Khushkhabri with IVF: आईवीएफ ट्रीटमेंट की जर्नी सबके लिए अलग-अलग होती है। किसी के लिए यह बहुत आरामदायक होता है, तो किसी के लिए बहुत कष्टकारी हो जाता है। असल में, आईवीएफ ट्रीटमेंट किस महिला पर किस तरह काम करेगा, यह उसकी बॉडी और हेल्थ कंडीशन पर निर्भर करता है। हालांकि, आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान सबको कुछ खास सलाहें फॉलो करने के लिए कहा जाता है। जैसे, सही डाइट फॉलो करें, अनहेल्दी चीजें न लें, सोने-उठने का पैटर्न सेट रखें और हल्की-फुल्के वर्कआउट करें। इसके अलावा, लोगों के मन में आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान शारीरिक संबंध स्थापित करने को लेकर भी कई सवाल होते हैं। यह सवाल इसलिए भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि कहीं एक छोटी-सी गलती की वजह से आजीवन पछताना न पड़े। आज, इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान शारीरिक संबंध स्थापित किया जाना सुरक्षत होता है? और इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं? विस्तार से जानते हैं।
हर साल 25 जुलाई को वर्ल्ड आईवीएफ डे मनाया जाता है। अक्सर लोगों के मन में आईवीएफ से जुड़े सैकड़ों सवाल होते हैं। इन्हीं सवालों को ध्यान में रखते हुए OnlymyHealth एक कैंपेन चला रहा है। इस कैंपने के तहत आपको अलग-अलग सवालों के जवाब जानने को मिलेंगे। इस संबंध में हमने ठकराल होस्पिटल एंड फर्टिलिटी सेंटर, गुड़गांव की डायरेक्टर डॉक्टर नीरु ठकराल से बात की है।
क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान शारीरिक संबंध बनाया जाना सुरक्षित होता है?
आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान शारीरिक संबंध स्थापित किया जाना चाहिए या नहीं, यह सवाल लगभग हर उस कपल के मन में होता है जो यह ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। आईवीएफ ट्रीटमेंट कई तरह की जटिलताओं से भरा रहता है। इसमें तरह के रिस्क फैक्टर होते हैं। ऐसे में यह जान लेना बहुत जरूरी है कि क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान सेक्स किया जा सकता है? इस संबंध में एक्सपर्ट की राय है कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान पूरी तरह सेक्स से दूरी बनना समझदारी नहीं है। लेकिन, इस प्रक्रिया के दौरान कपल्स को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। उनकी जरा सी लापरवाही के कारण आईवीएफ ट्रीटमेंट की जटिलताएं बढ़ सकती हैं या मिसकैरेज भी हो सकता है। हां, आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान जब भी शारीरिक संबंध स्थापित करें, तो पार्टनर्स को कुछ बातों को अपने ध्यान में रखना होता है। कौन-सी हैं वो बातें, जानने के लिए लेख आगे पढ़ें।
इसे भी पढ़ें: आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान क्या करें और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें जरूरी टिप्स
आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान शारीरिक संबंध स्थापित करते समय किन बातों का ध्यान रखें-
क्या करें
- शारीरिक संबंध स्थापित करते वक्त कपल्स को बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
- शारीरिक संबंध स्थापित करने के दौरान पुरुष और महिला दोनों को संयमित रहना चाहिए।
- आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान शारीरिक संबंध स्थापित करने के बजाय अंतरंगता बढ़ाने पर जोर दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: आईवीएफ ट्रीटमेंट से पहले जरूर कराएं ये टेस्ट, समस्या का चलेगा पता
क्या न करें
- इन दिनों फ्रीक्वेंट सेक्स नहीं करना चाहिए।
- पुरुषों को महिला के अंदर इजेक्युलेशन यानी स्खलन से बचना चाहिए।
- आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान अधिक आक्रामक होना सही नहीं है।
- इसके अलावा, डीप वजाइनल इंटरकोर्स से भी बचना चाहिए। इससे सर्विक्स में चोट लग सकती है, जो आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए घातक साबित हो सकता है।
- आईवीएफ ट्रीटमेंट सहज नहीं होती है। जब इस प्रक्रिया के जरिए महिला कंसीव कर लेती है, तो दूसरी तिमाही से कुछ परेशानियां शुरू हो सकती हैं। ऐसे में सेक्सुअल प्रक्रिया के दौरान महिला को दर्द और तकलीफ हो सकती है। अगर ऐसा हो, तो महिला को शारीरिक संबंध स्थापित करने से बचना चाहिए।
All Image Credit: Freepik
Read Next
Khuskhabri with IVF: PCOS के कारण कंसीव नहीं कर पा रही थीं स्वाति मिश्रा, IVF की मदद से मिली खुशखबरी
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version