Doctor Verified

बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कम करने का देसी इलाज है ये पानी, जानें पीने का तरीका और फायदे

शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में आप अपने शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को करने और दिल की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए अपनी डाइट में इस देसी पानी को शामिल कर सकते हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कम करने का देसी इलाज है ये पानी, जानें पीने का तरीका और फायदे


बढ़ते तनाव, खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट के कारण लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम बहुत ज्यादा बढ़ गया है। पिछले कुछ सालों से दुनियाभर में कई लोगों की कम उम्र में मौत का कारण हार्ट अटैक और स्ट्रोक के कारण हुई है। दरअसल, खानपान की गलत आदतों और शारीरिक गतिविधियों की कमी से लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियां काफी ज्यादा बढ़ गई है। इतना ही नहीं खराब कोलेस्ट्रॉल के कारण भी लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग दिल को हेल्दी रखने के उपाय और दिल को हेल्दी रखने के लिए क्या पीना चाहिए? इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं। लेकिन, अपने दिल को हेल्दी रखने और कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आप अपनी डाइट में अदरक का पानी शामिल कर सकते हैं। आइए रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं कि हाई कोलेस्ट्रॉल में अदरक का पानी पीने के क्या फायदे हैं और ये दिल की सेहत पर कैसे असर डालता है?

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए पिएं अदरक का पानी - Ginger Water Benefits For Cholesterol in Hindi

डॉ. श्रेय शर्मा के अनुसार, "अदरक का पानी कोलेस्ट्रॉल कम करने में बहुत फायदेमंद होता है। इसके मेटाबॉलिक प्रभाव के कारण ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है।" इसलिए इस अदरक का पानी पीने से सेहत को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं जैसे-

1. खराब कोलेस्ट्रॉल कम करता है

अदरक में मौजूद जिंजरोल जैसे कंपाउड्स होते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल यानी LDL और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में मदद करते हैं, जिससे दिल की धमनियों में प्लाक बनने का जोखिम कम होता है।

इसे भी पढ़ें: धमनियों में जमा कोलेस्ट्रॉल के कणों साफ कर सकता है मौसमी जूस, जानें रोज 1 गिलास पीने के फायदे

2. अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है

सीमित मात्रा और नियमित रूप से अदरक का सेवन करने से शरीर में HDL यानी अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे लिपिड प्रोफाइल को संतुलित रखना आसान होता है।

3. ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है

अदरक का पानी पीने से ब्लड वेसल्स को आराम करने में मदद मिलती है, जिससे ब्लड प्रेशर को नॉर्मल रखना आसान होता है। इतना ही नहीं अदरक का सेवन ब्लड को पतला करने में भी फायदेमंद होता है।

drink-for-cholesterol-control-inside

4. पाचन के लिए बेहतर

नियमित रूप से अदरक का पानी पीने से पेट में गैस, अपच, सूजन और ब्लोटिंग की समस्या से राहत मिल सकती है। इसका पानी पाचन को बेहतर रखता है, जो दिल पर ज्यादा दबाव पड़ने से रोक सकता है।

इसे भी पढ़ें: न बढ़ेगा मोटापा, न ही कोलेस्ट्रॉल; दादी-नानी द्वारा बताए गए तरीके से खाएं नॉन वेज फूड

5. मेटाबोलिक सिंड्रोम में सुधार

अदरक का सेवन करने से इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होता है, मोटापा कंट्रोल में रहता है, और दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम होता है।

अदरक का पानी कैसे तैयार करें?

अदरक का पानी बनाना बहुत आसान है। इस पानी को बनाने के लिए 1-2 इंच ताजा अदरक का टुकड़ा और 1 कप पानी लें। अदरक धोकर कद्दूकस कर लें। अब एक बर्तन में पानी और अदरक डालकर उसे उबाल लें और फिर 5 से 10 मिनट तक मीडियम आंच पर उबालें। बस आपका अदरक का पानी तैयार है, इसे छानकर एक कप में निकालें। आप चाहे तो इस पानी को ऐसे ही पी सकते हैं या फिर इसमें स्वाद जोड़ने के लिए नींबू का रस या शहद मिला सकते हैं और सुबह खाली पेट इस पानी को पी सकते हैं।

निष्कर्ष

कोलेस्ट्रॉल और दिल की सेहत के लिए अदरक का पानी फायदेमंद होता है। लेकिन, इसे संतुलित मात्रा में लेना जरूरी है। इसके साथ ही, दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करने के लिए संतुलित भोजन करें, नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और कोई भी स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में क्या दिक्कत होती है?

    शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर कई तरह तरह की समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें सबसे आम दिल से जुड़ी बीमारी का जोखिम है। हाई कोलेस्ट्रॉल के कारम फैट और अन्य पदार्थ ब्लड वेसल्स में जमा हो सकते हैं, जिसे शरीर में ब्लड का फ्लो बिगड़ सकता है और इसके कारण सीने में दर्द, सांस फूलना, थकान और पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है।
  • 40 की उम्र में कोलेस्ट्रॉल कितना होना चाहिए?

    40 की उम्र में आपके शरीर में कुल कोलेस्ट्रॉल 200 mg/dL से कम होना चाहिए, और LDL, यानी खराब कोलेस्ट्रॉल 100 mg/dL से कम होना चाहिए Qj HDL यानी अच्छा कोलेस्ट्रॉल पुरुषों के लिए 40 mg/dL से ज्यादा और महिलाओं में 50 mg/dL से ज्यादा होना चाहिए।
  • कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर क्या-क्या परहेज करना चाहिए?

    शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आपको कुछ खास खाद्य पदार्थों से परहेज करना जरूरी है, जिसमें ट्रांस फैट, हाई कोलेस्ट्रॉल वाले फूड्स, प्रोसेस्ड और पैकेट वाले फूड्स और ज्यादा शुगर और रिफाइंड कार्ब्स शामिल है।

 

 

 

Read Next

फैटी लिवर के हैं मरीज? समोसे और पकौड़ों के बजाए शाम को खाएं ये हेल्दी

Disclaimer

TAGS