Doctor Verified

Khushkhabri With IVF: क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के कारण महिला को हेयर फॉल की समस्या हो सकती है? जानें डॉक्टर से

Khushkhabri With IVF: आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं को कई तरह के हार्मोनल इंजेक्शन दिए जाते हैं। इसके साइड इफेक्ट के दौरान महिलाओं को हेयर फॉल की प्रॉब्लम हो सकती है, जो कि समय के साथ-साथ अपने आप ठीक भी हो जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Khushkhabri With IVF: क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के कारण महिला को हेयर फॉल की समस्या हो सकती है? जानें डॉक्टर से

Does IVF Treatment Cause Hair Loss In Hindi: आईवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें महिला के शरीर के बाहर स्पर्म की मदद से मानव अंडे को फर्टिलाइज किया जाता है। इसके बाद इसे महिला के गर्भ में इस उम्मीद से डाला जाता है कि वह महिला हेल्दी प्रेग्नेंसी कंसीव कर लेगी। यह प्रक्रिया भले ही सुनने में आसान लगती हो, लेकिन यह बहुत जटिल है। कई बार ऐसा भी होता है कि आईवीएफ प्रक्रिया फेल हो जाती है। ऐसा उन महिलाओं के साथ अधिक होता है, जिन्हें एंडोमेट्रियोसिस या पीसीओएस जैसी समस्याएं होती हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो आईवीएफ प्रक्रिया के महिलाओं को कई तरह के इंजेक्शन लगाए जाते हैं। कुछ मामलों में इनके साइड इफेक्ट भी नजर आते हैं। हालांकि, हर बार ऐसा हो यह जरूरी नहीं है। मगर यहां यह सवाल जरूर उठता है कि क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरन महिला को हेयर फॉल की दिक्कत हो सकती है? आइए, जानत हैं इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है?

आईवीएफ को लेकर लोगों के मन में ढेरों सवाल होते हैं। इन्हीं सवालों को ध्यान में रखते हुए ऑनलीमायहेल्थ Khushkhabri with IVF नाम से एक स्पेशल सीरीज चला रहा है। इस सीरीज में आपको IVF से जुड़े तमाम विषयों पर लेख मिल जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि क्या वाकई IVF के कारण हेयर फॉल जैसी समस्या हो सकती है? इस संबंध में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की। अगर आप भी IVF के जरिये प्रेग्नेंसी प्लान करने की सोच रहे हैं, तो इस स्टोरी से आपको मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: Khuskhabri With IVF: अधिक उम्र की वजह से कंसीव नहीं कर पा रही थीं मिंटी सक्सेना, IVF की मदद से मिली गुड न्यूज

क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान हेयर फॉल हो सकता है?- Does IVF Cause Hair Loss In Hindi

does-ivf-treatment-cause-hair-loss-01

विशेषज्ञों की मानें, तो इस इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं को कई तरह के इंजेक्शन लगाए जाते हैं, जिसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से महिलाओं की हेल्थ पर निगेटिव असर पड़ सकता है। बाल से जुड़ी समस्या भी इसका एक पार्ट हो सकती है। आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान कुछ महिलाओं को हेयर फॉल की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, आपके हेयर फॉल का कारण आईवीएफ ट्रीटमेंट ही है, इस बारे में पुष्टि के लिए जरूरी है कि आप पहले डॉक्टर के पास जाकर कुछ जरूरी टेस्ट करवाएं।

इसे भी पढ़ें: Khushkhabri with IVF: क्या आईवीएफ के दौरान बार-बार हो जाता है मिसकैरेज? एक्सपर्ट से जानें कारण

आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरन हेयर फॉल का कारण- Causes Of Hair Loss In IVF Treatment In Hindi

does-ivf-treatment-cause-hair-loss-02

हार्मोनल बदलावः आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं को कई तरह के हार्मोनल इंजेक्शन लगाए जाते हैं। कुछ महिलाओं की बॉडी इसे आसानी से एक्सेप्ट कर लेती है। वहीं, कुछ महिलाओं में हार्मोन में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण हेयर फॉल की दिक्कत होने लगती है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि हर महिला को हेयर फॉल हो। 

