देश में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर सरकार अलर्ट पर है। देश के कई राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कर्फ्यू और सामाजिक समारोह को लेकर प्रतिबंध लगाये गए हैं। हरियाणा में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए नाईट कर्फ्यू की घोषणा की गयी है। लगातार सामने आ रहे ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। देश में दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या देश में बढ़कर 358 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देश में कोरोना वायरस संक्रमण और ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ रहे मामलों को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है।
17 राज्यों में दस्तक दे चुका है ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant Spread Over 17 States)
सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के कुल मामले बढ़कर 358 हो गए हैं जिनमें से 114 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। सरकार की तरफ से बताया गया है कि ये आंकड़े शुक्रवार की सुबह के हैं। देश के 17 राज्यों में ओमिक्रोन का संक्रमण फैलने के बाद केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं। दुनियाभर में फैल चुके ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण के मामले देश में महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में राज्यवार ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण की स्थिति की बात करें तो स्थिति इस प्रकार से है।
इसे भी पढ़ें : अब घर बैठे लार से हो सकेगी कोरोना की जांच, भारतीय कंपनी की बनाई ये टेस्टिंग किट ओमिक्रोन की जांच में भी कारगर
1. महाराष्ट्र - 88
2. दिल्ली - 67
3. तेलंगाना - 38
4. तमिलनाडु - 34
5. कर्नाटक - 31
6. गुजरात - 30
7. केरल - 27
8. राजस्थान - 22
9. ओड़िसा - 4
10. जम्मू - 3
11. आंध्र प्रदेश - 2
12. उत्तर प्रदेश - 2
13. चंडीगढ़ - 1
14. लद्दाख - 1
15. उत्तराखंड - 1
16. पश्चिम बंगाल - 3
17. हरियाणा - 4
टॉप स्टोरीज़
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस की अहम बातें
कोरोना वायरस संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर स्थिति की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। गौरतलब हो कि इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी जिसमें सरकार के मंत्री और बड़े अधिकारी शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की गयी प्रेस कांफ्रेंस में ये अहम बातें कही गईं।
1. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 21 दिसंबर को राज्यों को सलाह दी है कि वे रात में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाएं और लोगों की भीड़ को मैनेज करें।
2. देश में कोरोना से संक्रमित प्रमुख राज्यों के बारे में बताते हुए कहा गया कि इस समय केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में संक्रमण ज्यादा है।
3. लोगों को जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : अगर कोरोना की वैक्सीन Omicron के खिलाफ नहीं है प्रभावी, तो बचाव के लिए क्या करें? जानें एक्सपर्ट से
4. वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि देश में 89 प्रतिशत वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक और 61 प्रतिशत पात्र लोगों में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लग चुकी है।
5. बूस्टर डोज के बारे में जानकारी देते हुए ICMR के डीजी डॉ भार्गव ने कहा कि इस पर वैज्ञानिकों से डेटा आ रहा है, जल्द ही फैसला लिया जायेगा।
6. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि आज हमारे पास 18,10,083 आइसोलेशन बेड, 4,94,314 O2 सपोर्टेड बेड, 1,39,300 आईसीयू बेड, 24,057 पीडियाट्रिक आईसीयू बेड और 64,796 पीडियाट्रिक नॉन-आईसीयू बेड राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हैं।
7. देश में ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आए हैं और इनमें से 114 रिकवर हो गए हैं। यह आंकड़ा शुक्रवार सुबह तक का है। देश में पाजिटिविटी दर दूसरे देशों से कम है।
इसे भी पढ़ें : क्या ओमिक्रोन मरीजों को हो रही है सांस की समस्या? जानें कोरोना के इस वैरिएंट के नए लक्षण और खतरे
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोगों को कोरोना के बढ़ते खतरे के प्रति आगाह करते हुए कहा कि लापरवाही आपके लिए भरी पड़ सकती है। सभी लोगों को संक्रमण रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए और जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी चाहिए।
(all image source - freepik.com)