साल 2021 खत्म होने को है और पूरी दुनिया नए साल का इंतजार कर रही है। साल भले ही बदल रहे हों लेकिन पिछले 2 साल से एक चीज है जो पूरी दुनिया का पीछा नहीं छोड़ रही है। आने वाले साल का स्वागत भी लोग कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के बीच ही करने वाले हैं। एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण ने कहर बरपा रखा है वहीं दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार बैठी दुनिया को कोरोना संक्रमण का भी ध्यान रखना चाहिए। नए साल को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है और लोग नए साल का जश्न भी धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन इस बात सतर्कता सबसे जरूरी है। नए साल का जश्न मानते समय किन बातों का ध्यान रखकर आप कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं, आइये जानते हैं एक्सपर्ट से।
नए साल का जश्न मनाते समय रखें इन बातों का ध्यान (Expert Tips To Celebrate New Year Safely)
(image source - freepik.com)
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन और पिछले वैरिएंट का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में नए साल के जश्न को लेकर लोगों में सतर्कता बहुत जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और कई स्वास्थ्य संगठनों ने अलर्ट किया है कि नए साल और आने वाले दिनों में त्योहारों में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा है। तो ऐसे में लोगों को नए साल के जश्न के दौरान कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। गोंडा जिला अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर के मुताबिक आप नए साल के जश्न के दौरान इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
इसे भी पढ़ें : देश में ओमिक्रोन से हुई 'पहली मौत',1200 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
1. भीड़ का हिस्सा न बनें
नए साल को सेलिब्रेट करते समय कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय का ध्यान रखना भी जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स भी सामाजिक दूरी के नियमों के पालन का सुझाव देते हैं। नए साल की पार्टी या जश्न में आप भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। खुद को और परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचाना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसलिए नए साल के दौरान भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। घर में परिवार के सदस्यों के साथ आप ये जश्न मनाएं।
2. मास्क जरूर लगाएं
अगर आप नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क जरूर लगाएं। भीड़ वाली जगहों पर या पार्टी आदि की जगह पर भी मास्क जरूर लगाएं। कोरोना की वैक्सीन के बाद मास्क को ही कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। मास्क के अलावा समय-समय पर हाथ को सेनिटाइज जरूर करें।
(image source - freepik.com)
इसे भी पढ़ें : बच्चों को कोरोना संक्रमण से कैसे बचाएं? एक्सपर्ट से जानें
3. वर्चुअल पार्टी करें
नए साल का जश्न अपनों के साथ मनाने के लिए आप वर्चुअल पार्टी कर सकते हैं। इसके लिए आप विडियो कॉल की सहायता से एक दूसरे से कनेक्ट भी कर सकते हैं। घर में बैठकर वर्चुअल रूप से अपने दोस्तों, परिवार के लोगों के साथ कनेक्ट कर आप नए साल का उत्सव भी मन सकते हैं और साथ ही आप सभी की सुरक्षा का भी ध्यान रख सकते हैं।
4. पार्टी में जाने पर कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
सरकार और हेल्थ एक्सपर्ट ने मिलकर कोरोना से बचाव के लिए कुछ नियम और शर्ते बनाएं हैं जिन्हें कोविड प्रोटोकॉल कहा जाता है। पार्टी में जाने पर कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान जरूर रखें। समय-समय पर हाथों को सेनिटाइज करना, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना और मास्क का इस्तेमाल करना आदि बातें इसमें शामिल हैं।
(image source - freepik.com)
5. अनावश्यक यात्रा करने से बचें
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नए साल के जश्न के अनावश्यक यात्रा करना अच्छी बात नहीं है। एक तरफ जहां लोगों के सिर पर दोबारा कोरोना का खतरा मंडरा रहा है वहीं नए साल के जश्न को मनाने के लिए अनावश्यक यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है। यात्रा के दौरान संक्रमित होने से परिवार के लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा।
इसे भी पढ़ें : कोरोना वायरस के 2 साल: क्या साल 2022 में हो मिल जाएगी इस वैश्विक महामारी से मुक्ति?
आप ऊपर बताये गए उपायों को फॉलो कर एक अच्छी न्यू ईयर पार्टी कर सकते हैं या नए साल का जश्न मन सकते हैं। याद रखें कोरोना वायरस का नया ओमिक्रोन वैरिएंट वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इसलिए घर पर सुरक्षित रहना ही नए साल का जश्न है।
(main image source - shutterstock.com)
Read Next
इन 5 कारणों से आपको समय-समय पर कराते रहना चाहिए दांतों का चेकअप, कई बड़ी परेशानियों से रहता है बचाव
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version