Doctor Verified

एग फ्रीजिंग के बाद गर्भधारण करने की गारंटी कितनी होती है? जानें फर्टिलिटी एक्सपर्ट से

एग फ्रीजिंग में महिलाओं के अंडों को सुरक्षित रखा जाता है। इसकी मदद से वह ज्यादा उम्र में भी मां बन सकती हैं, लेकिन इस प्रोसेस में गर्भधारण की गारंटी कितनी होती है?  
  • SHARE
  • FOLLOW
एग फ्रीजिंग के बाद गर्भधारण करने की गारंटी कितनी होती है? जानें फर्टिलिटी एक्सपर्ट से


आज से 40 -45 साल पहले लड़कियों की शादी 15 से 20 साल की उम्र में हो जाती थी। शादी के सालभर के अंदर ही बच्चा और उसके बाद लाइफ सेटेल। लेकिन वक्त के साथ लड़कियों की जिम्मेदारियों और प्राइयोरिटी में बदलाव आया है। आजकल की लाइफस्टाइल में लड़कियां 30 साल की उम्र तक पढ़ाई, नौकरी और करियर के सेटलमेंट करने में ही बिता देती हैं। इसके बाद शादी का सोचती हैं और शादी के 3 या 4 साल के बाद ही बच्चे की प्लानिंग करती हैं। जिसके कारण महिलाओं के लिए आज गर्भधारण करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है। बढ़ती उम्र में बच्चे की प्लानिंग करने वाली महिलाएं आज एग फ्रीजिंग का सहारा ले रही हैं। मेरी खुद की एक दोस्त ने 24 साल की उम्र में एग फ्रीजिंग करवाई है, ताकि जब वह शादी करके बच्चे की प्लानिंग करें, तो किसी तरह की परेशानी न हो। पिछले दिनों बातों ही बातों में उसने मुझसे पूछा कि मैंने एग फ्रीजिंग को करा ली, लेकिन मेरे भविष्य में गर्भधारण करने की संभावना कितनी है? मेरी दोस्त ही नहीं एग फ्रीजिंग कराने वाली ज्यादातर महिलाएं ये सवाल पूछती हैं। आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आस्था दयाल से।

Egg-Freezing

एग फ्रीजिंग के बाद गर्भधारण करने की गारंटी कितनी होती है?

डॉ. आस्था दयाल के अनुसार, एग फ्रीजिंग में महिलाओं के शरीर से अंडों को निकालकर बहुत ही ठंडे तापमान पर स्टोर किया जाता है। यह अंडाणु बाद में महिलाओं के काम आते हैं, जो ज्यादा उम्र में मां बनना चाहती हैं या किन्हीं कारणों से फिलहाल गर्भधारण को टालना चाहती हैं। डॉक्टर का कहना है कि कोई महिला कितनी कम उम्र में एग फ्रीजिंग करवा रही है, अंडों की क्वालिटी कैसी है और उसका खानपान कैसा है यह सारी बातें प्रेग्नेंसी के लिए महत्वपूर्ण होती है। एग फ्रीजिंग के प्रोसेस के दौरान सिर्फ अच्छी क्वालिटी के अंडों की एक सुनिश्चित तापमान पर फ्रीज किया जाता है। लेकिन एग फ्रीज के बाद कोई महिला मां बन ही जाएगी इसकी 100 प्रतिशत गारंटी नहीं होती है। एग फ्रीजिंग के बाद बढ़ती उम्र में महिलाएं गर्भधारण कर पाएंगी, इसकी सफलता दर 50 से 65 प्रतिशत के आसपास होती है।

इसे भी पढ़ेंः Egg Freezing: कई लड़कियों के मन में आते हैं एग फ्रीजिंग से जुड़े ये 5 सवाल, डॉक्टर से जानें इनके जवाब 

डॉक्टर के अनुसार, 35 से 40 की उम्र में कोई महिला एग फ्रीजिंग करवाकर मां बनना चाहती है, तो उसे अपने खानपान और लाइफस्टाइल पर पूरा फोक करना चाहिए। ऐसी महिलाएं जंक फूड, तेल, मसाले और फ्राइड फूड से दूरी बनाकर रखें। शराब और एल्कोहल युक्त चीजों से दूरी बनाकर रखें। एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह के खाद्य पदार्थ फर्टिलिटी को प्रभावित करके गर्भधारण की संभावना को कम कर देती है।

इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी में कितने टांके लगते हैं? डॉक्टर से जानें कैसे करें इनकी देखभाल

अगर आप एग फ्रीजिंग कराने की सोच रही हैं, तो गर्भधारण और आपके मन में इस मेडिकल प्रक्रिया को लेकर जो भी सवाल हैं, उसके जवाब डॉक्टर से जरूर जानने की कोशिश करें। बिना मेडिकल सलाह और आत्म संतुष्टि के किसी भी मेडिकल प्रक्रिया का हिस्सा न बनें।

All Image Credit: Freepik.com 

Read Next

क्या है रूबेला वायरस? प्रेग्नेंसी में इससे संक्रमित होने पर बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है कई तरीकों से असर

Disclaimer