ऑटोइम्यून डिजीजः अगर आईवीएफ प्रक्रिया से गुजर रही महिला को पहले से ही किसी तरह का ऑटोइम्यन डिजीज जैसे एलोपिसया एरिटा है, तो उन्हें भी हेयर फॉल की दिक्कत हो सकती है। इस तरह की स्थिति होने पर बाल एक साथ नहीं झड़ते हैं, बल्कि बाल गुच्छे में झड़ते हैं या बाल बहुत पतले हो जाते हैं।

जेनेटिक कंडीशनः अगर आईवीएफ ट्रीटमेंट ले रही महिलाओं को किसी तरह की जेनेटिक प्रॉब्लम है, तो भी हेयर फॉल की दिक्कत हो सकती है। ध्यान रखें कि अगर मेडिकल हिस्ट्री में किसी तरह की समस्या से मौजूद है, तो संभवतः आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान वह ट्रिगर हो सकती है। 

तनावः कुछ महिलाएं आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान काफी ज्यादा स्ट्रसे ले बैठती हैं। वे इस प्रक्रिया के फेल और सफल होने को लेकर काफी चिंतित रहती हैं। ऐसे में उनका स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है। यह भी एक ऐसी कंडीशन है, जो हेयर फॉल के लिए जिम्मेदार हो सकती है।

Khushkhabri with IVF: आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान शारीरिक संबंध बनाना सुरक्षित है? जानें क्या करें और क्या नहीं

आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान बालों की केयर कैसे करें- Tips To Manage Hair Fall In IVF Treatment In Hindi

आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान बालों का झड़ना एक कॉमन समस्या है। वैसे, प्रेग्नेंसी में भी कई महिलाएं हेयर फॉल का शिकार होती हैं। लेकिन, जैसे हार्मोन बैलेंस होने लगते हैं, वैसे-वैसे हेयर फॉल की समस्या भी कम हो जाती है। यहां आग हम जानेंगे कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान हो रहे फॉल को कैसे रोक सकते हैं-

  • अपने बालों को सूट करने वाला शैंपू अप्लाई करें। आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान ऐसे शैंपू यूज न करें, जो आपके बालों के लिए सही न हो। इससे हेयर फॉल बढ़ सकता है।
  • विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इन दिनों अगर महिलाएं सी सॉल्ट के साथ स्क्रब शैंपू यूज करें, तो हेयर फॉल को कम किया जा सकता है
  • आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान बाल बहुत ज्यादा सेंसिटिव और कमजोर हो जाते हैं। इन दिनों महिलाओं को चाहिए कि वे हेयर ड्रायर या फ्लैट आयरन बालों पर यूज न करें। इससे बाल और कमजोर हो सकते हैं, जिससे हेयर फॉल समस्या अधिक बिगड़ सकती है।
  • इन दिनों बालों की केयर करने के लिए हेयर स्प्रे का यूज कर सकते हैं। इससे बालों को अल्ट्रावायलेट रेज से बचाया जा सकता है। साथ ही बालों को हेल्दी रखने में भी मदद मिलती है।
  • आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं को चाहिए कि वे कम से कम तनाव लें। जितना कम तनाव लेंगे, उतना ही आईवीएफ ट्रीटमेंट के सफल होने की सफलता दर बढ़ेगी। साथ ही, हेयर फॉल की समस्या भी कम होगी।
  • आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान ब्लड सर्कुलेशन को एन्हैंस करने के लिए योग या मेडिटेशन करें। ध्यान रखें कि बालों को हेल्दी रखने के लिए ब्लड सर्कुलेशन का बेहतर होना जरूरी है। इससे बालों की इलास्टिसिटी बेहतर होती है और बालों का टूटकर गिरना भी कम हो सकता है।
All Image Credit: Freepik

Read Next

एंब्रियो ट्रांसफर होने के बाद न करें ये 5 काम, कंसीव करने में आ सकती है परेशानी

Disclaimer