Signs That Lupus Is Getting Worse In Hindi: ल्यूपस एक तरह की ऑटोइम्यून डिजीज है। यह तब होती है इम्यून सिस्टम बॉडी की हेल्दी टिश्यूज और सेल्स को अटैक करने लगता है। इससे बॉडी के कई ऑर्गन भी प्रभावित होने लगते हैं। ल्यूपस होने पर स्किन, हार्ट, किडनी सहित ब्लड सेल्स और ब्रेन के कई हिस्सों में सूजन हो सकती है। इसे आप गंभीर बीमारी समझ सकते हैं। ल्यूपस के कारण हार्ट अटैक और कार्डियोवस्कुलर डिजीज का रिस्क बढ़ जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि अगर किसी को ल्यूपस है, तो वह जल्द से जल्द अपना इलाज करवाएं और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ल्यूपस की स्थिति बिगड़ने पर किस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं। इस बारे में हमने शारदा अस्पताल और शारदा केयर- हेल्थसिटी में जनरल मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. ए के गडपायले से बात की।
ल्यूपस की स्थिति बिगड़ने पर नजर आने वाले संकेत- Signs That Lupus Is Getting Worse In Hindi
बुखारः ल्यूपस होने पर अगर शरीर के कई अंग प्रभावित होते हैं। इम्यूनिटी भी वीक होती है। ऐसे में व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ सकता है। अगर आप किसी को बार-बार बुखार हो रहा है और उन्हें ल्यूपस है, तो उन्हें समझना चाहिए कि ऐसा ल्यूपस के कारण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे और स्किन पर दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं ल्यूपस का संकेत, जानें बचाव के उपाय
थकानः थकान होना एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे यह पता चलता है कि शरीर को अब रेस्ट की जरूरत है। वहीं, अगर किसी व्यक्ति को अक्सर थकान रहती है और रेस्ट के बावजूद थकान दूर नहीं होती है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि इसकी वजह ल्यूपस हो सकता है।
जोड़ों में दर्दः खराब जीवनशैली और अधिक उम्र में अक्सर जोड़ों में दर्द की समस्या होती है। लेकिन, ल्यूपस होने की स्थिति में अगर किसी व्यक्ति को तीव्र जोड़ों में दर्द हो, तो इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। ऐसा ल्यूपस की कंडीशन बिगड़ने की वजह से हो रहा है।
रैशेजः ल्यूपस होने पर व्यक्ति को बॉडी में रैशेज नजर आने लगते हैं। यह ल्यूपस के लक्षण के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन, अगर रैशेज में सुधार न हो रहा हो, खासकर, चेहरे और नाक पर तितली के आकार के रैशेज नजर आ रहे हैं, तो इसे खतरे की घंटी समझी जानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी से जुड़ी हुई बीमारी है ल्यूपस (Lupus),जानें इसके कारण, लक्षण और ट्रीटमेंट
त्वचा संबंधित समस्याः त्वचा से संबंधित समस्या किसी को भी हो सकती है। ऐसा हार्मोनल बदलाव या खराब खानपान के कारण अधिक होता है। वहीं, ल्यूपस से पीड़ित व्यक्ति को भी त्वचा से संबंधित समस्या अधिक देखने को मिलती है। उन्हें स्किन लेसन हो जाता है, जो सूरज की रोशनी के संपर्क में आने से अधिक बिगड़ जाता है।
सीने में दर्दः ल्यूपस होने पर सीने में दर्द का अहसास भी हो सकता है। हालांकि, सीने में दर्द होना कई अन्य बीमारियों की ओर इशारा भी करता है, जैसे सर्दी-जुकाम होना या हार्ट से संबंधित समस्या का होना। लेकिन, अगर किसी को ल्यूपस है, तो उन्हें भी सीने में दर्द की शिकाय हो सकती है। विशेषज्ञों की मानें, तो ल्यूपस होने की स्थिति में सीने दर्द होना सही संकेत नहीं है। इसका मतलब है मरीज को डॉक्टर से ट्रीटमेंट करवाना चाहिए।
बालों का झड़नाः सामान्यतः हर व्यक्ति के बाल झड़ते हैं। बाल झड़ने पर वहां नए बाल आते हैं। किसी के कम या किसी के ज्यादा बाल झड़ते हैं। कभी-कभी ऐसा बालों की सही केयर न करने पर भी होता है। बहरहाल, ल्यूपस होने की स्थिति में भी हेयर फॉल की कंडीशन देखने को मिलती है। ल्यूपस का यह सामान्य लक्षण है।