Lunar Eclipse 2023: नग्‍न आंखों से न देखें चंद्र ग्रहण, डैमेज हो सकती है 'रेटिना', पढ़ें एक्‍सपर्ट की राय

सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) की तरह ही चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) को नग्‍न आंखों (बिना ग्‍लास या दूरबीन) से देखना हानिकारक हो सकता है। यह आपकी आंखों की रेटिना और कॉर्निया को डैमेज कर सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Lunar Eclipse 2023: नग्‍न आंखों से न देखें चंद्र ग्रहण, डैमेज हो सकती है 'रेटिना', पढ़ें एक्‍सपर्ट की राय


नासा (National Aeronautics and Space Administration) के अनुसार, चंद्र या सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2023) एक प्राकृतिक घटना है। यह वैसे ही है जैसे सूर्योदय और सूर्यास्‍त होता है। जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है, तो इस घटना को चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2023) कहते हैं। जिस प्रकार से सूर्य ग्रहण को लेकर तमाम तरह के भ्रम हैं, उसी प्रकार से चंद्र ग्रहण को लेकर लोगों का मानना है कि, आंखों को बिना कवर किए ही Chandra Grahan को देखा जा सकता है। 

दरअसल, सूर्य की रोशनी तीव्र होती है जो आंखों को चुभती है, मगर चंद्रमा को किरण तीव्र नही होती है, जिसके कारण लोग नग्‍न आंखों से भी चंद्र ग्रहण को देखने में गुरेज नहीं करते हैं, जबकि यह बिल्‍कुल भी सही नहीं है।

chandra-grahan-2020 

मनोहर दास नेत्र चिकित्‍सालय, प्रयागराज की नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्‍टर स्‍वर्णिमा अग्रहरि का कहना है कि "न सिर्फ सूर्य ग्रहण बल्कि चंद्र ग्रहण को भी नग्‍न आंखों से नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से आंखों की रेटिना डैमेज हो सकती है साथ कॉर्निया पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।"  

चंद्रग्रहण को कैसे देखें? 

डॉक्‍टर स्‍वर्णिमा के मुताबिक, चंद्र ग्रहण को दूरबीन या टेलिस्‍कोप (Telescope) या खास चश्‍मे से ही देखना चाहिए। इससे आंखें किसी नुकसान से बच जाएंगी। आइए हम आपको चंद्रग्रहण देखने के बारे में विस्‍तार से बताते हैं।  

दूरबीन या टेलिस्कोप है सबसे बेहतर 

दरअसल, चंद्रग्रहण एक ऐसी प्राकृतिक घटना है, जिसे आप आंखों से देख सकते हैं, यह पूरी तरह से सुरक्षित है। मगर ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि चंद्रग्रहण सीधे आंखों से देखने के बजाए टेलिस्कोप से देखें। चंद्रग्रहण देखने के लिए आप दूरबीन या टेलिस्कोप का प्रयोग कर सकते हैं। इन चीजों को इस्तेमाल करते वक्त आपको किसी तरह के खास फिल्टर की जरूरत नहीं होती।

इसे भी पढ़ें: आंखों की रोशनी हमेशा रहेगी बरकरार अगर आदतों में लाएंगे ये 6 बदलाव

chandra-grahan-2020

Read Next

डेंगू ठीक होने के बाद प्लेटलेट्स बढ़ने में कितना समय लगता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer