Doctor Verified

क्‍या गलत पॉश्चर के कारण जल्‍दी थकान होती है? डॉक्टर से जानें

गलत पॉश्चर से मांसपेशियों पर दबाव बढ़ता है, खून का बहाव धीमा होता है और ऑक्सीजन कम मिलती है, जिससे शरीर जल्दी थक जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या गलत पॉश्चर के कारण जल्‍दी थकान होती है? डॉक्टर से जानें

Does Poor Posture Cause Early Fatigue: क्या आपको काम के दौरान जल्दी थकान महसूस होती है, पीठ या गर्दन में दर्द बना रहता है और ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है? अगर हां, तो इसका एक बड़ा कारण आपका गलत पॉश्चर हो सकता है। कई लोग लंबे समय तक बैठकर काम करते हैं या गलत मुद्रा में खड़े रहते हैं, जिससे शरीर पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। गलत पॉश्चर मांसपेशियों को कमजोर कर देता है। इस व‍जह से मांसपेशियों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है, जिससे जल्दी थकान और दर्द महसूस होता है। इसके अलावा, गलत पॉश्चर फेफड़ों की कार्यक्षमता को भी प्रभावित करता है, जिससे शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती और एनर्जी का लेवल कम हो जाता है। यह समस्या सिर्फ ऑफिस में काम करने वालों तक सीमित नहीं है, बल्कि घर के काम, पढ़ाई या मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल के दौरान भी गलत पॉश्चर की वजह से थकान हो सकती है। इस लेख में, हम जानेंगे कि गलत पॉश्चर से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ते हैं और इसे सुधारने के लिए डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए कौन-कौन से उपाय अपनाने चाहिए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

क्‍या गलत पॉश्चर के कारण जल्‍दी थकान होती है?- Does Poor Posture Cause Fatigue

poor-posture-and-fatigue

  • हां, गलत पॉश्चर के कारण जल्‍दी थकान हो सकती है। गलत पॉश्चर हमारे शरीर के सही ढंग से खड़े या बैठने के तरीके को बिगाड़ देता है, जिससे मांसपेशियों और हड्डियों पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। जब हम झुककर बैठते हैं या गलत तरीके से खड़े होते हैं, तो रीढ़ की हड्डी, गर्दन और कंधों पर असंतुलित दबाव बनता है। इससे शरीर को अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है, जिससे जल्दी थकान महसूस होती है।
  • इसके अलावा, गलत पॉश्चर ब्‍लड सर्कुलेशन में रुकावट डालता है, जिससे शरीर की कोशिकाओं को पर्याप्‍त मात्रा में ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिल पाते। इससे एनर्जी लेवल कम हो जाता है और व्यक्ति थकान महसूस करता है। लंबे समय तक गलत पॉश्चर बनाए रखने से मांसपेशियों में तनाव बढ़ता है, जिससे दर्द, अकड़न और थकान (Fatigue) की समस्या हो सकती है।
  • गलत पॉश्चर का असर केवल शारीरिक थकान तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह मानसिक थकान और एकाग्रता में कमी का कारण भी बन सकता है। सही पॉश्चर अपनाने से शरीर को संतुलित सहारा मिलता है, ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और एनर्जी लेवल बना रहता है।

इसे भी पढ़ें- क्या सही पॉश्चर से डबल चिन को कम क‍िया जा सकता है? डॉक्‍टर से जानें

गलत पॉश्चर के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं- Health Issues Caused by Bad Posture

सही पॉश्चर अपनाने के फायदे- Benefits of Maintaining Good Posture

  • शरीर में एनर्जी का लेवल बढ़ता है।
  • मांसपेशियों और हड्डियों पर दबाव कम होता है।
  • ऑक्सीजन का संचार बेहतर होता है।
  • पाचन और ब्‍लड सर्कुलेशन सही रहता है।
  • स्‍ट्रेस और माइग्रेन की समस्या कम होती है।

सही पॉश्चर अपनाने के उपाय- Tips for Good Posture

  • बैठते समय रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें।
  • गर्दन और कंधों को स्‍ट्रेस फ्री रखें।
  • हर 30 मिनट में खड़े होकर हल्की स्ट्रेचिंग करें।
  • मोबाइल या लैपटॉप का स्क्रीन आंखों के पास रखें।
  • सही जूते और कुशन वाली कुर्सी का इस्तेमाल करें।

गलत पॉश्चर केवल थकान ही नहीं, बल्कि कई अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। अगर आप लंबे समय तक एनर्जेट‍िक और स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सही पॉश्चर अपनाने की आदत डालें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

ब्लैडर फुल होने पर भी नहीं आती यूरिन, डॉक्टर से जानें इसके कारण

Disclaimer