देश में ओमिक्रोन से हुई 'पहली मौत',1200 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से पहली मौत की पुष्टि, ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 1270।
  • SHARE
  • FOLLOW
देश में ओमिक्रोन से हुई 'पहली मौत',1200 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या


देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में नाइजीरिया से लौटे के 52 साल के संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। इस व्यक्ति की मौत के बाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट में ओमिक्रोन से संक्रमित होने की भी जानकारी है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति का महाराष्ट्र के पिपरी चिंचवाड इलाके में इलाज चल रहा था। ओमिक्रोन से संक्रमित होने के अलावा इस व्यक्ति को पिछले 13 साल से डायबिटीज की समस्या भी थी। देश में ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति की पहली मौत रिपोर्ट होने के बाद चिंता और बढ़ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों की तरफ से कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बड़े कदम उठाये जा रहे हैं। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण के अलावा कोरोना वायरस के पिछले वैरिएंट का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है।

पिछले 24 घंटे में आये रिकॉर्ड मामले (Coronavirus Cases In Last 24 Hours)

Omicron-Dealth-Cases-Update

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के साथ-साथ कोरोना के पिछले वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 2 दिन से देश में आ रहे नए मामले चिंताजनक हैं। भारत में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 1200 से ज्यादा हो गए हैं। देश में दिल्ली और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं जहां पर कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,764 नए मामले दर्ज किये गए हैं जिसे बाद देश में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 91,361 हो गयी है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे में  220 लोगों की मौत दर्ज की गयी है और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 1270 हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें : COVID को लेकर अच्छी खबर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 2 वैक्सीन और 1 नई दवा को मिली मंजूरी

दिल्ली और मुंबई में स्थिति गंभीर (Coronavirus Omicron Variant Cases In Delhi And Mumbai)

देश के 22 राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण पहुंच चुका है लेकिन दिल्ली और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं जहां पर स्थिति अधिक चिंताजनक बनी हुई है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 450 मामले दर्ज किये गए हैं जिनमें से 46 प्रतिशत मामलों में किसी भी तरह का अंतर्राष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है। दिल्ली में ओमिक्रोन के 25 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इनमें से ज्यादातर मामले विदेशों से यात्रा कर लौटे लोगों में पाए गए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से 54 प्रतिशत लोगों में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है। महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है राज्य में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5,368 नए मामले दर्ज किये गए हैं।

Omicron-Death-Cases-Update

इसे भी पढ़ें : कोरोनावायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट से है कितना अलग? जानें इसके नए लक्षण

देश में ओमिक्रोन संक्रमण की स्थिति (Omicron Variant Cases In India)

देश में पिछले 24 घंटों में मिले नए मामलों के बाद ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 961 से बढ़कर 1270 हो गयी है। देश में पिछले 24 घंटों में ही ओमिक्रोन के मामलों में 32 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है और 1 मरीज की संक्रमण के चलते मौत की पुष्टि भी हुई है। देश के 23 राज्यों में फैल चुके ओमिक्रोन के संक्रमण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 450 मामले हो गए हैं और इसके बाद राजधानी दिल्ली ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है जहां पर 320 मामलों की पुष्टि की गयी है। गुजरात में ओमिक्रोन के मामले 97 हैं वहीं केरल में 109 और राजस्थान में 69 मामले दर्ज किये गए हैं। इन 5 राज्यों में ओमिक्रोन का संक्रमण सबसे ज्यादा है।

ओमिक्रोन से हुई पहली मौत पर अधिकारियों की राय अलग

रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसे ओमिक्रोन से देश में होने वाली पहली मौत माना जा रहा है। महाराष्ट्र के राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 52 वर्षीय व्यक्ति जो नाइजीरिया से यात्रा कर लौटा था उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। अधिकारियों के बयान में कहा गया है कि व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते नहीं हुई है। लेकिन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट से यह पता चला है कि मरीज कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से भी संक्रमित था।

(all image source - freepik.com)

 

Read Next

24 घंटे में दिल्ली में लगभग 50% तो मुम्बई में 70% बढ़े कोरोना केस, देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 781

Disclaimer