Symptoms Of Solar Retinopathy And Prevention Tips In Hindi: आपने अपने घर के बुजुर्गों से यह कहते हुए सुना होगा कि सूर्य की तरफ टकटकी लगाकर नहीं देखना चाहिए। दरअसल, यह बिलकुल सही है कि सूर्य की तरफ देखने से उससे निकलने वाली हानिकारक यूवी किरणें आपकी आंखों की रोशनी को खराब कर सकती हैं। साथ ही, कुछ लोगों के लिए यह बड़ी समस्या का कारण बन सकती हैं। इस समस्या में आंखो से धुंधला दिखाई देना व दूर-पास की दृष्टि खराब होना शामिल है। इस समस्या को सोलर रेटिनोपैथी के नाम से जाना जाता है। इसमें आपकी आंखों की रेटिना पर बुरा असर पड़ सकता है, जिसकी वजह से आपको देखने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस लेख में बासु आई केयर सेंटर आयुर्वेदिक नेत्र विशेषज्ञ डॉ मनदीप सिंह बासु से जानते हैं कि सोलर रेटिनोपैथी (Solar Retinopathy) क्या होती है। साथ ही, सोलर रेटिनोपैथी के लक्षण और इससे बचाव के लिए क्या उपाय अपनाने चाहिए, आदि के बारे में भी जानेंगे।
सोलर रेटिनोपैथी क्या है?
जब व्यक्ति सीधे सूर्य या लेजर प्वाइंट जैसे चमकदार चीज को देखता है, तो इससे रेटिना को डैमेज हो सकता है। यह सोलर रेटिनोपैथी कहलाती है। रेटिना आपकी आंख में एक पतला टिश्यू होता है, जो रोशनी को महसूस करता है और आपके ब्रेन को संकेत भेजता है। जिससे आप देख पाते है। सोलर रेटिनोपैथी (what is solar retinopathy) कई तरह के लक्षण पैदा कर सकती है, जिसमें स्थायी रूप से विजन लॉस भी शामिल है।
सोलर रेटिनोपैथी के लक्षण क्या होते हैं?
सोलर रेटिनोपैथी के लक्षण (Symptoms of Solar Retinopathy) धीरे-धीरे प्रकट होते हैं। सूर्य को लंबे समय तक या बिना उचित सुरक्षा के देखने के बाद आपको यह लक्षण महसूस हो सकते हैं। आगे जानते हैं इनके बारे में
- छोटी अक्षरों को पढ़ने में परेशानी होना।
- सीधी रेखाएं या वस्तुएं टेढ़ी-मेढ़ी दिखाई दे सकती हैं।
- कुछ मामलों में रंगों को स्पष्ट रूप से पहचानने में मुश्किल हो सकती है।
- आंखें तेज रोशनी के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती हैं।
- सूर्य को देखने के बाद सिरदर्द या आंखों में असहजता महसूस हो सकती है।
- इसकी वजह से स्थायी रूप से विजन लॉस हो सकता है।
सोलर रेटिनोपैथी से बचाव के उपाय - Prevention Tips Of Solar Retinopathy in Hindi
- बिना सोलर प्रोटेशन लेंस के सूर्य को न देखें।
- सूर्य ग्रहण होने पर सूर्य को देखने की गलती न करें।
- सूर्य की हानिकारक किरणों से आंखों को बचाने के लिए कैप या टोपी पहनें।
- बच्चों को विशेष रूप से शिक्षित करें कि वे सूर्य को बिना सुरक्षा के न देखें।
इसे भी पढ़ें: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये 6 टिप्स, मिलेगा फायदा
Symptoms Of Solar Retinopathy And Prevention Tips In Hindi: सोलर रेटिनोपैथी एक गंभीर समस्या है, जो सूर्य की किरणों को लापरवाही से देखने के कारण होती है। सूर्य को देखने से पहले सही सावधानियां बरतना जरूरी है। यदि आंखों मं किसी तरह के असहजता महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।