
Benefits Of Applying Henna In Hindi : मेहंदी का इस्तेमाल भारत में सदियों से किया जा रहा है। हर त्योहार में महिलाएं मेहंदी का उपयोग कर अपने हाथों और पैरों को खूबसूरत बनाती हैं। मेहंदी हाथ व पैरों के साथ ही बालों पर भी उपयोग की जाती है। इससे बालों की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। मेहंदी के तासीर ठंडी होती है। यह हाथ और पैरों की गर्मी को दूर करने का एक रामबाण उपाय मानी जाती है। जिन लोगों के पैरों से पसीने के बदबू आती है, वह इसका उपयोग कर सकते हैं। मेहंदी में कैल्शियम, फास्फोरस, मेग्नीज, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। त्वचा पर होने वाले संक्रमण को दूर करने के लिए भी मेहंदी का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। इसके अलावा किडनी स्टोन, डेड सेल्स को हटाने और घाव को ठीक करने के लिए भी मेहंदी का उपयोग किया जा सकता है। इस लेख में आपको पैरों पर मेहंदी लगाने के फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया है।
पैरों में मेहंदी लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Henna On Feet In Hindi
पैरों की गर्मी को करें शांत
मेहंदी के पत्तों में त्वचा को ठंडा करने वाले गुण होते हैं। जिन लोगों के पैरों में अक्सर पसीना आता है, उन लोगों को मेहंदी के पेस्ट को पैरों के तलवों पर लगाना चाहिए। इससे आपके पैरों की थकान दूर होती है और सूजन भी कम होने लगती है।
इसे भी पढ़ें : मेंहदी की पत्तियां आ सकती हैं बड़े काम, जानें इन 5 समस्याओं में इस्तेमाल करने के तरीके
पैरों को बैक्टीरिया को करें साफ
मेहंदी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पैरों को बैक्टीरिया फ्री बनाते हैं। जिन लोगों के पैरों में पसीने या अन्य कारणों की वजह से संक्रमण या फंगल इंफेक्शन की समस्या होती है, उनको मेहंदी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसका पेस्ट त्वचा के संक्रमण को दूर करने में सहायक होता है। साथ ही, बैक्टीरिया की वजह से पैरों पर होने वाली समस्या जैसे एथलीट फुट व नाखून के किनारों पर बैक्टीरिया इंफेक्शन को रोकने में सहायक होती है।
डेड सेल्स को साफ करें
पैरों पर ध्यान न देने की वजह से डेड सेल्स एकत्रित होने लगते हैं। इसकी वजह से पैरों की त्वचा में कई तरह की समस्याए शुरू हो सकती है। लेकिन, जब आप मेहंदी के पेस्ट को पैरों पर लगाते हैं, तो इससे पैरों की त्वचा के डेड सेल्स साफ होते हैं।
ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है
मेहंदी के पेस्ट को पैरों पर लगाकर मालिश करने से पैरों के तलवों पर एक्यूप्रेशर होता है। साथ ही, पैरों का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे आपका तनाव धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसे आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
फटी एड़ियों को करें ठीक
गर्मियों में तेज धूप और धूल की वजह से एड़ियां फट जाती है। इसके लिए आप मेहंदी का उपयोग कर सकते हैं। मेहंदी पैरों को मॉइस्चराइज करने और फटी एड़ियों को दूर करने के लिए उपयोग की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें : एलोवेरा और कॉफी से टैनिंग की समस्या को करें दूर, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे
मेहंदी का उपयोग कैसे करें? - How To Use Mehndi On Foot In Hindi
मेहंदी का उपयोग करने के लिए आप मेहंदी के पत्तों को पीस कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को पैरों के तलवो पर 20 से 30 मिनटों तक लगाएं। जब पेस्ट हल्का सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें।
मेहंदी का उपयोग महिलाओं के द्वारा लगभग हर त्योहार में किया जाता है। शादी हो या घर में कोई अन्य फंक्शन सभी में मेहंदी के उपयोग को शामिल किया जाता है। इसके त्वचा पर कई फायदे होते हैं, जिसकी वजह से इसे हाथों, पैरों और बालों पर उपयोग किया जाता है।