
Does Going out During a Solar Eclipse Really Affect Health: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज लगने वाला है। साल के पहले सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक रूप से नजर आएगा। यूं तो सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन सदियों भारतीय समाज के लिए यह एक रहस्य और धार्मिक मान्यताओं का विषय रही है। आधुनिकता का दौर अपनाने का बावजूद भारत में लोग ऐसा मानते हैं कि सूर्य ग्रहण के समय घर से बाहर रहने पर स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। साल के पहले सूर्य ग्रहण पर हम इसी मान्यता का सच जानेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने माधवबाग के सीईओ और आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. रोहित साने से बात की।
सूर्य ग्रहण क्या है?
सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है, जिससे सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए आंशिक या पूर्ण रूप से धरती तक नहीं पहुंच पाता। यह घटना खगोलशास्त्रियों और वैज्ञानिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन कई सांस्कृतिक और पारंपरिक मान्यताओं में इसे अशुभ भी माना जाता है।
इसे भी पढ़ेंः एक दिन में पैरासिटामॉल की कितनी गोलियां खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसे ज्यादा खाने के नुकसान
विज्ञान के अनुसार सूर्य ग्रहण का स्वास्थ्य पर असर- Effect of solar eclipse on health according to science
डॉ. रोहित साने का कहना है कि विज्ञान के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान वातावरण में कोई जहरीली किरणें या हानिकारक गैसें उत्पन्न नहीं होती, लेकिन इस दौरान सूर्य को खुली आंखों से देखना हानिकारक हो सकता है। दरअसल, विज्ञान ऐसा मानता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य का प्रकाश अत्यधिक तेज होता है। अगर इसे बिना किसी सुरक्षा के देखा जाए तो, यह "रेटिना बर्न" या "सौर रेटिनोपैथी" जैसी स्थायी क्षति का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ेंः रुके हुए पीरियड्स को जल्द लाने में मदद करेगा ये हर्बल काढ़ा, न्यूट्रिश्निस्ट से जानें रेसिपी
आयुर्वेद के अनुसार सूर्य ग्रहण का स्वास्थ्य पर असर- Effect of solar eclipse on health according to Ayurveda
माधवबाग के सीईओ के अनुसार, आयुर्वेद में सूर्य ग्रहण को एक प्राकृतिक घटना के रूप में देखा गया है, लेकिन यह भी माना जाता है कि इस दौरान वातावरण में ऊर्जा परिवर्तन होते हैं, जो शरीर और मन पर प्रभाव डाल सकते हैं। सूर्य ग्रहण के समय वातावरण में ऊर्जा असंतुलित होती है, जिससे पाचन अग्नि (जठराग्नि) कमजोर हो सकती है। इस कारण से इस समय भोजन करने से बचने की सलाह दी जाती है। पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान पानी में तुलसी के पत्ते डालकर रखना और ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या सच में सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के सोने से शिशु पर बुरा प्रभाव पड़ता है? बता रही हैं डॉक्टर
क्या ग्रहण के दौरान बाहर निकलना सुरक्षित है- Is it safe to go out during an eclipse
सामान्य परिस्थितियों में सूर्य ग्रहण के दौरान बाहर निकलना पूरी तरह सुरक्षित होता है, जब तक कि आप सूर्य को बिना सुरक्षा के न देखें। अगर कोई मानसिक या सांस्कृतिक कारण से इसे महत्वपूर्ण मानता है, तो उसे अपनी मान्यताओं के अनुसार सावधानी बरतनी चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः आयुर्वेद के अनुसार नई मां को जरूर पीनी चाहिए ये 5 हर्बल चाय, ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने में मिलेगी मदद
निष्कर्ष
सूर्य ग्रहण को लेकर वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक दृष्टिकोण अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन दोनों ही मानते हैं कि इस दौरान आंखों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। ग्रहण के दौरान बाहर निकलने से कोई सीधा स्वास्थ्य खतरा नहीं होता, लेकिन सूर्य को बिना लेंस और कांच के देखना आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
Read Next
World Bipolar Day 2025: क्यों मनाया जाता है विश्व बाइपोलर दिवस, जानें इस साल की थीम और महत्व
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version