Hair Care Remedy: सफेद बालों को जड़ से बनाएं काला, महीने में बस 4 बार ट्राई करें ये हेयर केयर नुस्खा

फिटकरी का इस्तेमाल सालों से बालों को रंगने के लिए किया जाता रहा है। तो आइए जानते हैं फिटकरी से बाल काले करने के उपाय।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Care Remedy: सफेद बालों को जड़ से बनाएं काला, महीने में बस 4 बार ट्राई करें ये हेयर केयर नुस्खा

आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी बालों के सफेद होने से परेशान हैं। दरअसल बाल सफेद होने के पीछे सबसे कारण डाइट से जुड़ी गड़बड़ियां हैं। उसके बाद शरीर में मेलामाइन की कमी भी कई बार बालों के सफेद होने का कारण बन जाती है। ऐसे में बहुत से लोग बालों को काला करने के लिए केमिकल्स और दवाई की मदद लेते हैं। पर इससे अक्सर बाल काले होने के साथ खराब भी हो जाते हैं। वहीं इन चीजों से स्कैल्प में सूजन और शरीर में कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती हैं। तो, इन सब के परे आज हम आपको बाल काला करने का नेचुरल तरीका बताने जा रहे हैं, जो सच में बहुत कारगर रहा है। दरअसल ये नुस्खा फिटकरी की मदद से बाल काला करने से जुड़ा हुआ है। तो आइए विस्तार से जानते हैं इस नुस्खे के बारे में।

insidegreyhairs

सफेद बालों को काला करने के लिए फिटकरी (Home Remedies to Turn White Hair Black)

फिटकरी त्वचा और बाल दोनों के लिए लंबे से इस्तेमाल किया जा रहा है। आप फिटकरी का उपयोग (Fitkari Uses And Benefits For Hair) करके घर पर आसानी से अपने बालों को रंग सकते हैं। दरअसल फिटकरी खनिजों में पाया जाने वाला एक रासायनिक यौगिक है, जो बालों को रंगने के लिए कारगर तरीके से काम करता है। अगर आप फिटकरी के पानी को बालों पर रेगुलर लगाएं, तो ये आपको सफेद बालों से निजात दिला देगी। तो आइए जानते हैं फिटकरी का पानी बनाने का तरीका।

काले बालों के लिए फिटकरी का पानी (Fitkari Uses And Benefits For Hair)

सामग्री

  • -फिटकरी
  • -नींबू
  • -करी पत्ता
  • -सूखा आंवला
  • -पानी
insidealum

इसे भी पढ़ें : जवानी में सफेद होते बालों को फिर से काला बना सकते हैं ये 4 योगासन, जानें घर पर इन्हें करने का आसान तरीका

बनाने का तरीका

  • -पहले पानी लें और उसे किसी बर्तन में उबलने के लिए चढ़ा दें।
  • -अब इसमें सूखे हुए आंवले को डाल दीजिए।
  • -इसके बाद इसमें करी पत्ता डाल दें।
  • -अब नींबू का रस निकाल कर इस पानी में डाल लें।
  • -अब सब उबलने लगे तो थोड़ा सा फिटकरी पीस कर इसमें डाल लें।
  • -अब जब इसका रंग बदलने लगे और ये थोड़ा सा ही बचे तो इस गैस से उतार लें।
  • -अब इसे छान कर पानी को अलग निकाल लें।
  • -अंत में ठंडा होने पर इस पानी से अपने बाल धो लें।

इस तरह फिटकरी के इस पानी से महीने में लगभग चार बार इस्तेमाल करें और आप पाएंगे कि आपके बाले काले हो रहे हैं। ज्यादा काले बाल हो तो आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस नुस्खे में इस्तेमाल हुई हर चीज बालों के लिए फायदेमंद है। आंवला जहां बालों को सिल्की और साफ करता है, वहीं करी पत्ता बाल झड़ने से रोकता है और नींबू रूसी पर काबू पाता है। इस तरह कुछ मिलाकर फिटरकरी का पानी आपके बालों के लिए फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें : Hair fall remedy: बालों के झड़ने से परेशान हैं आप? रुजुता दिवेकर से जानें इससे निजात पाने का कारगर तरीका

इसके साथ ही फिटकरी का इस्तेमाल शरीर से अनचाहे बाल हटाने और त्वचा को शांत करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच फिटकरी पाउडर को एक चम्मच गुलाब जल के साथ मिलाएं और बालों पर लगा दें। फिर वैक्सिंग या शेविंग का उपयोग करके बालों को हटा दें। वहीं अगर आपका चेहरा एक्ने से भरा हुआ है, तो इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए त्वचा पर लगा कर छोड़ दें। फिर इसे धो लें। आप महसूस करेंगे कि फिटकरी जलती हुई त्वचा को शांत करके राहत देगी।

Read more articles on Hair-Care in Hindi

Read Next

दाढ़ी को घना और आकर्षक बनाने के लिए जरूरी हैं ये 5 विटामिन्स, आहार में जरूर करें शामिल

Disclaimer