िलेंगे ये 5 बेहतरीन फायदे

बालों के ल‍िए नीम के पानी के फायदे: बालों से जुड़ी कई समस्‍याएं जैसे बाल झड़ना, रूसी होना या गंजेपन का इलाज करने के ल‍िए नीम का पानी फायदेमंद माना जाता है। नीम में व‍िटाम‍िन ई, व‍िटाम‍िन सी, ल‍िनोल‍िक एस‍िड, ओल‍िक एस‍िड जैसे पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं। बालों के ल‍िए नीम का पानी इस्‍तेमाल करने से बाल संक्रमण से बचते हैं और मजबूत बनते हैं। इस लेख में हम बालों के ल‍िए नीम के पानी के फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका जानेंगे।

neem water benefits  

बालों में नीम का पानी कैसे लगाएं?

  • नीम का पानी बनाने के ल‍िए नीम की पत्तियों को धोकर साफ कर लें।
  • नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबालें।
  • पानी उबलने के बाद उसे छानकर एक एयरटाइट कंटेनर में स्‍टोर कर लें। 
  • हफ्ते में 3 से 4 बार नीम के पानी का सेवन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बालों पर लगाएं नीम का तेल, दूर होंगी कई समस्याएं और मिलेंगे ये 6 फायदे

1. समय से पहले बाल नहीं होंगे सफेद 

नीम के पानी की मदद से बालों के समय से पहले सफेद होने की समस्‍या को दूर कर सकते हैं। नीम की पत्तियों में एंटीऑक्‍सीडेंट गुण मौजूद होते हैं ज‍िससे बालों को सफेद होने से बचा सकते हैं। बालों को सफेद होने से बचाने के ल‍िए रोजाना बालों को नीम के पानी के धोएं। शैंपू के बाद रोजाना एक मग नीम का पानी भी बालों पर डाल सकते हैं।

2. बालों को म‍िलेगा हाइड्रेशन 

केम‍िकल्‍स या हेयर स्‍टाइल‍िंग मशीनों के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। पानी का सेवन कम करने के ल‍िए भी बालों में रूखापन नजर आ सकता है। बालों की ड्राईनेस दूर करने के ल‍िए नीम के पानी का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है। कई बार बालों के एंड्स भी ड्राई हो जाते हैं ज‍िसका इलाज करने के ल‍िए बालों पर नीम का पानी लगा सकते हैं। इसके ल‍िए 1 ग‍िलास गुनगुना पानी लें। उसमें नीम का पाउडर म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को बालों के ट‍िप्‍स पर लगाएं। 10 म‍िनट के ल‍िए छोड़ दें। फ‍िर साफ पानी से स‍िर धो लें।    

3. जूं का इलाज 

बालों में जूं का इलाज करने के ल‍िए नीम का पानी फायदेमंद माना जाता है। नीम में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। आयुर्वेद में जूं का इलाज करने के ल‍िए नीम के तेल का इस्‍तेमाल भी क‍िया जाता है। जूं की समस्‍या दूर करने के ल‍िए नहाने से पहले बाल में नीम का पानी लगाएं। आधे घंटे के ल‍िए बालों पर पानी लगा रहने दें। बाल सूखने के बाद एंटी-लाइस शैंपू से बालों को धो लें।

4. घने और लंबे बाल 

घने और लंबे बाल पाने के ल‍िए नीम के पानी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नीम की पत्ति‍यों को पानी में उबाल लें। पानी ठंडा हो जाए, तो उसे बालों पर तेल की तरह लगाएं। 10 से 15 म‍िनट माल‍िश करें। नीम के पानी को दही के साथ म‍िलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार बालों पर दही और नीम का हेयर मास्‍क लगा सकते हैं। इस घरेलू उपाय की मदद से तनाव और स‍िर दर्द को कम करने में भी म‍दद म‍िलती है। 

5. डैंड्रफ से म‍िलेगा छुटकारा 

डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए भी नीम का पानी फायदेमंद माना जाता है। स्‍कैल्‍प में इंफेक्‍शन को दूर करने के ल‍िए नीम का पानी बाल और स्‍कैल्‍प पर लगाना फायदेमंद होता है। नीम के पानी को अपने शैंपू या कंडीशनर में म‍िला सकते हैं। ऑयल‍िंग के दौरान भी तेल के साथ नीम का पानी म‍िलाकर लगा सकते हैं।       

Balo Ke Liye Neem Ke Fayde: बालों में डैंड्रफ, स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन, जूं, सफेद बाल, रूखापन, वॉल्‍यूम न होना आद‍ि समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए नीम के पानी को फायदेमंद माना जाता है।

Read Next

Haircare: बालों पर इस तरह लगाएं बेसन, बाल बनेंगे काले और घने

Disclaimer