World IBD Day: 19 मई इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज डे जानिए इसका इतिहास, महत्व और 2025 की थीम

हर साल 19 मई को वर्ल्ड आईबीडी डे (World IBD Day 2025) मनाया जाता है, जिसका मकसद इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज के बारे में लोगों को जागरूक करना है। ऐसे में आइए जानते हैं वर्ल्ड IBD डे 2025 की थीम, इतिहास और महत्व के बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
World IBD Day: 19 मई इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज डे जानिए इसका इतिहास, महत्व और 2025 की थीम


खराब डाइट या लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य कारणों से अक्सर लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं काफी बढ़ जाती है। ऐसे में IBD यानी इंफ्लेमेटरी बाउल सिंड्रोम (Inflammatory Bowel Syndrome) गट से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें जेनेटिक, इम्यून सिस्टम, आंत में बैक्टीरिया का असंतुलन, डाइट, तनाव और पर्यावरण से जुड़े कारण शामिल हो सकते हैं। लेकिन, कई लोगों को इंफ्लेमेटरी बाउल सिंड्रोम के बारे में कम जानकारी होती है, जिस कारण वे खुलकर इस बीमारी के बारे में न तो बात कर पाते हैं, न ही इसका इलाज करवा पाते हैं। इसलिए, हर साल 19 मई को
वर्ल्ड इंफ्लेमेटरी बाउल सिंड्रोम यानी IBS डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं वर्ल्ड IBS डे मनाने का महत्व, इतिहास और साल 2025 की थीम के बारे में-

विश्व आईबीडी दिवस 2025 की थीम

हर साल 19 मई को वर्ल्ड आईबीडी डे मनाया जाता है। लोगों के बीच इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए हर साल एक थीम तय की जाती है। इस साल यानी विश्व आईबीडी दिवस 2025 की थीम "आईबीडी की कोई सीमा नहीं है, वर्जनाएं तोड़ें, इसके बारे में बात करें", रखी गई है, जिसका मकसद खुलकर इस समस्या के बारे में बात करने और विश्व स्तर पर एकता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस दिन का उद्देश्य बिना किसी शर्म के लोगों से आईबीडी के बारे में बातचीत करने पर जोर देना है।

इसे भी पढ़ें: क्या इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज (IBD) का कोई इलाज है? जानें डॉक्टर से

World IBD Day

वर्ल्ड IBD डे का इतिहास

वर्ल्ड आईबीडी डे हर साल 19 मई को मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत साल 2010 में यूरोपीयन फेडरेशन ऑफ क्रोहन एंड अल्सरेटिव कोलाइटिस एसोसिएशन (EFCCA) द्वारा की गई थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य इन्फ्लेमेटरी बाउल डिजीज (IBD) जैसी बीमारी और अल्सरेटिव कोलाइटिस को लेकर लोगों को जागरुकता फैलाना है। यह दिन दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है, ताकि लोग इस बीमारी के लक्षण, कारण और इलाज के बारे में जानकारी देना है। इसके अलावा, यह दिन IBD के इलाज और पहचान की मदद से पीड़ित के जीवन की गुणत्ता को बेहतर बनाने के लिए महत्व होती है। इस दिन अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग अभियान, कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के टिप्स

वर्ल्ड IBD डे का महत्व

विश्व IBD दिवस लोगों के बीच इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज के लक्षणों, इलाज और प्रभाव को समझाने और जागरुक करने के लिए मनाया जाता है। इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज के प्रति लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने से मरीजों को जल्दी ठीक करने और इमोशनली सपोर्ट करने में मदद करता है। दरअसल बहुत से लोग इस बीमारी के बारे में जानते ही नहीं है, या शर्म के कारण किसी को बताने से डरते हैं। ऐसे में इस दिन का रोल बहुत अहम माना जाता है। इस दिन को मनाने के कारण इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज से पीड़ित व्यक्ति को हिम्मत मिलती है, बल्कि आम लोग भी इसके बारे में जान पाते हैं।

Read Next

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, हड्डी तक फैल चुकी है ये बीमारी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version