देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का कहर लगातार बढ़ रहा है, देश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले चौंकाने वाले हैं। देश के 21 राज्यों में दस्तक दे चुका कोरोना वायरस का नया रूप दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। राज्यों में ओमिक्रोन संक्रमण को रोकने के लिए तमाम पाबंदियां लगाई गयी हैं लेकिन ये सब बेअसर साबित होती दिख रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मौजूद आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 781 हो गए हैं। देश के 21 राज्यों में ओमिक्रोन वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में मिले मामलों के बाद दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट के कुल 238 मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के डेटा के मुताबिक राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण नया रूप धारण कर रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में लगभग 50 प्रतिशत कोरोना के मामले बढे हैं और वहीं महाराष्ट्र में 70 प्रतिशत की बढोत्तरी देखी गयी है।
देश में ओमिक्रोन संक्रमण की स्थिति (Omicron Variant Cases In India)
देश में पिछले 1 महीने से ओमिक्रोन का संक्रमण फैल रहा है। शुरुआत में विदेशों से यात्रा कर आये कुछ लोगों में यह संक्रमण देखा गया था लेकिन अब इसके आंकड़े तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण अब देश के 21 राज्यों में फैल चुका है। 21 राज्यों में ओमिक्रोन के कुल 781 मामले दर्ज किये गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण से 186 लोग ठीक हो चुके हैं या देश से जा चुके हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किये गए हैं। देश में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले में दिल्ली ने महाराष्ट्र को पिछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के संक्रमण की स्थिति इस प्रकार से है।
इसे भी पढ़ें : कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच इन 5 तरीकों से रखें अपने दिल की सेहत का ध्यान
1. दिल्ली - 238
2. महाराष्ट्र - 167
3. गुजरात - 73
4. केरल - 65
5. तेलंगाना - 62
6. राजस्थान - 46
7. कर्नाटक - 34
8. तमिलनाडु - 34
9. हरियाणा - 12
10. पश्चिम बंगाल - 11
11. मध्य प्रदेश - 9
12. ओड़िसा - 8
13. आंध्र प्रदेश - 6
14. उत्तराखंड - 4
15. चंडीगढ़ - 3
16. जम्मू कश्मीर - 3
17. उत्तर प्रदेश - 2
18. गोवा - 1
19. हिमांचल प्रदेश - 1
20. लद्दाख - 1
21. मणिपुर - 1
इसे भी पढ़ें : COVID को लेकर अच्छी खबर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 2 वैक्सीन और 1 नई दवा को मिली मंजूरी
दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े (Coronavirus Cases In Maharashtra And Delhi)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के हालत बिगड़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 496 नए मामले दर्ज किये गए हैं जो चार जून के बाद आये मामलों में सबसे ज्यादा हैं। वहीं मुंबई में भी कोरोना के मामले 70 फीसदी बढे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2172 नए मामले दर्ज किये गए हैं। गौरतलब हो कि देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 9,195 मामले दर्ज किये गए हैं। इसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 66 लाख 61 हजार 486 हो गयी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ओमिक्रोन को लेकर बैठक (PM Modi Meeting Amid Omicron Spread)
जानकारी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से आज अपने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी की वजह से इस बैठक में यूपी और पंजाब जैसे राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।
(all image source - freepik.com)