हर साल 27 फरवरी को मनाया जाता है वर्ल्ड प्रोटीन डे, जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और अन्य बातें

World Protein day 2025 history theme and significant: प्रोटीन, शारीरिक स्वास्थ्य के लिए क्यों जरूरी है, इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 27 फरवरी को वर्ल्ड प्रोटीन डे (World Protein Day 2025) मनाया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हर साल 27 फरवरी को मनाया जाता है वर्ल्ड प्रोटीन डे, जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और अन्य बातें


World Protein day 2025 history theme and significant:  प्रोटीन हर उम्र के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है। प्रोटीन हड्डियों को मजबूत बनाने, मसल्स की रिकवरी, बालों को पोषण देने और त्वचा की खूबसूरती में अहम भूमिका निभाता है। प्रोटीन शरीर के लिए कितना जरूरी है, यह जानने के बावजूद आज दुनिया में लाखों लोग इस पोषक तत्वों की कमी से जूझ रहे हैं। ज्यादातर लोग अब भी यही मानते हैं कि प्रोटीन सिर्फ जिम जाने वाले लोगों के लिए है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। जन्म के बाद शारीरिक और मानसिक विकास के लिए शिशु को प्रोटीन चाहिए होता है। उम्र और शारीरिक संरचना के हिसाब से हर व्यक्ति की प्रोटीन की जरूरत अलग होती है। प्रोटीन, शारीरिक स्वास्थ्य के लिए क्यों जरूरी है, इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 27 फरवरी को वर्ल्ड प्रोटीन डे (World Protein Day 2025) मनाया जाता है।

यह दिन प्रोटीन के महत्व को उजागर करने और लोगों को संतुलित आहार में प्रोटीन की अहम भूमिका क्या है, इसके प्रति जागरूक करना है। वर्ल्ड प्रोटीन डे मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं, इस दिन का इतिहास, महत्व और प्रोटीन क्यों जरूरी है इसके बारे में।

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान मां की डाइट का बच्चे पर क्या असर पड़ता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

 

वर्ल्ड प्रोटीन डे का इतिहास- World Protein day 2025 History

वर्ल्ड प्रोटीन डे के इतिहास पर गौर करें, तो इसकी शुरुआत अमेरिकी सोयाबीन निर्यात परिषद (USSEC) की पहल से हुई थी। सबसे पहले USSEC द्वारा पहली बार 2020 में वर्ल्ड प्रोटीन डे मनाया गया था। तब से हर साल एक खास थीम के साथ वर्ल्ड प्रोटीन डे वैश्विक स्तर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर दुनिया के विभिन्न देशों में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रोटीन पाउडर लेने के कारण भी जिम जाने वालों में बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले? जानें एक्सपर्ट की राय

Can-Breastfeeding-Mom-take-Protein-Powder-inside2

वर्ल्ड प्रोटीन डे का उद्देश्य- Purpose of World Protein Day

प्रोटीन मानव शरीर के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है। अगर किसी व्यक्ति के शरीर में प्रोटीनकी कमी होती है, तो उसे कई प्रकार की बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का करना पड़ सकता है। वर्ल्ड प्रोटीन डे को मनाने का उद्देश्य लोगों को सही पोषण के प्रति शिक्षित करना और प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपनी रेगुलर डाइट का हिस्सा क्यों बनाना जरूरी है, इसके प्रति जागरूक करना है।

इसे भी पढ़ेंः National Protein Day: क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं प्रोटीन पाउडर का सेवन कर सकती हैं? एक्सपर्ट से जानें

मानव शरीर के लिए प्रोटीन क्यों जरूरी है?- Why is protein important for the human body?

प्रोटीन मानव शरीर के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। यह पोषक तत्व मांसपेशियों, हड्डियों, त्वचा, बालों और खून के निर्माण में मदद करता है। रोजाना अगर पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का सेवन न किया जाए, तो यह मांसपेशियों और हड्डियों की कमजोरी का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं प्रोटीन की कमी इम्यून सिस्टम को कमजोर बना सकती है, जिससे सर्दी, खांसी और वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ता है। बीमारियों के साथ-साथ वेट लॉस करने में भी प्रोटीन की भूमिका है। रोजाना डाइट में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का सेवन किया जाए, तो यह भूख को कंट्रोल करके वजन को घटाने में मदद करती है।

Fact Or Myth: Vegetarian Food Does Not Provide Enough Protein | OnlyMyHealth

प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों की लिस्ट- list of protein rich foods

अगर आप शरीर में प्रोटीन की कमी नहीं चाहते हैं, तो डाइट में नीचे बताए गए खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं।

  • डेयरी प्रोडक्ट - दूध, दही, पनीर और छाछ
  • दालें और फलियां - मूंग, मसूर, राजमा, चना
  • सीड्स और नट्स - बादाम, सूरजमुखी के बीज, अखरोट, किशमिश
  • सोया प्रोडक्ट- टोफू, सोया मिल्क, सोया चंक्स
  • मीट - अंडे, चिकन, मटन

उम्र, वजन और शारीरिक स्थितियों के आधार पर हर व्यक्ति की प्रोटीन की जरूरत अलग होती है। आपके शरीर को रोजाना कितना प्रोटीन चाहिए, इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।

Read Next

Aaj Ka Health Rashifal: 27 फरवरी 2025 Health Rashifal: सिंह राशि वालों को आज हो सकती है पाचन से जुड़ी समस्याएं, जानें क्या कहता है आपका राशिफल

Disclaimer