देश के 21 राज्यों में फैला ओमिक्रोन वैरिएंट कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 653, इन राज्यों में बिगड़े हालात

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है, ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़कर 653 हो गए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
देश के 21 राज्यों में फैला ओमिक्रोन वैरिएंट कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 653, इन राज्यों में बिगड़े हालात

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वे चौंकाने वाले हैं। देश में पिछले 24 घंटों में सिर्फ ओमिक्रोन के 164 मामले सामने आये हैं जो कि 1 दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होने के बाद नाईट कर्फ्यू और तमाम प्रतिबंध लगाये गए हैं। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार देश में ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 653 हो गए हैं जो कि चिंताजनक बताये जा रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन के संक्रमण को देखते हुए सरकार की तरफ से कई कदम उठाये जा रहे हैं। देश में अब 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अधिक सतर्कता बरतने के दिशानिर्देश दिए गए हैं।

भारत में ओमिक्रोन के संक्रमण की स्थिति (Omicron Variant Cases In India)

Covid-Omicron-Variant-India-Update

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 653 हो गयी है। देश में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रोन वैरिएंट के 164 मामले दर्ज किये गए हैं जो कि एक दिन में सामने आने वाले मामलों में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,358 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इसी दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6,450 है। जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 75,456 हो गए हैं और मौजूदा रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की मौजूदा स्थिति इस प्रकार से है।

इसे भी पढ़ें : अगर कोरोना की वैक्सीन Omicron के खिलाफ नहीं है प्रभावी, तो बचाव के लिए क्या करें? जानें एक्सपर्ट से

1. महाराष्ट्र - 167

2. . दिल्ली - 165

3. केरल - 57

4. तेलंगाना - 55

5. गुजरात - 49

6. तमिलनाडु- 34

7. कर्नाटक - 31

8. राजस्थान - 46

9. हरियाणा - 10

10. मध्य प्रदेश - 9

11. ओडिशा - 8

12. बंगाल - 6

13. आंध्र प्रदेश- 6

14. जम्मू-कश्मीर - 3

15. चंडीगढ़ - 3

16. उत्तर प्रदेश - 2

17. लद्दाख - 1

18. उत्तराखंड - 1

19. हिमाचल प्रदेश- 1

20. मणिपुर 1

21. गोवा 1

इन राज्यों में ओमिक्रोन संक्रमण की स्थिति गंभीर (Omicron Variant Situation State Wise)

देश में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देश के 21 राज्यों में फैल चुका ओमिक्रोन का संक्रमण कुछ राज्यों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना और केरल जैसे राज्यों में ओमिक्रोन के संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो गयी है। इन राज्यों में रोजाना भारी मात्रा में ओमिक्रोन के नए मामले दर्ज किये जा रहे हैं। सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक देश में मिले ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित कुल मामलों में से 151 लोग ऐसे हैं जो या तो ठीक हो चुके हैं या देश से बाहर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण बीएमसी की तरफ से नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर कई प्रतिबंध लगाये गए हैं। देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों के नियम को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। देश में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

(all image source - freepik.com)

Read Next

Omicron के खतरे को लेकर सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं ये 7 अहम बातें

Disclaimer