
ब्लड शुगर को स्थिर रखने के लिए लोग न जाने कौन-कौन सी दवाओं और सप्लीमेंट्स का सेवन करते हैं, लेकिन शुगर लेवल को नेचुरली स्थिर रखेंगे, तो लंबे समय पर डायबिटीज या अन्य रोगों का खतरा नहीं होगा। एनर्जी लेवल बढ़ाने, हार्मोनल बैलेंस और मेटाबॉलिक सेहत बनाए रखने के लिए शुगर लेवल का स्थिर रहना जरूरी है। हेल्दी आदतों की मदद से ग्लूकोज स्पाइक्स से बचाव होता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर सपोर्ट मिलता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड डाइजेस्टिव एंड किडनी डिजीज (NIDDK) के अनुसार, पोषक तत्वों से भरपूर चीजें खाने से, फिजिकली एक्टिव रहने से और बैलेंस्ड मील खाने से ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली बैलेंस करने में मदद मिलती है। लगातार एक्सरसाइज करने से इंसुलिन सेंसिटिविटी सुधरती है और हेल्दी खाने से ग्लूकोज लेवल स्थिर रहता है।आप भी ब्लड शुगर लेवल को नेचुरल तरीके से स्थिर रखना चाहते हैं, तो कुछ फैक्टर्स पर गौर करें, जो शुगर लेवल को सामान्य बनाने में मदद करते हैं। इनके बारे में आगे विस्तार से जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Neha Sinha, Nutritionist At The Nutriwise Clinic, Lucknow और Dr. Sri Karan Uddesh Tanugula,Consultant General Physician, Yashoda Hospitals, Hyderabad से बात की।
इस पेज पर:-

1. इंटरमिटेंट फास्टिंग- Intermittent Fasting
Dr. Sri Karan Uddesh Tanugula ने बताया कि डॉक्टर की निगरानी में 12 से 16 घंटे इंटरमिटेंट फास्टिंग करने की कोशिश करें, जैसे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खाना। इससे इंसुलिन की कार्यक्षमता बेहतर होती है और फैट मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, लेकिन पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
2. हर्बल सपोर्ट- Herbal Support
Dr. Sri Karan Uddesh Tanugula ने बताया कि करेला, मेथी के दाने या दालचीनी (आधा चम्मच रोज चाय में) का सेवन किया जा सकता है। ये इंसुलिन के स्राव को बेहतर करने और खाने के बाद शुगर स्पाइक को कम करने में मदद कर सकते हैं। इन्हें हमेशा एक्सपर्ट की सलाह के साथ ही लें।
3. समय पर भोजन करें- Meal Timing Consistency
Nutritionist Neha Sinha ने बताया कि शुगर लेवल को बरकरार रखना या स्थिर रखना मुश्किल काम नहीं है। समय पर खाने से भी बॉडी को इंसुलिन रिलीज करने में मदद मिलती है। समय पर खाएंगे, तो शुगर स्पाइक नहीं होंगे और खाने की क्रेविंग कम होगी।
यह भी पढ़ें- डायबिटीज में टाइम पर खाना क्यों है जरूरी? एक्सपर्ट से समझें कारण
4. डाइटरी फाइबर का सेवन करें- Eat Adequate Dietary Fiber
ब्लड शुगर स्थिर रखने के लिए डाइटरी फाइबर का सेवन करें। फाइबर से शुगर एब्जार्ब होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इससे डाइजेशन बेहतर होता है, पेट लंबे समय पर भरा रहता है और ब्लड शुगर लेवल मेनटेन रहता है।
यह भी पढ़ें- 200 mg/dL से ज्यादा है पोस्ट मील शुगर? इन 7 खानपान की गलतियों को तुरंत छोड़ें
5. प्रोटीन इंटेक बढ़ाएं- Increase Protein Intake
प्रोटीन का सेवन करने से खाने के बाद शुगर स्पाइक्स की समस्या कम होती है। Nutritionist Neha Sinha ने बताया कि प्रोटीन से मसल्स हेल्थ को सपोर्ट मिलता है और ब्लड शुगर को बैलेंस रखने में मदद मिलती है।
6. पोर्शन साइज कंट्रोल करें- Control Portion Size
ज्यादा मात्रा में खाने से ग्लूकोज का लेवल बढ़ सकता है। सीमित पोर्शन में खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है और इंसुलिन स्ट्रेस कम होता है।
7. लो ग्लाइसेमिक चीजों का सेवन करें- Choose Low Glycemic Foods
ब्लड शुगर लेवल को नेचुरल तरीके से कंट्रोल करना है, तो लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड्स को डाइट में शामिल करें। इससे लो-एनर्जी की समस्या नहीं होती और शुगर स्पाइक से बचाव होता है।
इन टिप्स से सुधारें शुगर लेवल- Tips To Control Sugar Level
- रूटीन में फिजिकल एक्टिविटी को प्राथमिकता दें।
- स्ट्रेस कंट्रोल करें।
- दिनभर में कम से कम 7 से 8 घंटे सोएं।
- हाइड्रेट रहें, सर्दियों में गर्म पेय का सेवन करें।
- माइंडफुल ईटिंग हैबिट्स अपनाएं यानी ओवरईटिंग से बचें और पेट भरकर खाएं।
निष्कर्ष:
ब्लड शुगर लेवल को नेचुरल तरीके से कंट्रोल करने के लिए समय पर भोजन करें, डाइटरी फाइबर का सेवन करें, प्रोटीन इंटेक बढ़ाएं, पोर्शन साइज कंट्रोल करें और लो जीआई चीजों का सेवन करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 18, 2025 17:46 IST
Modified By : Yashaswi MathurDec 18, 2025 17:46 IST
Published By : Yashaswi Mathur