Doctor Verified

क्या किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने के बाद खराब किडनी को हटाया जाता है? डॉक्टर से जानें

किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने के बाद अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या पुरानी खराब किडनी को हटाया जाता है। इस बारे में जानकारी के लिए हमने डॉक्टर कुणाल राज गांधी से बात की।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने के बाद खराब किडनी को हटाया जाता है? डॉक्टर से जानें


आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल और असंतुलित खानपान के कारण कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। किडनी की समस्या भी उन्हीं में से एक है, आमतौर पर किडनी से जुड़ी बीमारियों के लक्षण तब दिखाई देते हैं जब किडनी 90% तक काम करना बंद कर चुकी होती है। ऐसे में कई बार मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है। हालांकि, यह एक जटिल प्रक्रिया है और कई बार यह भी फेल हो सकती है। फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. कुणाल राज गांधी के अनुसार, किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने के कई कारण हो सकते हैं। इस लेख में फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. कुणाल राज गांधी (Dr. Kunal Gandhi, Senior Consultant, Nephrology) से जानिए, क्या किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने के बाद खराब किडनी को हटाया जाता है?

क्या किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने के बाद खराब किडनी को हटाया जाता है? - Does A Failed Kidney Have To Be Removed

किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने पर एक सामान्य सवाल यह उठता है कि क्या पुरानी खराब किडनी को हटाना जरूरी है? (Does a failed kidney have to be removed) इस पर डॉ. कुणाल राज गांधी बताते हैं कि पुरानी खराब किडनी को हटाना जरूरी नहीं (Are kidneys removed when they fail) होता। इसके पीछे का प्रमुख कारण यह है कि किडनी हटाने की प्रक्रिया एक जटिल ऑपरेशन होती है और इससे खून की बहुत अधिक हानि हो सकती है, जो मरीज की स्थिति को और भी गंभीर बना सकती है। ऑपरेशन के दौरान किडनी को निकालने में 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है और भारी खून बह सकता है, जिसे कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: किडनी ट्रांसप्लांट से पहले कौन-कौन से टेस्ट जरूरी होते हैं? डॉक्टर से जानें

डॉ. कुणाल बताते हैं कि जब किडनी हटाई जाती है, तो मरीज का खून बहने की संभावना अधिक होती है और इस समय बाहर से खून देना खतरनाक हो सकता है। विशेष रूप से किडनी ट्रांसप्लांट के मरीज के लिए बाहर से मिला खून नुकसानदायक हो सकता है। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद, शरीर के इम्यून सिस्टम पर दबाव होता है और बाहर से आया खून उस इम्यून सिस्टम को और उत्तेजित कर सकता है, जिससे शरीर के अन्य अंगों को नुकसान हो सकता है और मरीज की स्थिति और खराब (Why are failed kidneys not removed) हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: तीसरे किडनी ट्रांसप्लांट के बाद 47 साल के देवेंद्र बारलेवार के शरीर में हैं 5 किडनियां, जानें उनकी कहानी

Are kidneys removed when they fail

क्या आप खराब किडनी के साथ रह सकते हैं? - Is It Safe To Have Failed Kidneys

जब ट्रांसप्लांट फेल हो जाता है और पुरानी किडनी को नहीं हटाया जाता है, तो उस किडनी को शरीर में रखा जाता है। ऐसी स्थिति में, डॉक्टर पूरी निगरानी रखते हैं ताकि पुरानी किडनी से होने वाले किसी भी संभावित खतरे को कम किया जा सके। यदि पुरानी किडनी से कोई समस्या उत्पन्न होती है, जैसे कि संक्रमण या अन्य जटिलताएं, तो डॉक्टर उस स्थिति के अनुसार इलाज करते हैं।

किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने के बाद क्या किया जाता है?

जब किडनी ट्रांसप्लांट फेल हो जाता है और पुरानी किडनी हटाने का निर्णय नहीं लिया जाता, तो मरीज को दूसरे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तैयार किया जाता है। इस प्रक्रिया में मरीज को पहले सही नवीन किडनी का इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा, डॉक्टर मरीज की स्थिति पर नजर रखते हैं और डायालिसिस का विकल्प भी सुझाते हैं यदि किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर देती है। डायालिसिस के जरिए मरीज के खून को साफ किया जाता है और शरीर में कचरा जमा होने से रोका जाता है।

ट्रांसप्लांट किडनी फेल होने पर क्या होता है? - What Happens If A Transplanted Kidney Fails

जब किडनी ट्रांसप्लांट फेल हो जाता है और पुरानी किडनी हटाने का निर्णय नहीं लिया जाता, तो मरीज को दूसरे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तैयार किया जाता है। इस प्रक्रिया में मरीज को पहले किडनी डोनर का इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा, डॉक्टर मरीज की स्थिति पर नजर रखते हैं और डायलिसिस का विकल्प भी सुझाते हैं यदि किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर देती है। डायलिसिस के जरिए मरीज के खून को साफ किया जाता है और शरीर में कचरा जमा होने से रोका जाता है।

निष्कर्ष

किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने पर पुरानी किडनी को हटाने का निर्णय डॉक्टर की निगरानी और मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है। यदि किडनी को हटाने की प्रक्रिया से मरीज की हालत और खराब हो सकती है, तो इसे हटाने की बजाय उसके साथ जीवन को बेहतर बनाने के उपाय किए जाते हैं। इसके बावजूद, यह प्रक्रिया हर मरीज के लिए अलग हो सकती है और डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसे विभिन्न परिस्थितियों के हिसाब से किया जाता है। इसलिए, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद नियमित चेकअप और मेडिकल निगरानी महत्वपूर्ण होती है ताकि किसी भी प्रकार की जटिलता से बचा जा सके और मरीज की स्थिति बेहतर हो सके।

All Images Credit- Freepik

Read Next

अचानक तेजी से ब्लड प्रेशर बढ़ना होता है मैलिग्नेंट हाइपरटेंशन, जानें इसके कारण

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version