Doctor Verified

क्या मोटापा एग क्वालिटी को प्रभावित करता है? डॉक्टर से जानें

वजन बढ़ने के कारण महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या इसके कारण एग क्वालिटी भी प्रभावित होती है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या मोटापा एग क्वालिटी को प्रभावित करता है? डॉक्टर से जानें


Does Obesity Impact Egg Quality In Hindi: आज के समय में अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण ज्यादातर लोग मोटापे की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कारण लोगों को इंसुलिन सेंसिटिविटी, ब्लड शुगर, हार्ट से जुड़ी समस्या होने, फैटी लिवर, स्ट्रेस होने, हार्मोन्स के असंतुलित होने और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन क्या अधिक वजन होने के कारण फर्टिलिटी पर बुरा असर होता है? ऐसे में अच्छे स्वास्थ्य के लिए और फर्टिलिटी को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अक्सर महिलाओं को वजन कम करने और हेल्दी लाइस्टाइल को फॉलो करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आइए फरीदाबाद के क्लाउडनाइन अस्पताल में कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. शैली शर्मा (Dr. Shaily Sharma, consultant gynaecologist at Cloudnine Hospital, Faridabad) से जानें क्या मोटापा एग क्वालिटी को प्रभावित करता है?

क्या मोटापा एग क्वालिटी को प्रभावित करता है? - Does Obesity Affect Egg Quality?

डॉ. शैली शर्मा के अनुसार, मोटापा बढ़ने के कारण शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने, इंसुलिन प्रतिरोध की समस्या होने और एग की क्वालिटी पर बुरा असर होता है। इसके कारण महिलाओं में ओव्यूलेशन की प्रक्रिया में बाधा आने और फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही, इससे एग का विकास भी प्रभावित होता है।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं में प्रजनन क्षमता बढ़ा सकते हैं अलसी के बीज? एक्सपर्ट ने बताया कैसे बढ़ाते हैं एग क्वालिटी

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसार, महिलाओं में वजन बढ़ने पर फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। मोटापे की समस्या से जुझ रही महिलाओं में मिसकैरेज का खतरा बढ़ सकता है और जेस्टेशनल डायबिटीज (gestational diabetes) जैसी स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं।

does obesity impact egg quality in hindi 1

मोटापे के कारण एग की क्वालिटी कैसे प्रभावित होती है? - How Does Obesity Affect Egg Quality?

मोटापे की समस्या के कारण महिलाओं में एग क्वालिटी के खराब होने जैसी स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं।

हार्मोन्स का असंतुलित होना

मोटापे की समस्या में शरीर में अतिरिक्त चर्बी जमा होने की समस्या होती है। इसके कारण शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने की समस्या होती है, जिसके कारण ओव्यूलेशन के अनियमित होने और इससे जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: फर्टिलिटी से पीरियड क्रैम्प्स तक, नाभि में घी डालना महिलाओं के लिए है फायदेमंद

इंसुलिन प्रतिरोध की समस्या

महिलाओं में मोटापे की समस्या होने के कारण शरीर में इंसुलिन प्रतिरोध की समस्या होती है। इसके कारण फर्टिलिटी से जुड़ी समस्या होने, इसके कार्यों के प्रभावित होने और एग की गुणवत्ता के प्रभावित होने की समस्या हो सकती है।

निष्कर्ष

मोटापे के कारण महिलाओं में एग की क्वाविटी के प्रभावित होने की समस्या हो सकती है। बता दें, मोटापा बढ़ने के कारण शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने और इंसुलिन प्रतिरोध की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन समस्याओं के कारण फर्टिलिटी प्रभावित होती है और इसके कार्यों से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य को हेल्दी रखने फर्टिलिटी को बेहतर करने के लिए वजन कम करे, हेल्दी डाइट लें, नियमित एक्सरसाइज करने और हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें। ध्यान रहे, अधिक समस्या महसूस होने, मोटापा अधिक बढ़ने और फर्टिलिटी से जुड़ी समस्या होने पर तुंरत डॉक्टर से सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

वेजाइनल इंफेक्शन में होती हैं ये समस्याएं, जानें डॉक्टर से

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 28, 2025 09:46 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS