कान से वैक्स निकालने के लिए Ear Candling कराने की सोच रहे हैं, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

ईयर कैंडलिंग में आपके कानों में मोमबत्ती डालकर गंदगी निकालने का प्रयास किया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कान से वैक्स निकालने के लिए Ear Candling कराने की सोच रहे हैं, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान


आपने ईयर कैंडलिंग या कॉनिंग के बारे में सुना होगा, जिसका उपयोग लोग कान की आंतरिक अशुद्धियों और वैक्स को बाहर निकालने के लिए करते है। कई लोगों का मानना है कि इस थेरेपी की मदद से कानों की गंदगी को बाहर निकाला जा सकता है। इससे आपकी कानों की गंदगी को मोमबत्ती की मदद से निकाला जाता है। हालांकि इस थेरेपी को पूरी तरह से सुरक्षित और इस्तेमाल करने योग्य नहीं माना जा सकता है। खासकर बच्चों पर इसका प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह उनके कानों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। साथ ही बिना डॉक्टरी सलाह के केवल दूसरों की बातों में आकर इसका इस्तेमाल न करें। इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है और कान से संबंधित कई समस्याएं आपको झेलनी पड़ सकती है। इसके बारे में हमने विस्तार से बात की दिल्ली के सफदरजंग के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अंकुर गुप्ता से।

क्या होती है ईयर कैंडलिंग

ईयर कैंडलिंग में एक लंबे कपड़े में मोम या पैराफिन लागकर उसे आपकी कान में थोड़ी गहराई तक डाला जाता है। फिर उसे ऊपर से जला दिया जाता है। इस दौरान व्यक्ति को करवट लेने को कहा जाता है और उसे अपनी आंखे बंद करने को कहा जाता है। फिर कैंडल में आग लगा दी जाती है। कैंडल को आधा चलने दिया जाता है और उसके बाद बुझा दिया जाता है। फिर आपकी कान में डाले गए कपड़े को निकालक उसे टुकड़े करके उसमें से आपके कानों की गंदगी बाहर निकाली जाती है। माना जाता है कि आग के ताप के कारण आपके कानों की गंदगी पिघलकर जमा हो जाती है और कपड़े में बैठ जाती है।

 Ear-candling

Image Credit- Medical news today

ईयर कैंडलिंग में इन बातों का रखें ध्यान

डॉ अंकुर के हिसाब से यह प्रक्रिया आपके कानों को नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही इससे आपके काम सुन्न भी हो सकते है। साथ ही ईयर कैंडलिंग करते समय अपने चेहरे और गले के हिस्से को अच्छी तरह से ढक लें ताकि जलने की संभावना न हो। साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर से ही ईयर कैंडलिंग करवाने की कोशिश करें न कि किसी स्पा और ब्यूटी पार्लर में। 

इसे भी पढ़ें- कान में कौन-कौन से रोग होते हैं? जानें इन रोगों के लक्षण, कारण और बचाव के टिप्स

ईयर कैंडलिंग से होने वाले नुकसान

1. गर्म मोम या राख चेहरे, गर्दन या कान के परदे पर गिरने से आपकी स्किन या गर्दन वाला हिस्सा जल सकता है और कान के परदे भी फट सकते है। 

2. ईयर कैंडलिंग से आपके ईयरड्रम खराब हो सकते है। 

3. अगर आप सही तरीके से इसका इस्तेमाल नहीं करते है, तो आपके कानों से खून भी आ सकता है। 

4. इससे आपकी सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। साथ ही अस्थायी रूप से कानों में दिक्कत हो सकती है। 

5. इससे कान के परदों में छेद हो सकता है। 

6. बच्चों के कान में ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है। 

7. आग के ताप से आपके कानों की गंदगी और अंदर जा सकती है और इसे अन्य परेशानी हो सकती है। 

Ear-candling

Image Credit- Everyday Health

ईयर कैंडलिंग की जगह इन चीजों का करें इस्तेमाल

डॉ अंकुर के अनुसार, कानों की गंदगी को निकालने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। हमारे कानों में इतनी गंदगी जमा ही नहीं होती है और जो जमा होती है, वह प्राकृतिक तरीकों से बाहर निकल जाती है लेकिन अगर आपके कान में अधिक गंदगी जमा हो, तो उसे इन तरीकों से निकालने का प्रयास करें।

1. डॉक्टर की सलाह पर कानों में दवाई का इस्तेमाल करें और मोम को नरम होने दें। इससे वह खुद ही बाहर निकल आते है। 

2. इसके अलावा आप दवाई का इस्तेमाल करने के बाद आपने कानों को एक ओर झुकाकर हल्के हाथों से निकाल सकते है। 

3. कई लोग कान में सेफ्टपिन या अन्य चीजों की मदद से गंदगी निकालने की कोशिश करते है, जिससे नुकसान हो सकता है। 

4. इसके अलावा नहाते वक्त कान में पानी डालकर साफ करने की कोशिश भी न करें। इससे भी नुकसान हो सकता है। 

5. आप कानों के ऊपर से पेट्रोलियम जेली लगा सकते है। इससे भी गंदगी एक जगह जमा हो सकती है। 

Main Image Credit- Freepik

Read Next

शराब न पीने वाले लोगों को भी हो सकती है लिवर से जुड़ी समस्याएं, जानें कैसे करें बचाव

Disclaimer