Expert

यात्रा के दौरान अक्‍सर होती है कब्ज और ब्लोटिंग की समस्‍या? राहत के ल‍िए डाइट में शाम‍िल करें ये 7 चीजें

यात्रा में कम पानी पीना, फाइबर की कमी, फास्ट फूड, लंबे समय तक बैठना और रूटीन बदलने से कब्ज व ब्लोटिंग होती है, जिससे पेट भारी और असहज लगता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
यात्रा के दौरान अक्‍सर होती है कब्ज और ब्लोटिंग की समस्‍या? राहत के ल‍िए डाइट में शाम‍िल करें ये 7 चीजें


यात्रा करना रोमांचक तो होता है, लेकिन कई बार यह हमारे पाचन तंत्र पर बुरा असर डाल सकता है। लंबी यात्रा के दौरान खानपान की अनियमितता, कम पानी पीना, फाइबर की कमी और ज्यादा देर तक बैठे रहने से कब्ज (Constipation) और ब्लोटिंग (Bloating) की समस्या आम हो जाती है। खासकर जब सफर हवाई जहाज, ट्रेन या बस से हो, तो शरीर की सामान्य दिनचर्या बिगड़ जाती है, जिससे गैस, पेट फूलने और भारीपन की दिक्कतें हो सकती हैं। फास्ट फूड, कम पानी पीना और शारीरिक गतिविधि की कमी इस समस्या को और बढ़ा सकते हैं। ऐसे में, अगर आप चाहते हैं कि आपकी यात्रा आरामदायक हो और पेट से जुड़ी कोई परेशानी न हो, तो आपको अपने आहार में कुछ खास चीजों को शामिल करने की जरूरत है। कुछ प्राकृतिक खाद्य पदार्थ ऐसे होते हैं जो पाचन में फायदेमंद होते हैं और कब्ज से राहत दिलाने के साथ-साथ गैस और पेट फूलने की समस्या को भी कम करते हैं। ये खाद्य पदार्थ न केवल आपके पाचन को दुरुस्त रखते हैं, बल्कि आपको एनर्जेटि‍क भी बनाए रखते हैं, जिससे आप यात्रा का भरपूर आनंद उठा सकें। तो आइए जानते हैं कि यात्रा के दौरान कब्ज और ब्लोटिंग से राहत पाने के लिए कौन-से 7 सुपरफूड्स आपकी डाइट का हिस्सा होने चाहिए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के न्‍यूट्र‍िवाइज क्‍लीन‍िक की न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा से बात की।

1. पपीता- Papaya

papaya-benefits

पपीता प्राकृतिक रूप से पाचन एंजाइम पैपेन (Papain) से भरपूर होता है, जो भोजन को तेजी से पचाने में मदद करता है। इसमें मौजूद फाइबर, कब्ज की समस्‍या से राहत दिलाता है और पेट को हल्का रखता है। अगर आप सफर में कब्ज से बचना चाहते हैं, तो सुबह या नाश्ते में पपीता जरूर खाएं।

इसे भी पढ़ें- कब्ज होने पर मलत्याग को आसान बनाने के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स, जल्दी मिलेगा आराम

2. दही- Yogurt

दही प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है, जो आंतों के गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है और पाचन तंत्र को मजबूत करता है। सफर के दौरान दही खाने से न केवल कब्ज की समस्या दूर होती है, बल्कि यह पेट फूलने और एसिडिटी से भी राहत दिलाता है।

3. भीगे हुए चिया सीड्स- Soaked Chia Seeds

चिया सीड्स फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो पाचन को दुरुस्त रखते हैं और कब्ज से राहत दिलाते हैं। सफर में जाने से पहले एक गिलास पानी में एक चम्मच चिया सीड्स भिगोकर रखें और इसे सुबह के समय पिएं।

4. नींबू पानी- Lemon Water

नींबू पानी शरीर को डिटॉक्स करता है और पाचन तंत्र को एक्‍ट‍िव बनाता है। सुबह-सुबह गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पीने से पेट साफ होता है और कब्ज से राहत मिलती है। यात्रा के दौरान इसे पीने से पेट हल्का और आरामदायक रहता है।

5. सौंफ- Fennel Seeds

fennel-seeds-benefits

सौंफ में प्राकृतिक रूप से एंटीऑक्‍सीडेंट्स और फाइबर होते हैं, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं और गैस, एसिडिटी व ब्लोटिंग से राहत दिलाते हैं। सफर के दौरान अगर पेट भारी महसूस हो या गैस की समस्या हो, तो एक चम्मच सौंफ चबाएं या सौंफ की चाय पिएं। यह पेट की मांसपेशियों को रिलैक्स करके कब्ज से भी राहत दिलाने में मदद करता है।

6. नारियल पानी- Coconut Water

नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो डिहाइड्रेशन के लक्षण से बचाता है और पेट को साफ रखने में मदद करता है। यह पेट की गैस और ब्लोटिंग को भी कम करता है, जिससे सफर में आरामदायक महसूस होता है।

7. ओटमील- Oatmeal

ओटमील घुलनशील फाइबर से भरपूर होता है, जो आंतों में पानी को सोखकर मल को नरम बनाता है और आसानी से बाहर निकालने में मदद करता है। अगर आप सफर के दौरान कब्ज से बचना चाहते हैं, तो ब्रेकफास्ट में ओट्स का सेवन करें।

यात्रा के दौरान इन 7 सुपरफूड्स को डाइट में शामिल करने से आप कब्ज और ब्लोटिंग से बच सकते हैं और अपनी ट्रिप का पूरा आनंद ले सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या ज्यादा चाय पीने से डिहाइड्रेशन हो सकता है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer