Doctor Verified

कुंभ से वापस आकर बीमार पड़ गए कुछ लोग, डॉक्टर से जानें इसके कारण और ठीक करने के उपाय

Mahakumbh 2025 Increased Cases of Sickness After Holy Dip : महाकुंभ से घर लौटने के बाद अक्सर लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार और दस्त की समस्या हो जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कुंभ से वापस आकर बीमार पड़ गए कुछ लोग, डॉक्टर से जानें इसके कारण और ठीक करने के उपाय


Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ हो गया है। इस बार महाकुंभ के संगम में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ के मेले से लौटने के बाद ज्यादातर लोग बीमार पड़ रहे हैं। महाकुंभ से लौटने के बाद श्रद्धालुओं को सर्दी, खांसी, संक्रमण, जुकाम और शारीरिक दर्द की परेशानी हो रही है। इस लेख में हम कुंभ से लौटने के बाद लोगों के बीमार पड़ने के कारण और इससे राहत पाने के लिए क्या इलाज अपनाने चाहिए, इस बारे में चर्चा करेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने नई दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जनरल फिजिशियन और इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. पीयूष मिश्रा से बात की।

कुंभ से लौटने के बाद बीमार पड़ने के कारण- Mahakumbh 2025 Increased Cases of Sickness After Holy Dip

डॉ. पीयूष मिश्रा का कहना है कि संगम के पानी में फेकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया पाया गया है। यह स्किन प्रॉब्लम, डायरिया, यूरिनरी इन्फेक्शन, सेप्सिस, टाइफाइड और गैस्ट्रोएंटेराइटिस जैसी कई प्रकार की परेशानियों का कारण बन सकता है। महाकुंभ से लौटने के बाद लोगों के बीमार पड़ने के निम्नलिखित कारण हैं:

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

maha-kumb-2025-increased-cases-of-sickness-after-holy-dip-inside

1. संक्रमण का खतरा

डॉक्टर का कहना है कि महाकुंभ में लाखों लोग एक साथ एक ही जगह पर इकट्ठा होते हैं। इसकी वजह से वायरस और बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं। लाखों लोगों के साथ होने से सांस से जुड़ी परेशानी, सर्दी-खांसी और फ्लू जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

2. मौसम में परिवर्तन

संगम के ठंडे पानी में स्नान और दिन-रात के तापमान में अंतर से सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम की समस्या होती है। मौसम में परिवर्तन होने वाली बीमारियां कमजोर इम्यून सिस्टम वालों को ज्यादा परेशान करती हैं।

3. सफाई की कमी

महाकुंभ के दौरान खुले में यूरिन करने, गंदे पानी का सेवन और साफ-सफाई के कारण भी बीमारियां हो सकती हैं। महाकुंभ के दौरान  गंदे स्ट्रीट फूड खाने की वजह डायरिया, फूड पॉइजनिंग और पीलिया जैसी बीमारी हो सकती है।

4. शारीरिक थकान

महाकुंभ के दौरान कई किलोमीटर तक पैदल चलने, कम सोने और सही पोषण युक्त आहार न खाने के कारण शरीर कमजोर हो जाता है। इसकी वजह से शारीरिक थकान हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः देश में खुलेंगे 200 डे-केयर कैंसर सेंटर, जानें इसमें कौन-सी सुविधाएं मिलेंगी और मरीज को क्या फायदा होगा

Mahakumbh-Mela-2025-inside

5. संक्रमित खाना और पानी

मेले में कई लोग बाहर का खाना खाते हैं, जिससे बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा दूषित पानी पीने से टाइफाइड और पीलिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं। 

कुंभ से लौटने के बाद बीमारियों से ठीक होने के उपाय- Remedies to recover from diseases after returning from Kumbh

डॉ. पीयूष मिश्रा के अनुसार, कुंभ से लौटने के बाद जो लोग बीमार पड़ गए हैं, वह घर पर ही कुछ चीजों को अपनाकर इससे बचाव कर सकते हैं।

- घर का बना पौष्टिक भोजन खाएं, जिसमें ताजे फल, सब्जियां, दाल और प्रोटीन युक्त चीजें शामिल हों। 

- पेट से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए साफ और उबला हुआ पानी पीने की आदत डालें। जहां तक संभव हो कुंभ से लौटने के बाद कुछ दिनों तक हल्का गुनगुना पानी पिएं।

इसे भी पढ़ेंः क्या कॉपर-टी से कैंसर का खतरा बढ़ता है? डॉ. सारिका गुप्ता से जानें

- गले में खराश और दर्द की समस्या होने पर गर्म पानी से गरारे करें और भाप लें ताकि गले और फेफड़ों की सफाई हो सके।

- महाकुंभ की थकान को दूर करने के लिए रोजाना 8 से 9 घंटे की नींद लें। अगर संभव हो तो दिन में 1 घंटा भी सोने की कोशिश करें।

- अगर आपको उल्टी, दस्त या ज्यादा बुखार की समस्या हो रही है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें और दवाओं का सेवन करें।

कुंभ से लौटने के बाद बीमारी से बचाव के लिए क्या न करें- What not to do to prevent illness after returning from Kumbh

- महाकुंभ से लौटने के बाद जंक फूड, ज्यादा तेल और मसाले वाला खाना खाने से बचें।

- पैकेज्ड वाले जूस और कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने से बचें।

- ज्यादा फिजिकल और हैवी वर्कआउट वाले कामों को करने से बचें।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर

निष्कर्ष

कुंभ मेले के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी और सही जीवन शैली अपनाकर इससे बचा जा सकता है। महाकुंभ से लौटने के बाद संतुलित आहार का सेवन करें। रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। अगर आपको बीमारी ज्यादा गंभीर लग रही है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।

Read Next

हर साल 27 फरवरी को मनाया जाता है वर्ल्ड प्रोटीन डे, जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और अन्य बातें

Disclaimer