Doctor Verified

डायबिटीज महिलाओं की सेक्स लाइफ को कैसे प्रभावित करता है? जानें डॉक्टर से

Does Diabetes Affect Women's Sex Life In Hindi: डायबिटीज पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की सेक्स लाइफ को भी प्रभावित करती है। ऐसा कैसे और क्यों होता है? जानने के लिए आगे पढ़ें-
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज महिलाओं की सेक्स लाइफ को कैसे प्रभावित करता है? जानें डॉक्टर से


Does Diabetes Affect Women's Sex Life In Hindi: डायबिटीज एक तरह की मेडिकल कंडीशन है, जिसमें ब्लड शुगर का स्तर प्रभावित होता है। ध्यान रखें कि अगर ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रण में न रहे, तो ऐसे में ओवर ऑल हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। जैसे डायबिटीज के कारण हार्ट डिजीज, हार्ट फेलियर, आंखों की रोशनी का कमजोर होना आदि समस्याएं होने लगती हैं। यहां तक कि यह भी माना जात है कि डायबिटीज के कारण पुरुषों की सेक्स लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि डायबिटीज की वजह से नर्व्स डैमेज हो सकती हैं, जिस वजह से ब्लड फ्लो प्रभावित होता है। ब्लड वेसल्स में भी बदलाव नोटिस किए जाते हैं। इस स्थिति में पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन, स्पर्म काउंट कम होना, स्पर्म मोटिलिटी पर असर पड़ना और यूरिन ट्रैक्ट इंफेक्शन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। यहां सवाल उठता है कि क्या पुरुषों की ही तरह डायबिटीज महिलाओं की सेक्स लाइफ को भी प्रभावित कर सकती है? आइए, जानते हैं इस बारे में नोएडा स्थित मदरहुड हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा रंजन का क्या कहना है।

डायबिटीज महिलाओं की सेक्स लाइफ को कैसे प्रभावित करता है?- How Diabetes Can Affect Sexual Function In Women In Hindi

जैसा कि हम यह जान गए हैं कि डायबिटीज हमारी ओवर ऑल हेल्थ को प्रभावित करता है। यह पुरुषों की सेक्स लाइफ पर भी नेगेटिव असर डालता है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या डायबिटीज महिलाओं की सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "डायबिटीज महिलाओं की सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। असल में, डायबिटीज की वजह से वजाइनल ड्राइनेस हो सकती है, यह यीस्ट इंफेक्शन का रिस्क बढ़ाता है और यह सेक्स लिबिडो को भी कम करता है। इस तरह देखा जाए, तो डायबिटी महिलाओं की सेक्स लाइफ पर भी इंपैक्ट छोड़ता है।" यहां यह जानना आवश्यक है कि आखिर डायबिटीज और महिलाओं की सेक्स लाइफ का आपस में क्या कनेक्शन है? यानी डायबिटीज किस तरह सेक्स लाइफ पर नेगेटिव असर छोड़ सकता है? डॉक्टर बताते हैं, "डायबिटीज के मरीजों में जब ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है, तो इसकी वजह से वजाइनल ड्राइनेस हो सकती है। योनि में सूखापन यूरिन इंफेक्शन का कारण बनता है, जिससे महिलाओं के लिए सेक्स गतिविधि काफी दर्दनाक हो जाती है।"

इसे भी पढ़ें: ये 5 तरह की स्वास्थ्य समस्याएं सेक्स लाइफ को कर सकती हैं खराब, जरूर दें ध्यान

डायबिटीज का महिला की सेक्स लाइफ पर असर

  • वजाइनल यीस्ट इंफेक्शनः जिन महिलाओं को डायबिटीज है, उन्हें वजाइनल यीस्ट इंफेक्शन होने का रिस्क अधिक रहता है। असल में, जब ब्लड शुगर का स्तर ज्यादा रहता है, तो ऐसे में अधिक मात्रा में यीस्ट ग्रो करने लगते हैं। इससे वजाइनल इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है। यही नहीं, डायबिटीज के मरीज की बॉडी यीस्ट इंफेक्शन जैसे संक्रमण से लड़ने में पूरी तरह सक्षम नहीं होती है। जाहिर है, वजाइनल यीस्ट इंफेक्शन में सेक्सुअल गतिविधि काफी ज्यादा असहज भरी हो सकती है।
  • यूरिन इंफेक्शनः डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में यूरिन इंफेक्शन का रिस्क भी अधिक रहता है। इसका एक मुख्य कारण यही है कि जब बॉडी में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है, तो इसकी वजह से यूटीआई  होने का खतरा बढ़ जाता है। यहां तक कि ऐसी महिलाओं का इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है, जो कि यूटीआई से रिकवरी में सक्षम तरीके से काम नहीं करता है। कई बार, यह ब्लैडर इंफेक्शन का कारण भी बन जाता है। यूटीआई की वजह से पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेशाब करने में जलन आदि समस्याएं हो सकती हैं। यह स्थिति सेक्स लाइफ को भी प्रभावित करती हैं।
  • डिप्रेशनः आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डिप्रेशन के मरीजों में स्वस्थ लोगों की तुलना में डिप्रेशन की शिकायत अधिक देखी जाती है। डिप्रेशन की वजह से सेक्स ड्राइव कम हो जाती है। यह स्थिति महिलाओं को यौन संबंध के प्रति उदासीन बनाती हैं। जाहिर है, इस तरह की कंडीशन महिलाओं की सेक्स लाइफ को प्रभावित करती है।
All Image Credit: Freepik

Read Next

प्रेग्नेंसी के दौरान मलद्वार से खून आना कितना सामान्य है? डॉक्टर से जानें राहत पाने के तरीके

Disclaimer