Doctor Verified

क्या किडनी फेल होने पर दोबारा पूरी तरह ठीक हो सकते हैं? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Can Kidney Failure Be Cured In Hindi: किडनी फेल होने पर डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट जैसे विकल्पों की मदद से स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। लेकिन, क्या किडनी फेल होने पर यह दोबारा ठीक होती है या नहीं? जानने के लिए आगे पढ़ें-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या किडनी फेल होने पर दोबारा पूरी तरह ठीक हो सकते हैं? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Can Kidney Failure Be Cured In Hindi: किडनी फेल होने का मतलब है कि एक या दोनों किडनी काम करना बंद कर देती है। किडनी हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। यह हमारे शरीर अपशिष्ट को पेशाब के जरिए बाहर निकाल देता है। यही नहीं, किडनी सही तरह से काम कर रही है या नहीं, पेशाब के रंग से इसका पता लगा सकते हैं। बहरहाल, किडनी फेलियर के कई कारण होते हैं। आमतौर पर डायबिटीज के मरीजों में किडनी फेल होने का जोखिम अधिक रहता है। जिन लोगों की किडनी पूरी तरह खराब हो जाती है, उन्हें किडनी ट्रांस्पलांट या डायलिसिस करवाना पड़ता है। लेकिन, यहां जो सवाल बार-बार दिमाग में कौंधता है, वह है कि क्या किडनी फेल होने के बाद दोबारा पूरी तरह ठीक हो सकती है? क्या खराब किडनी के ठीक होने की कोई संभावना होती है? आइए, जानते हैं कि इस बारे में शारदा अस्पताल में वरिष्ठ सलाहकार-इंटरनल मेडिसिन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव का क्या कहना है। kya kidney kharab hone per thik hoti hai-

क्या किडनी फेल होने पर दोबारा पूरी तरह ठीक हो सकती है?- Can Kidney Failure Be Reversed In Hindi

can kidney failure be cured 01 (1)

किडनी फेल होना हमारे शरीर के लिए सही संकेत नहीं है। क्योंकि किडनी फेल होने पर व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इसलिए, हर व्यक्ति को इतना सजग रहना चाहिए कि किडनी में किसी भी तरह की बीमारी के संकेत दिखते ही तुरंत डॉक्टर के संपर्क करना चाहिए। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या किडनी फेल होने पर दोबारा ठीक हो सकती है? इस बार डॉ. श्रेय श्रीवास्तव का कहना है, "किडनी फेल होने के बाद दोबारा पूरी तरह ठीक नहीं होती है। किडनी फेल होने पर हम इसे इंड स्टेज रिनल डिजीज (ESRD) के नाम से जानते हैं। हालांकि, सही ट्रीटमेंट की मदद से व्यक्ति बेहतर और स्वस्थ जिंदगी जीने में सक्षम हो सकता है।" डॉ. श्रेय श्रीवास्तव आगे बताते हैं, "एक बार जो किडनी खराब हो जाती है, इसका मतलब है कि उसके टिश्यूज पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। इस तरह की किडनी को रिपेयर या रिजनरेट नहीं किया जा सकता है। खराब और डैमेज्ड किडनी की कार्यप्रणाली भी बाधित रहती है।"

इसे भी पढ़ें: किडनी फेल क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के उपाय

खराब किडनी के साथ स्वस्थ जिंदगी कैसे जिएं

किडनी फेल होने पर इसे पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता है। लेकिन, विशेषज्ञों की मानें, तो कुछ ट्रीटमेंट की मदद से आप अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं, जैसे-

1. डायलिसिस

डायलिसिस एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें एक कृत्रिम किडनी की मदद से शरीर के सभी अपशिष्ट पदार्थों और अतिरिक्त तरल पदार्थों को बाहर निकालने की कोशिश की जाती है। किडनी फेलियर से जूझ रहे लोगों को अक्सर डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना पड़ता है। लेकिन, यह किडनी फेलियर को मैनेज करने का सबसे कारगर तरीकों में से एक माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: जब किडनी हो जाए फेल तो इन 3 तरीकों से बचाई जा सकती है जान

2. किडनी ट्रांसप्लांट

जिन लोगों की किडनी खराब हो गई है, वे किडनी टांसप्लांट करके हेल्दी जीवन जी सकते हैं। हालांकि, यह न सिर्फ खर्चीली तकनीक है, बल्कि कई बार किडनी प्राप्त करना भी अपने आप में चुनौती हो जाती है। इस बारे में डॉक्टर आपको सही दिशा-निर्देश दे सकते हैं। किडनी ट्रांसप्लांट कितना सफल होगा और इसके क्या नुकसान हो सकते हैं, इस बारे में विस्तार से डॉक्टर से जान लें।

3. लक्षणों को मैनेज करें

कई बर किडनी फेल होने के बाद अगर आप किडनी ट्रांसप्लांट या डायलिसिस नहीं करवा रहे हैं, तो अपने लक्षणों को मैनेज करने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन, ऐसा डॉक्टर की देखरेख और परामर्श लेकर ही करें। उनकी दी हुई सलाह की अनदेखी न करें। यह जानलेवा साबित हो सकता है। लक्षणों को बिना डायलिसिस के कब तक मैनेज किया जा सकता है, इस पर विस्तार से जानकारी हासिल करें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

कुछ बीमारियों के लक्षण रात के समय ज्यादा क्यों महसूस होते हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer