Kumbh Mela 2025 Safety Measures in Hindi: हिंदु और सनातन धर्म में महाकुंभ को एक बहुत पावन और धार्मिक उत्सव माना जाता है। महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा मेला माना जाता है। जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। यह मेला 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन तक चलेगा। महाकुंभ मेले में लाखों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।
हालांकि, सरकार और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या न हो। अगर आप भी इस साल महाकुंभ मेले में जा रहे हैं तो ऐसे में सेहत के लिहाज से कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इसके साथ ही कुछ चीजों को साथ में रखना भी बेहद जरूरी है। आइये दिल्ली के अग्रवाल होम्योपैथी क्लीनिक के डॉ. पंकज अग्रवाल से जानते हैं 2025 महाकुंभ मेले में जाते समय कौन सी चीजें साथ में रखें। (How to Prepare For Kumbh Mela in Hindi) -
महाकुंभ मेले में जाने से पहले क्या करें? (How to Plan for Kumbh Mela in Hindi)
सर्दियों के कपड़े साथ रखें
महाकुंभ 2025 (Mahakumbh Mela 2025) में जाने से पहले आपको सर्दियों के कपड़े रख लेने चाहिए। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है। कुंभ मेले में आपको घाट के आस-पास रहना होता है और घाट के आस-पास तेज हवा और ठंडा वातावरण रहता है। ऐसे में सही से कपड़े नहीं पहनने से आपको सर्दी लग सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप महाकुंभ में जाने से पहले जैकेट, स्वेटर, जरसी, इनर आदि लेकर जाएं।
दवाएं साथ रखें
अगर आप किसी बीमारी या स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं तो ऐसे में अपनी दवा साथ रखें। अगर आप स्वस्थ भी हैं तो बुखार, जुकाम, उल्टी-चक्कर आने और दर्द आदि की दवा साथ में रखें। इसके साथ ही फर्स्ट एड किट साथ रखें। ऐसा करने से आप मेले में सेफ फील करेंगे।
खाने-पीने की हल्की चीजें
महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela 2025) में जाकर आपको बहुत हेवी खाना खाने से बचना चाहिए। ऐसे में ओवईटिंग करना सेहत पर भारी पड़ सकता है। इसलिए मेले में जाने से पहले आपको खाने-पीने की हल्की चीजें जैसे ड्राई फ्रूट्स, सीड्स, फल और अन्य हेल्दी चीजें साथ में रखनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें - 2025 महाकुंभ मेले में बच्चों के साथ जाने वाले हैं, तो उनकी सेहत का ध्यान रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इलेक्ट्रोलाइट्स और ग्लूकोज पाउडर साथ रखें
महाकुंभ मेले में कई बार डिहाइड्रेशन (Tips to Prevent Dehydration in Kumbh Mela) भी हो सकता है। इसलिए ऐसे में आपको अपने साथ में इलेक्ट्रोलाइट्स और ग्लूकोज पाउडर भी लेकर जाना चाहिए। इसे पीने से शरीर हाइड्रेट रहेगी और आप डिहाइड्रेशन से बचे रह सकते हैं।
स्किनकेयर भी है जरूरी
महाकुंभ मेले में जाने से पहले आपको मॉइश्चुराइजर, फेस वॉश, क्लींजर और शेविंग किट आदि को भी साथ रखना चाहिए। इस दौरान सही स्किन केयर फॉलो करने से आपकी स्किन भी हेल्दी रहेगी।