What is Diabetic Retinopathy in Hindi: डायबिटीज आजकल की एक बेहद आम समस्या है। खराब लाइफस्टाइल, खान-पान और तनाव, डायबिटीज के मुख्य कारण माने जाते हैं। जब किसी व्यक्ति का ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, तो इस स्थिति को डायबिटीज कहा जाता है। डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, जो शरीर के कई अंगों को भी प्रभावित करती है। डायबिटीज की वजह से किडनी, हृदय और आंखें प्रभावित होती है। आपको बता दें कि डायबिटीज की वजह से आंखों की रोशनी तक जा सकती है। यह बीमारी डायबिटीज रेटिनोपैथी का कारण भी बन सकती है। जब डायबिटीज की वजह से रेटिना में रक्त वाहिकाओं की दीवारें कमजोर हो जाती हैं और रेटिना में ऊतक सूज जाते हैं, जो इस स्थिति को डायबिटिक रेटिनोपैथी के रूप में जाना जाता है। डायबिटिक रेटिनोपैथी में रेटिना से तरल पदार्थ निकलने लगता है। इस स्थित में रेटिना में सफेद धब्बे भी बन सकते हैं। इसलिए इसका समय पर इलाज करवाना बहुत जरूरी होता है।
आपको बता दें कि VRSI and RSSDI ने विश्व दृष्टि दिवस 2024 के अवसर पर मधुमेह संबंधी दृष्टि हानि को रोकने के उद्देश्य से डायबिटिक रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग के दिशा-निर्देश लान्च किए। इसी अवसर पर डायबिटिक रेटिनोपैथी के इलाज के बारे में जानकारी लेने के लिए हमने VRSI (Vitreo Retinal Society of India) के अध्यक्ष डॉ. आर. किम से बातचीत की-
डायबिटिक रेटिनोपैथी का इलाज कैसे किया जाता है?- Diabetic Retinopathy Treatment Options in Hindi
डॉ. किम के अनुसार डायबिटिक रेटिनोपैथी का इलाज स्थिति की गंभीरता, उम्र, लक्षण और सामान्य स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। इसके इलाज के विकल्प इस प्रकार हैं-
1. लेजर उपचार
डॉ. किम बताते हैं कि प्रोलिफेरेटिव और मैक्यूलोपैथी डायबिटिक रेटिनोपैथी के कुछ मामलों का इलाज करने के लिए लेजर का उपयोग किया जाता है। लेजर ट्रीटमेंट असामान्य रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ देता है। यह उपचार रेटिना से तरल पदार्थ को लीक करने वाली रक्त वाहिकाओं को सील कर देता है।
इसे भी पढ़ें- डायबिटिक रेटिनोपैथी के कारण आंखों में क्या समस्याएं हो सकती हैं? डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके
2. इंजेक्शन
डायबिटिक रेटिनोपैथी का इलाज इंजेक्शन के जरिए भी किया जा सकता है। एंटी-वीईजीएफ दवाइयां और कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, डायबिटिक रेटिनोपैथी की समस्या से राहत दिला सकते हैं। इंजेक्शन की मदद से रेटिना में तरल पदार्थ के निर्माण को कम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही, रेटिना स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।
3. विट्रोक्टोमी सर्जरी
डायबिटिक रेटिनोपैथी का इलाज विट्रोक्टोमी सर्जरी के माध्यम से भी किया जा सकता है। यह सर्जरी की एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें आंख के केंद्र में भरे हुए तरल पदार्थ को हटाया जाता है। अगर आंख में ज्यादा ऊतकों पर निशान है, तो इस प्रक्रिया को करवाने की सलाह दी जाती है। सर्जरी में आंख में छोटे चीरे का उपयोग किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- डायबिटीज रोगियों में आंखों की परेशानी का कारण है 'डायबिटिक रेटिनोपैथी', डॉक्टर से जानें कारण और इलाज
डायबिटीज रोगियों को अपनी आंखों का विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही, समय-समय पर आई चेकअप जरूर करवाना चाहिए। ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रण में रखने का प्रयास करना चाहिए।