COVID को लेकर अच्छी खबर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 2 वैक्सीन और 1 नई दवा को मिली मंजूरी

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने 2 नयी कोरोना वैक्सीन Corbevax और Covovax व एंटीवायरल दवा Molnupiravir के इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
COVID को लेकर अच्छी खबर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 2 वैक्सीन और 1 नई दवा को मिली मंजूरी

देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं सरकार भी इसको लेकर लगातार एक्टिव और सतर्क है। सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 2 नई वैक्सीन और 1 नई एंटी-वायरल दवा को मंजूरी दी गयी है जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बहुत कारगर साबित हो सकती है। भारत सरकार की तरफ से सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोवोवैक्स, बायोलॉजिकल ई के टीके कॉर्बेवैक्स और कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा मोलनुपिरावीर के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इन नई वैक्सीन की मंजूरी के बाद देश में अब कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल हो सकने वाले टीकों की संख्या 8 हो गयी है। इससे पहले भारत सरकार की तरफ से 6 टीकों के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी थी।

कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को मिली मंजूरी (Covovax And Corbevax Vaccines Approved)

Corbevax-Covovax-Vaccine-Molnupiravir-Drug

भारत सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा कदम उठाते हुए 2 नई वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इस कदम को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक कदम माना जा रहा है। इन दोनों नए टीकों के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद अब टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ेगी और देश में वैक्सीन के डोज की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा। आपको बता दें कि सरकार की तरफ से सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के टीके कोवोवैक्स और बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कोरोना के खिलाफ काम करने वाले टीके कॉर्बेवैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है। इन दोनों वैक्सीन की मंजूरी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 2 नए टीकों और 1 एंटीवायरल दवा के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों नए टीकों का इस्तेमाल आने वाले दिनों में बूस्टर शॉट के रूप में किया जा सकता है। गौरतलब हो कि CORBEVAX वैक्सीन भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है जिसका निर्माण हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई द्वारा किया गया है।

— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 28, 2021

इसे भी पढ़ें : Omicron के खतरे को लेकर सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं ये 7 अहम बातें

Corbevax-Covovax-Vaccine-Molnupiravir-Drug

एंटीवायरल दवा मोलनुपिरावीर के इस्तेमाल की भी मंजूरी (Molnupiravir Covid Pill Approved)

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और इसके नए ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए 2 नयी वैक्सीन को मंजूरी देने के साथ 1 नयी एंटीवायरल दवा मोलनुपिरावीर के इस्तेमाल को मंजूरी दी है। यह एक एंटीवायरल दवा है जो कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। जिन रोगियों में कोरोना संक्रमण गंभीर होने का खतरा रहता है उन्हें इस दवा के इस्तेमाल की सलाह दी जाएगी। एंटीवायरल दवा मोलनुपिरावीर के निर्माण के लिए देश की 13 फार्मा कंपनियों को चुना गया है जो इसकी लगातार आपूर्ति का भी ध्यान रखेंगी।

देश में अब तक कोरोना की 8 वैक्सीन को मिली मंजूरी (Coronavirus Approved Vaccine In India)

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण में वृद्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों देश को संबोधित करते हुए कहा था कि अब 15 साल से 18 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उनके डॉक्टर की सलाह पर बूस्टर शॉट भी दिए जायेंगे। जिसके बाद अब 2 नयी कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी गयी है। देश में अब कुल मिलाकार 8 कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति है। जिनमें Covisheeld, Covaxin, ZyCoV-D, Sputnik V, Moderna, Johnson and Johnson, Corbevax और Covovax शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें : देश के 21 राज्यों में फैला ओमिक्रोन वैरिएंट कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 653, इन राज्यों में बिगड़े हालात

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूद स्थिति की बात करें तो सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,358 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इसी दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6,450 है। जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 75,456 हो गए हैं और मौजूदा रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। वहीं कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का संक्रमण देश के 21 राज्यों में पहुंच चुका है और इसके कुल मामले 653 हो गए हैं।

Read Next

देश में तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रोन का संक्रमण 500 पार हुए मामले, जानें मौजूद स्थिति

Disclaimer