Dopamine Badhane Ke Liye Kya Khayen: आपने अक्सर एक शब्द मूड स्विंग के बारे में बहुत सुना होगा। खासकर लड़कियों को लेकर ऐसा कहा जाता है कि, 'इनका कुछ पता नहीं होता कब मूड बदल जाए'। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हमारे शरीर में मौजूद डोपामाइन हार्मोन में उतार-चढ़ाव होता है, जो मूड को प्रभावित करता है। डोपामाइन एक न्यूरोट्रांसमीटर यानी दिमाग में संचार करने वाला केमिकल है, जिसे फील गुड हार्मोन के रूप में भी जाना जाता है। यह हार्मोन हमारे मूड, नींद, ध्यान और खुशी की भावना से जुड़ा होता है। जब हमारे शरीर में डोपामाइन का स्तर संतुलित रहता है, तो व्यक्ति पॉजिटिव, एनर्जेटिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। इसलिए, अगर आपको भी बिना किसी कारण मूड स्विंग की समस्या होती है या आप उदास महसूस करते हैं तो अपने शरीर में डोपामाइन हार्मोन को बढ़ाने के लिए डायटेटिक प्लेस की फाउंडर और न्यूट्रिशनिस्ट साक्षी सिंह के द्वारा बताए गए इन फूड्स को शामिल कर सकते हैं।
डोपामाइन हार्मोन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? - What To Eat To Increase Dopamine Levels in Hindi?
डोपामाइन के निर्माण के लिए शरीर को कुछ विशेष पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, खासकर टायरोसिन (Tyrosine) नामक अमीनो एसिड और मैग्नीशियम। ये तत्व मुख्यतः कुछ विशेष खाद्य पदार्थों से मिलते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ डोपामिन को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में:
1. नट्स और सीड्स
कई ड्राईफ्रूट्स और सीड्स में टायरोसिन और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये दोनों ही तत्व आपके शरीर में डोपामाइन को बढ़ाने में मदद करते हैं। ऐसे में आप अपनी डाइट में कई ड्राई फ्रूट्स और सीड्स को शामिल कर सकते हैं, जिसमें-
- बादाम: टायरोसिन से भरपूर होता है, जो दिमाग को एनर्जी देता है।
- अखरोट: ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं।
- कद्दू के बीज: मैग्नीशियम और जिंक का बेहतरीन सोर्स हैं।
- अलसी के बीज: ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और टायरोसिन से भरपूर होते हैं।
इन चीजों का रोजाना सेवन आपके मूड को बेहतर और पॉजिटिव बनाए रखने में मदद करता है।
इसे भी पढें: डोपामाइन क्या है? जानें इस हार्मोन का स्तर कम होने पर कौन-से लक्षण नजर आते हैं
2. हाई प्रोटीन वाले फूड्स
प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ आपके शरीर में डोपामाइन को रिलीज करने में अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि टायरोसिन प्रोटीन का ही एक हिस्सा होता है। इसलिए, आप अपनी डाइट में प्रोटीन रिच फूड्स शामिल कर सकते हैं जिसमें-
- अंडे: प्रोटीन, टायरोसिन और विटामिन B12 से भरपूर होता है।
- चिकन: लीन प्रोटीन का अच्छा सोर्स
- मछली: सल्मन और मैकेरल, इन दोनों मछलियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन होता है।
प्रोटीन से भरपूर इन फूड्स का सेवन डोपामाइन को नेचुरल तरीके से बढ़ा सकता है।
3. फल और सब्जियां
फल और सब्जियां शरीर में एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन्स की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं, जिससे डोपामाइन की गुणवत्ता और कार्यक्षमता दोनों बेहतर होती हैं। इसके लिए आप फलों में सेब, केला, संतरा, तरबूजा, स्ट्रॉबेरी और एवोकाडो शामिल कर सकते हैं और सब्जियों में चुकंदर, हरी पत्तेदार सब्जियां, टमाटर और वेलमेट बीन शामिल कर सकते हैं। इन सभी खाद्य पदार्थों में डोपामाइन बढ़ाने वाले तत्व होता है।
इसे भी पढें: स्वस्थ रहने के लिए इन 6 हार्मोन्स का संतुलित रहना है जरूरी, एक्सपर्ट से जानें नेचुरल तरीके
4. दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स
दूध और उससे बनी चीजें जैसे दही, पनीर आदि टायरोसिन से भरपूर होती है। ये न सिर्फ डोपामाइन को रिलीज करने में मदद करती है, बल्कि शरीर को कैल्शियम और विटामिन D भी देता है। इसलिए, डोपामाइन हार्मोन को बूस्ट करने के लिए आप रोज सुबह या रात को एक गिलास गुनगुना दूध पिएं, दही को अपने खाने में शामिल कर सकते हैं, पनीर को सलाद या सब्जी के रूप में खा सकते हैं।
निष्कर्ष
खुश रहने और डोपामाइन हार्मोन को बढ़ावा देने के लिए आप अपनी डाइट में इन फूड्स को शामिल कर सकते हैं। ये न सिर्फ आपके मूड को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने और संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते हैं।
Image Credit: Freepik
FAQ
खुशी देने वाले हार्मोन कौन से हैं?
खुशी देने वाले हार्मोन्स को हैप्पी हार्मोन के रूप में जाना जाता है। ये हमारे शरीर में नेचुरल तरीके से पाया जाता है और मूड, नींद, भूख और पाचन जैसे कई कामों को प्रभावित करता है। खुशी के मुख्य हार्मोन हैं डोपामाइन, सेरोटोनिन, एंडोर्फिन और ऑक्सीटोसिन होता है।क्या डोपामाइन मूड में सुधार करता है?
हां, डोपामाइन मूड में सुधार करने में मदद कर सकता है। डोपामाइन एक न्यूरोट्रांसमीटर है, जो दिमाग को सुख रहने के सिग्नल देता है।डोपामाइन हार्मोन का क्या काम है?
डोपामाइन एक न्यूरोट्रांसमीटर और हार्मोन है, जो दिमाग में नर्व सेल्स के बीच केमिकल संदेशों को भेजने का काम करता है। यह खुशी, संतुष्टि, प्रेरणा, नींद, सीखने, एकाग्रता और शरीर के अन्य कामों को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है।