कोरोनावायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट से है कितना अलग? जानें इसके नए लक्षण

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के डेल्टा और ओमिक्रोन वैरिएंट का कहर जारी है, जानें ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट में अंतर और लक्षण।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोनावायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट से है कितना अलग? जानें इसके नए लक्षण


कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण मिलने के बाद से ही दुनियाभर में इसको लेकर तमाम शोध और अध्ययन किये जा रहे हैं। भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के साथ ही पुराने डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। जैसे-जैसे ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं वैसे ही दुनियाभर से इसको लेकर तमाम तरह के शोध और अध्ययन सामने आ रहे हैं। कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर लोग भ्रमित हो रहे हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित में भले ही हल्के लक्षण देखे जा रहे हों लेकिन इसके फैलने की स्पीड डेल्टा से ज्यादा तेज बताई जा रही है। आइये विस्तार से जानते हैं कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट और डेल्टा वैरिएंट (Omicron Variant vs Delta Variant) के बीच अंतर और ओमिक्रोन वैरिएंट के नए लक्षणों के बारे में।

डेल्टा और ओमिक्रोन वैरिएंट में अंतर (Difference Between Delta And Omicron Variant)

Delta-vs-Omicron-Variant-Covid

कोरोना वायरस संक्रमण के नए रूप ओमिक्रोन के लक्षण मरीजों में डेल्टा की तुलना में सामान्य और हल्के दिखाई देते हैं। कई रिपोर्ट और स्टडी में यह कहा गया है कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन पर वैक्सीन का असर भी डेल्टा और अन्य वैरिएंट की तुलना में कम हो रहा है। ओमिक्रोन वैरिएंट की संक्रमण क्षमता डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा है और यही कारण है कि यह वैरिएंट एक महीने के भीतर ही दुनियाभर में फैल चुका है। डेल्टा और ओमिक्रोन वैरिएंट में प्रमुख अंतर इस प्रकार से है।

1. डेल्टा वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में वैज्ञानिकों ने 18 म्यूटेशन की खोज की थी लेकिन ओमिक्रोन वैरिएंट में 30 से ज्यादा म्यूटेशन होता है। कई वैज्ञानिक और शोध इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि ओमिक्रोन वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में होने वाले म्यूटेशन यानी उत्परिवर्तन की संख्या डेल्टा से ज्यादा है। 

2. डेल्टा वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन का प्रभाव ओमिक्रोन की तुलना में ज्यादा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत दुनिया के कई स्वास्थ्य संगठनों और विश्वविद्यालयों की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन पर वैक्सीन का असर अन्य वैरिएंट की तुलना में काफी कम है। हालांकि अभी भी इस पर शोध जारी है।

इसे भी पढ़ें : अगर कोरोना की वैक्सीन Omicron के खिलाफ नहीं है प्रभावी, तो बचाव के लिए क्या करें? जानें एक्सपर्ट से

3. डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण के बाद मरीजों में अत्यंत गंभीर लक्षण देखने को मिलते हैं लेकिन अभी तक मिले डेटा के मुताबिक ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले मरीजों में कोई गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिलता है। ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में शरीर दर्द, थकान और हल्के बुखार के लक्षण देखने को मिलते हैं वहीं डेल्टा से संक्रमित मरीजों में सांस से जुड़ी समस्या के साथ-साथ कई गंभीर लक्षण देखने को मिलते हैं।

4. वैज्ञानिकों के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट की संक्रमण क्षमता ओमिक्रोन वैरिएंट से कम है। कई शोध और अध्ययन इस बात की पुष्टि करते हैं कि डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण काफी तेज फैलता है। यह वैरिएंट अब तक दुनिया के 100 से ज्यादा देशों को एक महीने के भीतर ही अपना शिकार बना लिया है।

ओमिक्रोन वैरिएंट के नए लक्षण (New Symptoms Of Coronavirus Omicron Variant)

कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में हल्के और सामान्य लक्षण देखे जा रहे हैं। अभी तक मिले आंकड़े ये बताते हैं कि ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर मरीजों में थकान, सिरदर्द  और बुखार जैसे हल्के लक्षण देखे जाते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण में दिखने वाले लक्षण कोरोना के पिछले अन्य वैरिएंट की तुलना में हल्के और सामान्य हैं। डेल्टा और उससे पहले मिले वैरिएंट में गंभीर बुखार, खांसी, गंध और स्वाद का खत्म होना और सांस लेने से जुड़ी परेशानियां देखी गयी थीं। लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के लक्षणों में हल्का बुखार, शरीर दर्द और थकान जैसे लक्षण कॉमन हैं। ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में ये लक्षण देखे जाते हैं।

  • गले में चुभन।
  • सूखी खांसी।
  • रात में बुखार और पसीना आना।
  • हल्का बुखार।
  • भूख न लगना।

Delta-vs-Omicron-Variant-Covid

इसे भी पढ़ें :  क्या ओमिक्रोन मरीजों को हो रही है सांस की समस्या? जानें कोरोना के इस वैरिएंट के नए लक्षण और खतरे

ओमिक्रोन संक्रमण के ये लक्षण हाल ही में पहचाने गए हैं। इसके अलावा मरीज को सर्दी-जुकाम, बुखार और शरीर दर्द जैसे लक्षण भी संक्रमित होने पर दिखते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि ओमिक्रोन वैरिएंट से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल, समय-समय पर हाथ साफ करना और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना जरूरी है। इसके अलावा आपको कोरोना के खिलाफ लगने वाली वैक्सीन का डोज जरूर लेना चाहिए।

(all image source - freepik.com)

Read Next

क्या आप भी खाने के बाद टूथपिक या तीली से खोदते हैं अपने दांत? एक्सपर्ट से जानें इसके कई नुकसान

Disclaimer