
Does Navel Oiling Really Promotes Hair Growth: हेयर ग्रोथ के लिए सोशल मीडिया पर तरह-तरह के नुस्खे दिखाई देते हैं। लोग बालों को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। ऐसा ही एक नुस्खा है जिसमें नाभि पर तेल लगाने की प्रक्रिया को हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद बताया गया है। अमेरिका में स्थित कैलिफोर्निया कॉलेज ऑफ आयुर्वेद (CCA) के मुताबिक, नाभि का सीधा संबंध हमारे पाचन अग्नि से होता है। नाभि में तेल लगाने से शरीर के मुख्य केंद्र को पोषण मिलता है और यह तीनों दोष- वात, पित्त और कफ को संतुलित रखने में मदद करता है। लेकिन क्या वाकई नाभि में तेल लगाने से हेयर ग्रोथ संभव है? आइए इस सवाल का जवाब डॉक्टर से जानते हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Ayurveda Expert Dr. Shrey Sharma, Ramhans Charitable Hospital, Haryana से बात की।
क्या नाभि में तेल लगाने से वाकई बाल बढ़ते हैं?- Does Navel Oiling Promotes Hair Growth
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि नाभि में तेल लगाने से सीधे तौर पर हेयर ग्रोथ (Hair Growth) नहीं होती है। नाभि में तेल लगाने से शरीर के डीजेनेरेशन (Degeneration) कम होते हैं यानी शरीर के किसी हिस्से का धीरे-धीरे कमजोर या खराब होने की क्षमता घटती है। Dr. Shrey Sharma ने बताया कि आयुर्वेद की भाषा में इसे समझें, तो नाभि में तेल लगाने से वायु दोष शांत होता है। नाभि में तेल लगाने से त्वचा की ड्राईनेस दूर होती है, लेकिन यह सीधे तौर पर बालों के लिए फायदेमंंद नहींं है इसलिए हम हेयर ग्रोथ के लिए नेवल ऑयलिंग (Navel Oiling) की सलाह नहीं देते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए घर पर बनाएं ये हर्बल तेल, बालों को मिलते हैं कई लाभ
नेवल ऑयलिंग का हेयर ग्रोथ से संबंध नहीं है- Navel Oiling Is Not Related To Hair Growth

कई लोगों को यह लगता है कि नाभि में तेल लगाने से हेयर ग्रोथ होती है और बालों का झड़ना (Hair Fall) बंद हो जाता है। यह बस एक भ्रम है, असल में ऐसा कुछ नहींं है। Dr. Shrey Sharma ने बताया कि नाभि में तेल लगाना फायदेमंद जरूर है, इससे कुछ हद तक हेयर फॉल कम हो सकता है यानी 5 से 10 प्रतिशत तक यह संभव है, लेकिन हेयर ग्रोथ का सीधा संबंध नाभि में तेल लगाने से नहीं है।
निष्कर्ष:
इस लेख के जरिए पता चलता है कि नाभि में तेल लगाने से हेयर ग्रोथ नहीं होती। नाभि में तेल लगाने से त्वचा की ड्राईनेस को दूर करने में मदद मिलती है। नेवल ऑयलिंग से वायु दोष शांत होता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: anahataorganic.com, JasmineHemsley
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 10, 2025 14:14 IST
Published By : Yashaswi Mathur