Can a Person Live a Normal Life with PKD : आजकल बिगड़े हुए लाइफस्टाइल और खराब डाइट की वजह से किडनी से जुड़ी समस्याएं होएं का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। बात दें कि किडनी शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक होती है। किडनी खराब होने की वजह से शरीर को कई तरह की छोटी-बड़ी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। बता दें कि किडनी से जुड़ी कई अलग समस्याएं होती हैं। इन्हीं में से एक बहुत आम बीमारी पॉलीसिस्टिक किडनी रोग (Polycystic Kidney Disease) की होती है। इस बीमारी को आम भाषा में लोग पीकेडी भी बोल देते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या पीकेडी की समस्या के साथ व्यक्ति आम जिंदगी जी सकता है? आइए इस सवाल का जवाब डॉ. जयंत कुमार होता, वरिष्ठ सलाहकार, नेफ्रोलॉजी, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल (Dr Jayant Kumar Hota, Senior Consultant, Nephrology, Indraprastha Apollo Hospitals) से जान लेते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानें:
पॉलीसिस्टिक किडनी रोग क्या है?- What is Polycystic Kidney Disease
बता दें कि पॉलीसिस्टिक किडनी रोग (पीकेडी) एक जेनेटिक विकार है, जिसमें किडनी के अंदर कई तरल पदार्थ से भरे सिस्ट बनने लगते हैं। इससे किडनी का आकार बढ़ जाता है और उनकी कार्यक्षमता कम हो जाती है। अगर इस स्थिति के लक्षणों को समझने की कोशिश करें, तो पीकेडी के लक्षणों में हाई ब्लड प्रेशर, किडनी में दर्द, पेशाब में खून आना और थकान जैसे लक्षण शामिल हो सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि आप पीकेडी की समस्या के साथ सामान्य जीवन जी सकते हैं या नहीं?
टॉप स्टोरीज़
क्या पीकेडी के साथ आम जीवन जिया जा सकता है?- Can Life be Lived with PKD
पॉलीसिस्टिक किडनी रोग (PKD) के साथ जीवन जीना चुनौतियों से भरा हो सकता है। हालांकि, अगर आप इस बीमारी को सही तरह से मैनेज करते हैं, तो आप पीकेडी के साथ आम जिंदगी जी सकते हैं। बात दें कि पीकेडी एक प्रगतिशील स्थिति है, कई लोग स्वस्थ जीवन शैली, नियमित जांच और सही मेडिकल अटेंशन की मदद से लंबे समय तक अच्छी किडनी फंक्शन को बनाए रखते हैं। बता दें कि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करना, हाइड्रेटेड रहना और किडनी के लिए हेल्दी आहार का सेवन कर आप इस स्थिति को ज्यादा बढ़ने से रोक सकते हैं।बता दें कि नए ट्रीटमेंट और लाइफस्टाइल में हेल्दी बदलाव करके आप इस बीमारी को ज्यादा बढ़ने से रोक सकते हैं। ऐसे में आपको रोजाना एक्टिव रहना, स्ट्रेस कम करना और पॉजिटिव सोच को बनाए रखना है। इससे लाइफ की क्वालिटी में भी सुधार होता है।
इसे भी पढ़ें- क्या किडनी ट्रांसप्लांट सक्सेस होने के 1 या 2 साल बाद भी किडनी फैल हो सकती है? जानें डॉक्टर से
पीकेडी को बड़ी समस्या बनने से रोकें- Prevent PKD from becoming a Big Problem
बता दें कि पीकेडी की वजह से आपको अपने लाइफस्टाइल में कुछ परहेज करने पड़ सकते हैं। खासकर बाद के चरणों में, लेकिन यह किसी की खुशी, रिश्तों या सफलता की क्षमता को परिभाषित नहीं करता है। बता दें कि सही मानसिकता और देखभाल के साथ, पीकेडी का सामना कर रहे व्यक्ति खुद को हेल्दी और फिट रख सकते हैं। इस स्थिति में आप बिना किसी झिझक के यात्रा कर सकते हैं और अपने सपनों का पीछा कर सकते हैं। हालांकि, आपको इस बीमारी के संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- डायबिटीज और किडनी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे लोग किस तरह रखें हार्ट हेल्थ का ख्याल? जानें डॉक्टर से
अगर आपको शरीर में कोई भी असामान्य गतिविधि नजर आती है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आपको इस स्थिति से बचने के लिए कोशिश करनी चाहिए और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहिए। बता दें कि लाइफस्टाइल में सुधार करने से शरीर की ओवरऑल हेल्थ को फायदा होता है।