Doctor Verified

डोपामाइन हार्मोन का स्तर कम होने पर शरीर में नजर आते हैं ये 5 लक्षण, जानें इसके कारण और इलाज

डोपामाइन आपको मोटिवेटेड रखने वाला हार्मोन है। इसकी कमी की वजह से आप डिप्रेस्ड महसूस कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
डोपामाइन हार्मोन का स्तर कम होने पर शरीर में नजर आते हैं ये 5 लक्षण, जानें इसके कारण और इलाज


Dopamine Deficiency Causes Symptoms And Treatment In Hindi: डोपामाइन एक हार्मोन है, जिसकी कमी होने पर कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इनमें रेस्टलेस लेग सिंड्रोम, पार्किंसंस डिजीज और डिप्रेशन जैसी कई गंभीर बीमारियां शामिल हैं। इसके अलावा, अगर डोपामाइन हार्मोन की कमी लंबे समय तक बनी रहे, तो इसके कारण मूड खराब रहना, थकान महसूस करना, बोझिल महसूस करना आदि जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप शरीर में डोपामाइन की कमी न होने दें। सवाल है, इसके लिए क्या कुछ किया जा सकता है? बहुत जरूरी है कि आपको पता हो कि आखिर डोपामाइन की कमी होने पर किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं और इसके कारण क्या हैं? साथ ही, इसके इलाज के बारे में भी जान सकते हैं। इस संबंध में हमें सीनियर कंसलटेंट साइकेट्रिस्ट  (MD Psychiatry) डॉ. विजय पाठक से बात की।

डोपामाइन की कमी होने का क्या मतलब है?- What Is Dopamine Deficiency In Hindi

What Is Dopamine Deficiency In Hindi

क्लीवलैंड की मानों, तो डोपामाइल एक न्यूरोट्रांसमीटर और एक हार्मोन है। यह आपके ब्रेन में नर्व सेल्स के बीच या फिर ब्रेन और आपके शरीर के बाकी हिस्सों के बीच केमिकल मैसेजेस का संचार करता है। यह कई तरह के कामों के लिए अहम भूमिका निभता है, इसमें याददाश्ता, मोटिवेटेड रहना, सीखने की आदत आदि शामिल हैं। जहां तक डोपामाइन की कमी का मतलब है कि अगर डोपामाइन का स्तर कम होगा तो आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकती है। यहां तक कि डोपामाइन की कमी की वजह से आपक कई तरह के एडिक्शन का शिकार भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: शरीर में नेचुरल रूप से डोपामाइन हार्मोन बढ़ाने के लिए करें ये 5 काम, स्ट्रेस रहेगा दूर

डोपामाइन की कमी का कारण- Causes Of low Dopamine Levels In Hindi

Causes Of low Dopamine Levels In Hindi

डोपामाइन की कमी के कई कारण हो सकते हैं। अगर किसी को ब्रेन के उस हिस्से में चोट लग गई है, जहां डोपामाइन का निर्माण होता है, तो इस वजह से इसके स्तर में कमी आ सकती है। इसी तरह, अगर शरीर डोपामाइन के प्रति ठीक से प्रतिक्रिया नहीं करता है, तो इसमें समस्या हसेकती है। कई बार हेल्थ कंडीशन की वजह से भी डोपामाइन की कमी से जुड़ी परेशानियां हो जाती है। इसमें पार्किंसंस डिजीज जैसी बीमारियां शामिल हैं

इसे भी पढ़ें: इन 5 फूड को खाकर बढ़ाए फील-गुड हार्मोन 'डोपामाइन', तनाव होगा कम और मूड रहेगा मस्त

डोपामाइन की कमी के लक्षण- Symptoms Of low Dopamine Levels In Hindi

डोपामाइन की कमी होने पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, वे इस प्रकार हैं-

  • मोटिवेशन की कमी
  • कंसंट्रेट करने में दिक्कत होना
  • हमेशा मूड खराब रहना
  • खुशी का अहसास न होना
  • लो सेक्स ड्राइव
  • सोने में दिक्कत होना

डोपामाइन की कमी का इलाज- Treatment Of low Dopamine Levels In Hindi

डोपामाइन की कमी होने पर उसका इलाज, इसके कारण पर निर्भर करता है, जैसे-

  • पार्किंसंस डिजीजः पार्किंसंस डिजीज होने पर डॉक्टर मरीज की सही तरह से चेकअप कर ट्रीटमेंट करता है। इसके लिए जरूरी दवाईयां और लाइफस्टाइल को मैनेज करने की सलाह दी जाती है।
  • रेस्टलेस लेग सिंड्रोमः इस बीमारी में व्यक्ति को अपने पैरों को बहुत ज्यादा हिलाने की अर्ज होती है। इसे वह चाहकर भी कंट्रोल नहीं कर पाता है। इस स्थिति में डॉक्टर दवाई दे सकते हैं और डाइट में जरूरी सुधार भी कर सकते हैं।
  • डिप्रेशन: डिप्रेशन की वजह से अगर किसी के शरीर में डोपामाइन की कमी हो जाए, तो डिप्रेशन को मैनेज करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, मेडिसिंस की भी मदद ली जाती है।

image credit: freepik

Read Next

माउथवॉश इस्तेमाल करने के दौरान क्या करें और क्या नहीं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer