Doctor Verified

क्या ऑटो इम्यून बीमारी ल्यूपस का इलाज संभव है? डॉक्टर से जानें

Does Lupus Have A Cure In Hindi: ऑटो इम्यून बीमारी ल्यूपस होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, जैसे जोड़ों में दर्द, स्किन में प्रॉब्लम आदि। ध्यान रखें कि इसके लक्षणों को मैनेज किया जा सकता है, लेकिन इसका इलाज संभव नहीं है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ऑटो इम्यून बीमारी ल्यूपस का इलाज संभव है? डॉक्टर से जानें


Does Lupus Have A Cure In Hindi: ल्यूपस जिसे हम सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस भी कहते हैं। यह ऑटो इम्यून डिजीज है। ल्यूपस होने की स्थिति इम्यून सिस्टम अपने ही हेल्दी सेल्स को अटैक करने लगता है, जिससे शरीर के कई ऑर्गन और टिश्यूज प्रभावित होने लगते हैं। इम्यून सिस्टम द्वारा अटैक किए जाने के कारण मरीज के शरीर में सूजन, बॉडी पार्ट्स का डैमेज होना, जोड़ों में दर्द, किडनी पर प्रभाव, लंग्स की क्षति और ब्रेन भी इफेक्ट होता है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑटो इम्यूनि बीमारी ल्यूपस काफी घातक और अगर सही ट्रीटमेंट न मिले, तो जानलेवा भी हो सकती है। बहरहाल, ल्यूपस को लेकर लोगों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि क्या इस बीमारी का इलाज संभव है? आइए, जानते हैं इस बारे यशोदा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट एस.के. यादव से जानते हैं।

क्या ऑटो इम्यून बीमारी ल्यूपस का इलाज संभव है?- Does Lupus Have A Cure In Hindi

does-lupus-have-a-cure-1

ल्यूपस एक तरह की क्रॉनिक ऑटोइम्यून डिजीज है। जैसा कि हमने आपको बताया है कि ल्यूपस होने के कारण बॉडी का इम्यून सिस्टम अपने  सेल्स को अटैक करने लगता है, जिससे ऑर्गन और टिश्यूज प्रभावित होते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका कोई इलाज संभव नहीं है। हालांकि, इसके लक्षणों को मैनेज किया जा सकता है, जिससे मरीज को अपनी समस्या से थोड़ा आराम मिल जाता है। लेकिन, इसे पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता है।

ऑटो इम्यून बीमारी ल्यूपस को मैनेज कैसे करें- Tips To Manage Lupus Symptoms In Hindi

हेल्दी डाइट लेंः अगर किसी को ल्यूपस है, तो उन्हें सबसे पहले अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करना चाहिए। इससे वजन को संतुलित रखने में मदद मिलती है और इम्यूनिटी को बूस्ट भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें: इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी से जुड़ी हुई बीमारी है ल्यूपस (Lupus),जानें इसके कारण, लक्षण और ट्रीटमेंट

एक्सरसाइज करेंः जिन लोगों को ल्यूपस होता है, उन्हें जोड़ों के दर्द की समस्या बनी रहती है। ऐसे में अगर वे रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं, तो ऐसे में उन्हें आराम मिल सकता है। हां, अगर कंडीशन ज्यादा खराब हो, तो बेहतर है कि आप एक्सरसाइज न करें। इसके बजाय, डॉक्टर से मदद लें।

सॉल्ट का सेवन कम करेंः ल्यूपस के मरीजों को अपनी डाइट से सॉल्ट को कम कर देना चाहिए। यह सही नहीं है। ध्यान रखें कि ल्यूपस होने की स्थिति में सॉल्ट का सेवन अधिक मात्रा में करने से ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ सकता है। यह कंडीशन किसी भी मरीज के लिए सही नहीं है।

इसे भी पढ़ें: ऑटोइम्यून डिजीज क्यों होती हैं? डॉक्टर से जानें कारण और इलाज

डॉक्टर से संपर्क करेंः ल्यूपस होने पर कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, जैसे ज्वाइंट पेन, स्किन प्रॉब्लम, दर्द आदि। कई बार यह कंडीशन इतनी ज्यादा बढ़ जाती है, जिसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। डॉक्टर को बताएं कि आपको किस तरह की पेरशानी हो रही है और फिर उसे मैनेज करने की कोशिश करें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

इन 6 कारणों से बढ़ सकती है कलाई की हड्डी, समस्या को न करें नजरअंदाज

Disclaimer