ग्लिसरीन हमेशा से ही एक मॉइस्चराइजर और ह्यूमिकटेंट की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है। दरअसल, ये त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करता है। पर क्या आपको पता है कि ग्लिसरीन है क्या? दरअसल, ग्लिसरीन (Glycerin Uses in Hindi), ग्लिसरॉल है जो कि शुगर और अल्कोहल का कार्बनिक कंपाउंड है और कई बार साबुन बनाने की प्रक्रिया में सब-प्रोडक्ट के रूप में निकलता है। ये गाढ़ा, रंगहीन, गंधहीन और थोड़ा मीठा स्वाद वाला तरल पदार्थ है जो छूने में चिपचिपापन होता है। ग्लिसरीन को लोग खाने में, चेहरे पर लगाने और बालों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर ड्राई स्किन और खुश्की वाले लोग ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं। ये त्वचा को नमी प्रदान करता है और स्किन को अंदर से रिफ्रेश करके ड्राईनेस में कमी लाता है। इसके अलावा ग्लिसरीन को ऑयली और सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए, विस्तार से जानते हैं स्किन पर ग्लिसरीन लगाने के फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका।
ग्लिसरीन लगाने के फायदे-Glycerine benefits for skin in hindi
1. त्वचा को मॉइस्चराइज करता है
ग्लिसरीन न केवल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है बल्कि स्किन में अंदर से हाइड्रेशन को बढ़ावा देता है। यह त्वचा के निचले स्तर (डर्मिस) से नमी को ऊपरी स्तर (एपिडर्मिस) तक खींचता है, जिससे त्वचा अंदर से मॉइस्चराइज हो जाती है और स्किन पर चमक बनाए रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा ग्लिसरीन के फायदे की बात करें तो, ये भी है कि त्वचा में शांत सनसनी पैदा करता है जो कि संवेदनशील त्वचा को भी कोमल बनाचा है। इसके अलावा जिनकी स्किन सूरज की तेज रोशनी और बाहरी प्रदूषण से डैमेज हो गई है उनके लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल त्वचा को रिफ्रेश करने में मदद करता है।
2. स्किन की टोनिंग में मददगार
ग्लिसरीन स्किन की टोनिंग में मदद करता है। ये स्किन के अंदर जाकर तरोताजा करता है। ये फ्री रेडिकल्स के कारण त्वचा को होने वाले नुकसानों में कमी लाता है और त्वचा को अंदर से कसता है। साथ ही ग्लिसरीन त्वचा की रक्षा करता है और त्वचा पर नमी की सुरक्षात्मक परत को बनाए रखने में मदद करता है। ग्लिसरीन त्वचा और उन तत्वों के बीच एक अवरोध पैदा करता है जो इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : ये हैं डेली स्किन केयर रूटीन के 5 जरूरी स्टेप्स, त्वचा जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए करें फॉलो
3. बेहतरीन एक्सफोलिएटर भी है ग्लिसरीन
ग्लिसरीन त्वचा को अंदर से एक्सफोलिएट करता है। इसकी खास बात ये है कि जब आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हैं तो त्वचा को ऑयली नहीं बनाता और ना ही स्किन पोर्स को बंद करता है। इस तरह ये सुरक्षित क्लींजर की तरह भी काम करता है। इससे त्वचा पर मुहांसे नहीं होते। साथ ही ये पिग्नेंटेशन को कम करने में भी मददगार है।
4. एंटी एजिंग है ग्लिसरीन
ग्लिसरीन का उपयोग झुर्रियों को कम करने के लिए भी किया जाता है। ये त्वचा की महीन रेखाओं को कम करता है। ये पहले तो त्वचा में नमी प्रदान करता है और फिर इसे अंदर से भरता है यानी कि टूटी हुई त्वचा की टोनिंग करता है। इसके बाद ये त्वचा की लोचपन को बढ़ावा देता है और झुर्रियों को होने से रोकता है। इस तरह ये एक बेहतरीन एंटी एजिंग प्रोडक्ट है।
5. ब्लैकहैड हटाने में मददगार
ब्लैकहेड्स त्वचा की खूबसूरती छीन लेते हैं। ऐसे में ग्लिसरीन ब्लैकहैड्स को हटाने में मददगार है। ग्लिसरीन की मदद से आप त्वचा के पोर्स को अंदर से साफ कर सकते हैं जो कि ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करता है। आप इसे अलग-अलग प्रकार के फेसपैक और स्क्रब बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : सरसों के फूल के फायदे: सरसों के फूल से बनाएं त्वचा के लिए ये खास लेप, मिलेंगे ये 5 फायदे
ग्लिसरीन कब लगाना चाहिए- Glycerin Uses in Hindi
ग्लिसरीन को आप कभी भी लगा सकते हैं पर इसे लगाने का सही समय रात है। इसके अलावा आप इसे कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि
1. ग्लिसरीन का उपयोग आप ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए कर सकते हैं। इसे आप गुलाब जल और एलोवेरा में मिला कर लगा सकते हैं।
2. ग्लिसरीन का उपयोग आप किसी भी प्रकार की स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए कर सकते हैं। जिसमें कि आप मुल्तानी मिट्टी में इसे मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. त्वचा की चमक बढ़ाने और सन टैन से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू और गुलाब जल जैसे अन्य उत्पादों के साथ ग्लिसरीन का उपयोग कप सकते हैं।
4. एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए आप कपूर में ग्लिसरीन मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. नॉर्मल स्किन की पीएच बैलेंस करने के लिए आप वैसलीन में ग्लिसरीन मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो, इन तमाम प्रकारों से आप स्किन के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा भी बालों के लिए भी ग्लिसरीन का उपयोग कर सकते हैं, जो कि बालों को अंदर से हेल्दी बनाता है। साथ ही आप ग्लिसरीन से सनस्क्रीन बना कर स्किन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
all images credit: freepik