आंखों के आस-पास की त्वचा हो गई है ढीली, कसाव लाने के लिए लगाएं ये 5 फेस पैक

Face Pack for Skin Tightening: आंखों के आस-पास की ढीली त्वचा पर कसाव लाने में ये 5 फेस पैक बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। जानें, इनके बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
आंखों के आस-पास की त्वचा हो गई है ढीली, कसाव लाने के लिए लगाएं ये 5 फेस पैक


Face Pack for Tightening Under Eye Skin: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हमारी त्वचा पर बदलाव नजर आने लगते हैं। उम्र बढ़ने पर त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइंस पड़ने लगती हैं। साथ ही, त्वचा ढीली और बेजान नजर आने लगती है। खासकर, आंखों के नीचे की त्वचा जल्दी प्रभावित होती है। बढ़ती उम्र के साथ ही, धूप, प्रदूषण के कण और अनहेल्दी डाइट भी ढीली और बेजान त्वचा का कारण बन सकते हैं। ऐसे में आंखों के नीचे की ढीली त्वचा को टाइट बनाने के लिए अकसर लोग अंडरआई क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप चाहें तो कुछ फेस पैक की मदद से भी आंखों के आस-पास की त्वचा में कसाव ला सकते हैं। तो आइए, विस्तार से जानते हैं इन फेस पैक्स के बारे में-

1. केला फेस पैक- Banana Face Pack

आंखों के आस-पास की त्वचा में कसाव लाने के लिए आप केला फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। केला त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फ्री रेडिकल्स से भी त्वचा का बचाव करते हैं। इससे बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही, स्किन सेल्स भी रिपेयर होते हैं। सप्ताह में 2 बार बनाना फेस पैक लगाने से स्किन टाइट बनने लगेगी।

  • इसके लिए आप एक पके हुए केले को अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • इसमें शहद और ऑलिव ऑयल मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को आंखों के नीचे की त्वचा पर लगा लें।
  • आप चाहें तो पूरे चेहरे और गर्दन पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • 15-20 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। 

इसे भी पढ़ें- ढीली और लटकती त्वचा में कसाव लाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

face pack for skin tightening

2. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक- Multani Mitti Face Pack

आंखों के नीचे की ढीली त्वचा को टाइट करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी फेस पैक भी लगा सकते हैं। मुल्टानी मिट्टी त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है। इससे त्वचा में कसाव आता है। साथ ही, स्किन टोन में भी सुधार होता है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की रंगत बढ़ाने में मदद करती है। यह दाग-धब्बों और टैनिंग आदि से भी छुटकारा दिलाती है। 

  • इसके लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
  • इसमें कच्चा दूध डालें।
  • अब इसका बारीक पेस्ट बना लें।
  • इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

3. ओटमील फेस पैक- Oatmeal Face Pack

ओटमील त्वचा के छिद्रों को कम करने में काफी सहायक होता है। ओटमील फेस पैक लगाने से ओपन पोर्स में जमा गंदगी भी आसानी से निकल जाती है। इसमें मौजूद गुण त्वचा में कसाव लाने में मदद करते हैं। इस फेस पैक को लगाने से स्किन रिपेयर होती है और डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं।

  • इसके लिए आप एक चम्मच ओटमील को पीस लें। 
  • इसमें आधा चम्मच बेसन और गुलाब जल मिलाएं।
  • अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। 
  • चेहरे को हल्के हाथों से स्क्रब करें।
  • आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। 

इसे भी पढ़ें- Skin Tightening Tips: चेहरे पर कसाव लाने के 8 घरेलू उपचार, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

4. खीरे का फेस पैक- Cucumber Face Pack 

आंखों के नीचे की त्वचा को टाइट करने में खीरे का फेस पैक भी मददगार साबित हो सकता है। खीरा त्वचा को हाइड्रेट करता है। खीरे का फेस पैक लगाने से स्किन पर ग्लो आता है और मुंहासों से छुटकारा मिलता है। 

  • इसके लिए आप खीरे को कद्दूकस करें और 2 चम्मच रस लें।
  • अब इसमें 1-2 चम्मच आलू का रस मिक्स करें।
  • इसे आंखों के आस-पास की त्वचा पर लगाएं और मालिश करें।
  • आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें।

5. पपीता फेस पैक- Papaya Face Pack

आंखों के आस-पास की त्वचा में कसाव लाने के लिए पपीता फेस पैक भी असरदार साबित हो सकता है। पपीते के गूदे में मौजूद गुण त्वचा को टाइट बनाते हैं। ये दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं और त्वचा में निखार लाते हैं। 

  • इसके लिए आप 2 चम्मच पके हुए पपीते का गूदा लें।
  • इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस और हल्की मिलाएं।
  • इसे आंखों के नीचे की त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • 10-15 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें।

अगर आपके आंखों के नीचे की त्वचा भी ढीली पड़ गई है, तो आप इन फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इन्हें ट्राई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। आपकी स्किन टाइप के अनुसार जो फेस पैक काम करें, उसे ही इस्तेमाल में लाएं।

Read Next

गर्मियों में पैरों पर मेहंदी लगाने के होते हैं कई फायदे, पैरों की गर्मी होती है दूर

Disclaimer