Excessive Sweating in Women Causes: अक्सर महिलाएं जब 45 के आसपास होती है, तब उन्हें अगर ज्यादा पसीने आते हैं, तो वे इसे मेनोपॉज का लक्षण समझ लेती हैं। दरअसल, इस दौरान मेनोपॉज और पेरीमेनोपॉज का समय होता है, जब महिलाओं में हार्मोनल बदलाव काफी तेजी से होते हैं। महिलाओं को रात में सोते समय पसीने आना या फिर दिन में अचानक गर्मी लगने लगती है। अगर आप 45 की उम्र के पार हैं और आपको बहुत ज्यादा या फिर बार-बार पसीना आता हैं तो ये सिर्फ मेनोपॉज का कारण नहीं हो सकता। महिलाओं को ये समस्या होने के और भी कई कारण हो सकते हैं। इस बारे में नई दिल्ली के विकासपुरी के क्लाउडनाइन हॉस्पिटल के ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकॉलजी विभाग की डायरेक्टर और सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सुनीता लांबा (Dr Sunita Lamba, Department of Obestrics and Gynecology, Director and Senior Consultant, Cloudnine Hospitals, Vikaspuri, New Delhi) से बात की।
बहुत ज्यादा पसीना आने का कारण - Causes of Excessive Sweating in Women in Hindi
डॉ. सुनीता लांबा कहती हैं,”वैसे तो 45 के पार शरीर में एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्ट्रोन जैसे हार्मोन की मात्रा घट जाती है, जिसके कारण महिलाओं को पसीने आते हैं, जिसे हॉट फ्लैश भी कहते हैं, लेकिन अगर पसीना बहुत ज्यादा आए, तो इसका कारण सिर्फ हार्मोन नहीं हो सकता। शरीर में किसी और बीमारी का लक्षण भी हो सकता है।”
- मेंटल स्ट्रेस - यदि महिलाएं बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेती हैं, तो भी घबराहट और एंग्जायटी में बहुत ज्यादा पसीने आ सकते हैं। अगर किसी को डिप्रेशन की समस्या हो, तो रात में पसीने आ सकते हैं।
- लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्याएं - जो महिलाएं बहुत ज्यादा चाय या कॉफी पीती हैं, फिर तीखा या मसालेदार भोजन खाती हैं, या शराब और नशीली दवाओं लेने के कारण भी पसीने की समस्याएं हो सकती हैं।
- मोटापा - शरीर में जमा फैट भी महिलाओं के पसीने का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें: थायरॉइड या मेनोपॉज, लक्षणों की सही पहचान कैसे करें? जानें डॉक्टर से
पसीने आने की वजह ये बीमारियां तो नहीं? - Excessive Sweating Can Cause Diseases in Hindi
डॉ. सुनीता ने बताया कि पसीना आने का कारण हेल्थ से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं, जिस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। समय रहते डॉक्टर से इलाज कराने पर बीमारी से बचा जा सकता है। महिलाओं को बहुत ज्यादा पसीना आने के ये कारण हो सकते हैं।
- हार्ट की बीमारी - दिल की बीमारी या हार्ट अटैक से पहले भी मरीज को काफी पसीना आ सकता है। अगर इसके साथ सीने में जलन, दर्द या घबराहट हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
- हाइपरथायरोडिज्म - अगर शरीर में थायराइड हार्मोन बहुत ज्यादा बनाने लग जाए तो मेटाबॉल्जिम तेज हो जाता है, इससे शरीर भी तेजी से गर्म होता है। इसलिए ज्यादा पसीने आने पर थायराइड का टेस्ट करा लेना चाहिए।
- ब्लड शुगर कम होना - डायबिटीज को अगर बहुत ज्यादा पसीना आता है, तो उन्हें ब्लड शुगर चेक करना चाहिए। हो सकता है कि शुगल लेवल कम न हो गया हो।
- न्यूरोलॉजिकल बीमारियां - पार्किंसन डिजीज होने पर भी बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है।
- अन्य गंभीर बीमारियां - टीबी, HIV, ब्लड कैंसर जैसेकि लिम्फोमा और ल्यूकेमिया के मरीजों को भी बहुत ज्यादा पसीना आता है।
- दवाइयों के साइडइफैक्ट्स - अगर किसी महिला की डायबिटीज की दवाइयां या फिर हार्मोनल ट्रीटमेंट या डिप्रेशन कम करने की दवाइयां चल रही हो, तो भी पसीना आना कारण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: मेनोपॉज के दौरान महिलाओं को फोकस करने में क्यों होती है दिक्कत, डॉक्टर से जानें मैनेज करने के तरीके
ज्यादा पसीना आने पर क्या करें? - What to do if You Sweat Excessively in Hindi
डॉ. सुनीता कहती हैं, “अगर महिलाओं को बहुत ज्यादा पसीने के साथ बुखार होना, ठंड लगना, हार्ट बीट तेज होना या सांस फूलने लगे, तो डॉक्टर से जरूर मिलें। इसके साथ ही डॉक्टर की सलाह पर कुछ टेस्ट भी जरूर कराएं, जिसमें कुछ इस तरह हैं।
- ब्लड शुगर टेस्ट
- थायरॉइड प्रोफाइल
- हार्मोन टेस्ट
- इन्फेक्शन स्क्रीनिंग
- ECG या हार्ट टेस्ट
निष्कर्ष
डॉ. सुनीता कहती हैं कि बहुत सी महिलाएं ज्यादा पसीना आने को नजरअंदाज कर देती हैं लेकिन ये किसी अन्य गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। इसलिए पसीने के साथ अन्य लक्षणों पर भी ध्यान दें। इसके साथ महिलाओं को अपने लाइफस्टाइल पर भी ध्यान देना चाहिए। खानपान के साथ नियमित कसरत या योग करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको लेख पसंद आया होगा। इस लेख का मकसद सिर्फ आपको जानकारी देना है। किसी भी तरह की सेहत से जुड़ी परेशानी हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।