Success Kidney Transplant Failure Causes in Hindi: किडनी हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है, क्योंकि ये हमारे शरीर में ब्लड को फिल्टर करके टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है। इसके साथ ही, शरीर हमारे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखने और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाती है। हर व्यक्ति के शरीर में दो किडनियां होती है, लेकिन इन दोनों के खराब होने पर व्यक्ति को जीवित रहने के लिए नई किडनी की जरूरत होती है, जिसके लिए कई लोग किडनी ट्रांसप्लांट भी करवाती हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आपकी लाइफ फिर से नॉर्मल हो जाती है। लेकिन, कई मामलों में किडनी ट्रांसप्लांट सक्सेस होने के कुछ साल या समय बाद नई ट्रांसप्लांट की गई किडनी दोबारा फेल हो जाती है या उसके फेल होने की संभावना रहती हैं। ऐसे में आइए गुरुग्राम के सीनियर कंसल्टेंट और डायरेक्टर, यूरोलॉजी, रोबोटिक्स और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सुमित गहलावत से जानते हैं कि क्या किडनी ट्रांसप्लांट सही होने के बाद भी किडनी फेल हो सकती है?
क्या किडनी ट्रांसप्लांट सफल होने के कुछ समय बाद दोबारा फेल हो सकती है? - Can A Success Kidney Transplant Fail Even After A Few Years in Hindi
डॉ. सुमित गहलावत के अनुसार, "किडनी ट्रांसप्लांट होने के 3 से 6 महीने बाद किडनी खराब होने की या किडनी में किसी तरह की समस्या होने का रिस्क कम हो जाता है और आप अपने नॉर्मल लाइफ और फिजिकल एक्टिविटी में दोबारा लौट सकते हैं। लेकिन, इसके बाद भी किडनी खराब होने की कुछ संभावना होती है, जिसके पीछे आम से कुछ गंभीर कारण हो सकते हैं।"
1. क्रोनिक रिजेक्शन
किडनी ट्रांसप्लांट सक्सेस होने के बाद कुछ महीने या साल बाद भी किडनी फेल होने का ये एक आम कारण हो सकता है। इसका मतलब है कि आपके शरीर में लगाई गई नई किडनी को आपका शरीर अपना नहीं पा रहा है और उसे धीरे-धीरे रिजेक्ट करने की कोशिश कर रही है। इम्यून सप्रेशन दवाइयां लेने के बाद भी नई किडनी को आपकी बॉडी अपना नहीं पा रही है और उसे रिजेक्ट कर रही है।
इसे भी पढ़ें: किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें
2. इंफेक्शन
किडनी ट्रांसप्लांट सही होने के बाद मरीज को इम्यूनो सप्रेसेन्ट दवाइयां दी जाती हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को कम कर देती हैं। इस दवाई को देने का उद्देश्य यह होता है कि आपका शरीर नई किडनी को पहचानकर उसे अपना लें और नकारे नहीं। लेकिन, शरीर में कम इम्यूनिटी के कारण शरीर में बैक्टीरिया, वायरस या फंगस इंफेक्शन के बढ़ने का जोखिम बढ़ जाता है, जो आपकी किडनी को प्रभावित कर सकता है और उसके फेल होने का कारण बन सकता है।
3. ब्लॉकेज
किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान ब्लड वेसल्स और यूरीन ट्यूब में कुछ नई नलियां लगाई जाती हैं। अगर इन नलियों में रुकावट या क्लीज हो जाए तो यह ब्लड और पेशाब के फ्लो को प्रभावित कर सकता है, जिससे किडनी के काम करने का तरीका प्रभावित हो सकता है।
4. टॉक्सिसिटी
लंबे समय तक इम्यूनोस प्रेसेन्ट दवाओं का सेवन शरीर में टॉक्सिक प्रभाव डाल सकता है, जिससे किडनी पर दबाव बढ़ सकता है और किडनी फेल होने की संभावना बढ़ सकती है। इसके अलावा, ये दवाइयां शरीर के अन्य अंगों जैसे लिवर और दिल को भी डैमेज कर सकता है।
5. दोबारा वही बीमारी होना
पहली बार किडनी फेल होने की समस्या किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोबारा होने पर भी आपकी नई किडनी को प्रभावित कर सकती है, जिससे किडनी दोबारा डैमेज हो सकती है।
6. किडनी ग्राफ्ट रेजेक्शन
कभी-कभी शरीर नई किडनी को अजनबी समझ सकता है, जिस कारण वो नई किडनी को रिजेक्ट करने लगात है। इस समस्या को किडनी ग्राफ्ट रेजेक्शन के रूप में जाना जाता है। यह समस्या इम्यून सिस्टम के रिएक्शन के कारण होती है, और किडनी के काम करने के तरीके को प्रभावित कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: तीसरे किडनी ट्रांसप्लांट के बाद 47 साल के देवेंद्र बारलेवार के शरीर में हैं 5 किडनियां, जानें उनकी कहानी
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद फेलियर से बचने के उपाय - Tips to avoid failure after kidney transplant in Hindi
- किडनी ट्रांसप्लांट के बाद, मरीज को नियमित रूप से डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाना चाहिए। अपने ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करनी चाहिए।
- डॉक्टर द्वारा बताई गई इम्यूनोसप्रेसेन्ट दवाइयों को समय पर और सही तरीके से लेना चाहिए, क्योंकि इन दवाइयों के सेवन से शरीर में इंफेक्श या रिजेक्शन की संभावना बढ़ सकती है।
- हेल्दी डाइट और नियमित एक्सरसाइज करने से आपकी नई किडनी की सेहत को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है। साथ ही, शराब, तंबाकू और ज्यादा नमक या अनहेल्दी चीजों से बचाव करें।
- इंफेक्शन के कारण किडनी दोबारा फेल हो सकती है। इसलिए, आप इंफेक्शन से बचने के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें, और ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें।
निष्कर्ष
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी किडनी फेल होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर मरीज नियमित रूप से चेकअप कराता है, दवाइयों का सेवन करता है और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाता है तो किडनी दोबारा फेल होने की संभावना कम होती है।
Image Credit: Freepik